recent

Slide show

[people][slideshow]

Ad Code

Responsive Advertisement

JSON Variables

Total Pageviews

Blog Archive

Search This Blog

Fashion

3/Fashion/grid-small

Text Widget

Bonjour & Welcome

Tags

Contact Form






Contact Form

Name

Email *

Message *

Followers

Ticker

6/recent/ticker-posts

Slider

5/random/slider

Labels Cloud

Translate

Lorem Ipsum is simply dummy text of the printing and typesetting industry. Lorem Ipsum has been the industry's.

Pages

कर्मकाण्ड

Popular Posts

अग्निपुराण अध्याय ८७

अग्निपुराण अध्याय ८७

अग्निपुराण अध्याय ८७ में निर्वाण – दीक्षा के अन्तर्गत शान्तिकला का शोधन की विधि का वर्णन है।

अग्निपुराण अध्याय ८७

अग्निपुराणम् सप्तशीतितमोऽध्यायः

Agni puran chapter 87

अग्निपुराण सतासीवाँ अध्याय

अग्नि पुराण अध्याय ८७   

अग्निपुराणम् अध्यायः ८७ शान्तिशोधनकथनम्

अथ सप्तशीतितमोऽध्यायः      

ईश्वर उवाच

सन्दध्यादधुना विद्यां शान्त्या सार्धं यथाविधि ।

शान्तौ तत्त्वद्वयं लीनं भावेश्वरसदाशिवौ ॥१॥

हकारश्च क्षकारश्च द्वौ वर्णौ परिकीर्तितौ ।

रुद्राः समाननामानो भुवनैः सह तद्यथा ॥२॥

प्रभवः समयः क्षुद्रो विमलः शिव इत्यपि ।

घनौ निरञ्जनाकारौ स्वशिवौ दीप्तिकारणौ ॥३॥

त्रिदशेश्वरनामा च त्रिदशः कालसज्ज्ञकः ।

सूक्ष्माम्बुजेश्वरश्चेति रुद्राः शान्तौ प्रतिष्ठिताः ॥४॥

व्योमव्यापिने व्योमव्याप्यरूपाय सर्वव्यापिने शिवाय अनन्ताय अनाथाय अनाश्रिताय ध्रुवाय शाश्वताय योगपीठसंस्थिताय नित्ययोगिने ध्यानाहारायेति द्वादशपादानि ।

भगवान् शंकर कहते हैंस्कन्द ! पूर्वोक्त मार्ग से विद्याकला का शान्तिकला के साथ विधिपूर्वक संधान करे। उसके लिये मन्त्र है - ॐ हां हूं हां।' शान्तिकला में दो तत्त्व लीन हैं। वे दोनों हैंईश्वर और सदाशिव । हकार और क्षकार- ये दो वर्ण कहे गये हैं। अब भुवनों के साथ उन्हींके समान नामवाले रुद्रों का परिचय दिया जा रहा है। उनकी नामावली इस प्रकार है- प्रभव, समय, क्षुद्र, विमल, शिव, घन, निरञ्जन, अङ्गार, सुशिरा, दीप्तकारण, त्रिदशेश्वर, कालदेव, सूक्ष्म और अम्बुजेश्वर (या भुजेश्वर ) ये चौदह रुद्र शान्तिकला में प्रतिष्ठित हैं। व्योमव्यापिने, व्योमरूपाय, सर्वव्यापिने, शिवाय, अनन्ताय, अनाथाय अनाश्रिताय, ध्रुवाय शाश्वताय, योगपीठसंस्थिताय, नित्ययोगिने, ध्यानाहराय -ये बारह पद हैं ॥ १-४ ॥

पुरुषः कवचौ मन्त्रौ वीजे विन्दूपकारकौ ।

अलम्बुषायसानाड्यौ वायू कृकरकर्मकौ ॥५॥

इन्द्रिये त्वक्करावस्या स्पर्शस्तु विषयो मतः ।

गुणौ स्पर्शनिनादौ द्वावेकः कारणमीश्वरः ॥६॥

तुर्य्यावस्थेति शान्तिस्थं सम्भाव्य भुवनादिकं ।

विदध्यात्ताडनं भेदं प्रवेशञ्च वियोजनं ॥७॥

आकृष्य ग्रहणं कुर्याच्छान्तेर्वदनसूत्रतः ।

आत्मन्यारोप्य सङ्गृह्य कलां कुण्डे निवेशयेत् ॥८॥

ईशं तवाधिकारेऽस्मिन्मुमुक्षुं दीक्षयाम्यहं ।

भव्यं त्वयानुकूलेन कुर्यात्विज्ञापनामिति ॥९॥

पुरुष और कवच ये दो मन्त्र हैं; बिन्दु और जकार- ये दो बीज हैं; अलम्बुषा और यशा- ये दो नाड़ियाँ हैं; कृकर और कूर्म ये दो प्राणवायु हैं; त्वचा और हाथ-ये दो इन्द्रियाँ हैं; शान्तिकला का विषय स्पर्श माना गया है; स्पर्श और शब्द-ये दो गुण हैं और एक ही कारण हैं - ईश्वर इसकी तुर्यावस्था है। इस प्रकार भुवन आदि समस्त तत्त्वों की शान्तिकला में स्थिति का चिन्तन करके पूर्ववत् ताड़न, छेदन, हृदय प्रवेश, चैतन्य का वियोजन, आकर्षण और ग्रहण करे। फिर शान्ति के मुखसूत्र से चैतन्य का आत्मा में आरोपण करके कला का ग्रहण कर उसे कुण्ड में स्थापित कर दे। तदनन्तर ईश से इस प्रकार प्रार्थना करे-'हे ईश! मैं इस मुमुक्षु को तुम्हारे अधिकार में दीक्षित कर रहा हूँ। तुम्हें इसके अनुकूल रहना चाहिये' ॥ ५-९ ॥

आवाहनादिकं पित्रोः शिष्यस्य ताडनादिकं ।

विधायादाय चैतन्यं विधिना.अत्मनि योजयेत् ॥१०॥

पूर्ववत्पितृसंयोगं भावयित्वोद्भवाख्यया ।

हृत्सम्पुटात्मबीजेन देवीगर्भे नियोजयेत् ॥११॥

देहोत्पत्तौ हृदा पञ्च शिरसा जन्महेतवे ।

शिखया वाधिकाराय भोगाय कवचाणुना ॥१२॥

लयाय शस्त्रमन्त्रेण श्रोतःशुद्धौ शिवेन च ।

तत्त्वशुद्धौ हृदा ह्येवं गर्भाधानादि पूर्ववत् ॥१३॥

वर्मणा पाशशैथिल्यं निष्कृत्यैवं शतं जपेत् ।

मलशक्तितिरोधने शस्त्रेणाहुतिपञ्चकं ॥१४॥

एवं पाशवियोगेऽपि ततः सप्तास्त्रजप्तया ।

छिन्द्यादस्त्रेण कर्तर्या पाशान्वीजवता यथा ॥१५॥

ओं हौं शान्तिकलापाशाय हः हूं फट् ।

फिर माता-पिता का आवाहन आदि और शिष्य का ताड़न आदि करके चैतन्य को लेकर विधिवत् आत्मा में योजित करे। तत्पश्चात् पूर्ववत् माता-पिता के संयोग की भावना करके उद्भवा नाड़ी द्वारा उस चैतन्य का हृदय – मन्त्र से सम्पुटित आत्मबीज के उच्चारणपूर्वक देवी के गर्भ में नियोजन करे । देहोत्पत्ति के लिये हृदय-मन्त्र से, जन्म के हेतु शिरोमन्त्र से, अधिकार-सिद्धि के लिये शिखा- मन्त्र से, भोग के निमित्त कवच मन्त्र से, लय के लिये शस्त्र-मन्त्र से, स्रोतः शुद्धि के लिये शिव- मन्त्र से तथा तत्त्वशोधन के लिये हृदय- मन्त्र से पाँच-पाँच आहुतियाँ दे इसी तरह पूर्ववत् गर्भाधान आदि संस्कार भी करे। कवच – मन्त्र से पाश की शिथिलता एवं निष्कृति के लिये सौ आहुतियाँ दे । मलशक्ति-तिरोधान के उद्देश्य से शस्त्र- मन्त्र द्वारा पाँच आहुतियों का हवन करे। इसी तरह पाश-वियोग के निमित्त भी पाँच आहुतियाँ देनी चाहिये। तदनन्तर अस्त्र-मन्त्र का सात बार जप करके बीजयुक्त अस्त्र-मन्त्ररूपी कटार से पाश का छेदन करे। उसके लिये मन्त्र इस प्रकार है- 'ॐ हौं शान्तिकलापाशाय नमः हः हूं फट् ॥१०- १५॥

विसृज्य वर्तुलीकृत्य पाशमन्त्रेण पूर्ववत् ।

घृतपूर्णे श्रुवे दत्वा कलास्त्रेणैव होमयेत् ॥१६॥

अस्त्रेण जुहुयात्पञ्च पाशाङ्कुशनिवृत्तये ।

प्रायश्चित्तनिषेधाय दद्यादष्टाहुतीरथ ॥१७॥

ओं हः अस्त्राय हूं फट् ।

हृदेश्वरं समावाह्य कृत्वा पूजनतर्पणे ।

विदधीत विधानेन तस्मै शुल्कसमर्पणं ॥१८॥

ओं हां ईश्वर बुद्ध्यहङ्कारौ शुल्कं गृहाण स्वाहा ।

निःशेषदग्धपाशस्य पशोरस्येश्वर त्वया ।

न स्थेयं बन्धकत्वेन शिवाज्ञां श्रावयेदिति ॥१९॥

इसके बाद पाश का विमर्दन तथा वर्तुलीकरण पूर्ववत् अस्त्र-मन्त्र से करके उसे घृत से भरे हुए स्रुवे में रख दे और कला सम्बन्धी अस्त्र-मन्त्र द्वारा उसका हवन करे। फिर पाशाङ्कुर की निवृत्ति के लिये अस्त्र-मन्त्र से पाँच आहुतियाँ दे और प्रायश्चित- निवारण के लिये आठ आहुतियों का हवन करे। मन्त्र इस प्रकार है - ॐ हः अस्त्राय हूं फट्।' फिर हृदय-मन्त्र से ईश्वर का आवाहन करके पूजन-तर्पण करने के पश्चात् उन्हें विधिपूर्वक शुल्क समर्पण करे। मन्त्र इस प्रकार है - ॐ हां ईश्वर बुद्धयहंकारी शुल्कं गृहाण स्वाहा।' इसके बाद ईश्वर को शिव की यह आज्ञा सुनावे - 'ईश्वर ! इस पशु के सारे पाश दग्ध हो गये हैं। अब तुम्हें इसके लिये बन्धनकारक होकर नहीं रहना चाहिये ' ॥ १६ - १९ ॥

विसृजेदीश्वरन्देवं रौद्रात्मानं नियोजयेत् ।

ईषच्चन्द्रमिवात्मानं विधिना आत्मनि योजयेत् ॥२०॥

सूत्रे संयोजयेदेनं शुद्धयोद्भवमुद्रया ।

दद्यात्मूलेन शिष्यस्य शिरस्यमृतबिन्दुकं ॥२१॥

विसृज्य पितरौ वह्नेः पूजितौ कुसुमादिभिः ।

दद्यात्पूर्णां विधानज्ञो निःशेषविधिपूरणीं ॥२२॥

अस्यामपि विधातव्यं पूर्ववत्ताडनादिकं ।

स्ववीजन्तु विशेषः स्याच्छुद्धिः शान्तेरपीडिता ॥२३॥

-यों कहकर ईश्वर देव का विसर्जन करे और रौद्रीशक्ति से आत्मा को नियोजित करे। जैसे ईश ने चन्द्रमा को अपने मस्तक पर आश्रय दे रखा है, उसी प्रकार शिष्य के जीवात्मा को गुरु अपने आत्मा में नियोजित करे। फिर शुद्धा उद्भव – मुद्रा के द्वारा इसकी सूत्र में संयोजना करे और मूल मन्त्र से शिष्य के मस्तक पर अमरबिन्दुस्वरूप उस चैतन्यसूत्र को रखे; तदनन्तर पुष्प आदि से पूजित अग्नि के पिता-माता का विसर्जन करके विधिज्ञ पुरुष समस्त विधि की पूर्ति करनेवाली पूर्णाहुति प्रदान करे। इसमें भी पूर्ववत् ताड़न आदि करना चाहिये। विशेषतः कला-सम्बन्धी अपने बीज का प्रयोग होना चाहिये। इस प्रकार शान्तिकला की शुद्धि बतायी गयी ।। २०- २३ ॥

इत्यादिमहापुराणे आग्नेये निर्वाणदीक्षायां शान्तिशोधनं नाम सप्तशीतितमोऽध्यायः ॥८७॥

इस प्रकार आदि आग्नेय महापुराण में 'निर्वाण-दीक्षा के अन्तर्गत शान्तिकला का शोधन' नामक सतासीवाँ अध्याय पूरा हुआ ॥ ८७ ॥

आगे जारी.......... अग्निपुराण अध्याय 88 

No comments:

vehicles

[cars][stack]

business

[business][grids]

health

[health][btop]