About us


About us (मेरे बारे में)

सभी धर्म प्रेमियों को मेरा शत-शत नमस्कार 
मै पं॰डी॰पी॰दुबे मेरा जन्म छत्तीसगढ़ी ब्राह्मण परिवार में हुआ । इसी कारण शुरू से ही धर्म के प्रति मेरा झुकाव रहा है । पर बचपन से ही मैं तंत्र-मंत्र मे गहरी रुचि रखता था। पढ़ाई खत्म होने उपरांत मैंने अलग-अलग फील्ड मे कार्य किया। मेरी सोच थी की परिवार से अलग फील्ड मे कार्य करूँ ,पर शायद मैं मानता हूँ की जन्म ,मृत्यु ,व्यवसाय आदि पहले से नियत होती है । इसी से मैं आज कर्मकांडी ब्राह्मण हो गया हूँ और यही मेरा व्यवसाय भी ।
बतौर कर्मकांडी मैंने महसूस किया की हमें धर्म ग्रंथो,वैदिक जानकारियों की बहुत अधिक जरूरत होती है । क्योंकि लोगों को लगता है की ब्राह्मण होने से धर्म की हमें सभी जानकारी है । इसी से हमारी ज़िम्मेदारी भी अधिक हो जाती है कि हम धर्म, धर्म संस्कृति व वैदिक परंपरा को अधिक से अधिक लोगो तक पहुंचाए ।
यही उद्देश्य से मैं यह कर्मकांड ब्लॉग शुरू कर रहा हूँ । अतः आपको मेरी इस ब्लॉगर साइट   https://ptvaishnavi.blogspot.com/ में आपको धर्म व धर्म से जुड़ी संसस्त जानकारी जैसे पूजन पद्धति,ज्योतिष,मुहूर्त,कर्मकाण्ड आदि की अधि-काधिक  देने का प्रयास करूंगा । आशा है आप मुझसे जुड़ेंगे और इस धर्म के पुनीत कार्य का प्रचार अधिक से अधिक करेंगे।
मेरा नाम- पं॰डी॰पी॰दुबे
पता-खम्हरिया,दुर्ग (छ॰ग॰)
धन्यवाद ॥ जय माँ भद्रकाली॥

About us

My heartfelt greetings to all the religious lovers,
I was born in Chhattisgarhi Brahmin family. That is why I have an inclination towards religion from the beginning. But since childhood, I was deeply interested in tantra-mantra. After finishing my studies, I worked in different fields. I thought that I should work in a different field than the family, but perhaps I believe that birth, death, occupation etc. are predetermined.This is why I have become a ritual Brahmin today and this is my business as well.
As ritualist, I realized that we need a lot of religious texts, Vedic information. Because people feel that we are all aware of religion by being a Brahmin. Due to this, our responsibility also becomes more that we should spread religion, religious culture and Vedic tradition to maximum people.
For this purpose, I am starting this ritual blog. Therefore, in this blogger site of mine https://ptvaishnavi.blogspot.com/ I will try to give you all the information related to religion and religion like worship method, astrology, Muhurta, ritual etc. Hope you will join me and will promote the sacred work of this religion more and more.
My name- Pt. D. P. Dubey
Address- Khamharia, Durg (Chhattisgarh)
Thank you

Jai Maa Bhadrakali

Post a Comment

0 Comments