माहेश्वर तन्त्र
भगवान् शङ्कर द्वारा प्रतिपादित माहेश्वर
तन्त्रः ५१ पटलों एवं ३०६० श्लोकों में निबद्ध है । इसमें ६४ तन्त्रों का उल्लेख
है । यह तन्त्र सभी तन्त्रों में [ तत्त्वज्ञान को बतलाने वाला ] उत्तम तन्त्र
ग्रन्थ हैं । इसमें श्रीराधा-कृष्ण को सगुण व निर्गुण ब्रह्म बतलाते हुए उनकी
रहस्य लीला का वर्णन किया गया है ।
माहेश्वर तन्त्र
माहेश्वर तन्त्र में श्रीराधा-कृष्ण
की रहस्य लीला को बतलाते हुए अध्याय ११ श्लोक ३१ में कहा है-
स्वामिनी वासना राधा स्वयं
वृन्दावनेश्वरी ।
लवमात्रकालावच्छिन्नो विरहोऽभूदसात्मकः
॥ ३१ ॥
श्रीराधा श्रीकृष्ण की स्वामिनी और स्वयं
वृन्दावन की ईश्वरी हैं । इनको क्षणमात्र का भी वियोग असह्य है।
माहेश्वर तन्त्र श्रीशङ्करोक्त चौसठ
तन्त्रों में परमार्थ का प्रकाशक है और यह जीवमात्र के लिए परमोपयोगी है । यह तथ्य
स्वयं माहेश्वर तन्त्र के छब्बीसवें पटल में कहा गया है । क्योंकि समाधि की अवस्था
में यह तन्त्र ईश्वर के द्वारा प्रोक्त है, अतः यह माहेश्वर तन्त्र के नाम से प्रख्यात हुआ।
माहेश्वरतन्त्र
माहेश्वर तन्त्र में परमार्थ का
प्रतिपादन इस प्रकार बतलाया गया है - वस्तुतः वही ज्ञान विज्ञान है जिससे आत्मा का
साक्षात्कार हो जाए । वह स्फुट रूप से भासित होने लगे । वह आत्मा नित्य मोहरूप
अज्ञान से आवृत होती है। वस्तुतः तभी तक संसार का भाव साधक में होता है जब तक उसकी
आत्मा अज्ञान से आवृत रहती है और तभी तक मोह और भ्रम एवं तभी तक भय भी रहता है।
जभी तत्वज्ञान का उदय साधक में हो जाता है तभी न यह लोक होता है और न तो किसी
प्रकार की कल्पना ही उसमें होती है । साधक आत्मसाक्षात्कार होने पर अपने में ही
समाहित हो जाता है । उस समय वह साधक सुख के साक्षात् समुद्र में रहता है। क्योंकि
आत्मा ही साक्षात् अक्षर ब्रह्म है । वही एक शेष रहती है । वही शिव,
विष्णु और इन्द्र भी है । इस आत्मसाक्षात्कार की प्रक्रिया माहेश्वर
तन्त्र के चालिस से लेकर पैंतालिस तक के अध्यायों में विशेष रूप से उल्लिखित है ।
माहेश्वर तंत्र
माहेश्वरतन्त्र पटल 26
माहेश्वरतन्त्र पटल 27
माहेश्वरतन्त्र पटल 28
माहेश्वरतन्त्र पटल 29
माहेश्वरतन्त्र पटल 30
माहेश्वरतन्त्र पटल 31
माहेश्वरतन्त्र पटल 32
माहेश्वरतन्त्र पटल 33
माहेश्वरतन्त्र पटल 34
माहेश्वरतन्त्र पटल 35
माहेश्वरतन्त्र पटल 36
माहेश्वरतन्त्र पटल 37
माहेश्वरतन्त्र पटल 38
माहेश्वरतन्त्र पटल 39
माहेश्वरतन्त्र पटल 40
माहेश्वरतन्त्र पटल 41
माहेश्वरतन्त्र पटल 42
माहेश्वरतन्त्र पटल 43
माहेश्वरतन्त्र पटल 44
माहेश्वरतन्त्र पटल 45
माहेश्वरतन्त्र पटल 46
माहेश्वरतन्त्र पटल 47
माहेश्वरतन्त्र पटल 48
माहेश्वरतन्त्र पटल 49
माहेश्वरतन्त्र पटल 50
माहेश्वरतन्त्र पटल 51

Post a Comment