Slide show
Ad Code
JSON Variables
Total Pageviews
Blog Archive
-
▼
2021
(800)
-
▼
October
(35)
- दीपलक्ष्मी स्तव
- धन्वन्तरि अष्टोत्तर शतनाम स्तोत्र
- धन्वन्तरि
- धन्वन्तरि स्तोत्रम्
- अमृतसञ्जीवन धन्वन्तरिस्तोत्रम्
- मूर्तिस्तोत्र एवं द्वादशाक्षर स्तोत्र
- लक्ष्मी स्तोत्र
- लक्ष्मी कवच
- शिवस्तवराज स्तोत्र
- संसार पावन कवच
- श्रीकृष्ण स्तोत्र दुर्गा कृतम्
- श्रीकृष्णस्तोत्रम् सरस्वतीकृतं
- श्रीकृष्ण स्तोत्र धर्मकृत्
- महालक्ष्मी स्तोत्र
- श्रीकृष्णस्तोत्रम् ब्रह्मकृत
- श्रीकृष्णस्तोत्र शम्भुकृत
- नारायणकृत श्रीकृष्णस्तोत्रम्
- मारुति स्तोत्रम्
- मारुति स्तोत्र
- विश्वावसु गन्धर्वराज कवच स्तोत्र
- शूलिनी दुर्गा सुमुखीकरण स्तोत्र
- शूलिनी दुर्गा
- तन्त्रोक्त लक्ष्मी कवच
- लक्ष्मी कवच
- विष्णुकृत देवी स्तोत्र
- अपराजिता स्तोत्र
- भावनोपनिषत्
- दुर्गाभुवन वर्णन
- दुर्गम संकटनाशन स्तोत्र
- ब्रह्माण्डमोहनाख्यं दुर्गाकवचम्
- ब्रह्माण्डविजय दुर्गा कवचम्
- श्रीदुर्गामानस पूजा
- देव्यपराधक्षमापनस्तोत्रम्
- वेदोक्त रात्रिसूक्तम्
- तन्त्रोक्त रात्रिसूक्तम्
-
▼
October
(35)
Search This Blog
Fashion
Menu Footer Widget
Text Widget
Bonjour & Welcome
About Me
Labels
- Astrology
- D P karmakand डी पी कर्मकाण्ड
- Hymn collection
- Worship Method
- अष्टक
- उपनिषद
- कथायें
- कवच
- कीलक
- गणेश
- गायत्री
- गीतगोविन्द
- गीता
- चालीसा
- ज्योतिष
- ज्योतिषशास्त्र
- तंत्र
- दशकम
- दसमहाविद्या
- देवी
- नामस्तोत्र
- नीतिशास्त्र
- पञ्चकम
- पञ्जर
- पूजन विधि
- पूजन सामाग्री
- मनुस्मृति
- मन्त्रमहोदधि
- मुहूर्त
- रघुवंश
- रहस्यम्
- रामायण
- रुद्रयामल तंत्र
- लक्ष्मी
- वनस्पतिशास्त्र
- वास्तुशास्त्र
- विष्णु
- वेद-पुराण
- व्याकरण
- व्रत
- शाबर मंत्र
- शिव
- श्राद्ध-प्रकरण
- श्रीकृष्ण
- श्रीराधा
- श्रीराम
- सप्तशती
- साधना
- सूक्त
- सूत्रम्
- स्तवन
- स्तोत्र संग्रह
- स्तोत्र संग्रह
- हृदयस्तोत्र
Tags
Contact Form
Contact Form
Followers
Ticker
Slider
Labels Cloud
Translate
Pages
Popular Posts
-
मूल शांति पूजन विधि कहा गया है कि यदि भोजन बिगड़ गया तो शरीर बिगड़ गया और यदि संस्कार बिगड़ गया तो जीवन बिगड़ गया । प्राचीन काल से परंपरा रही कि...
-
रघुवंशम् द्वितीय सर्ग Raghuvansham dvitiya sarg महाकवि कालिदास जी की महाकाव्य रघुवंशम् प्रथम सर्ग में आपने पढ़ा कि-महाराज दिलीप व उनकी प...
-
रूद्र सूक्त Rudra suktam ' रुद्र ' शब्द की निरुक्ति के अनुसार भगवान् रुद्र दुःखनाशक , पापनाशक एवं ज्ञानदाता हैं। रुद्र सूक्त में भ...
Popular Posts
अगहन बृहस्पति व्रत व कथा
मार्तण्ड भैरव स्तोत्रम्
देव्यपराधक्षमापनस्तोत्रम्
देव्यपराधक्षमापनस्तोत्रम् आदि गुरु
शंकराचार्य द्वारा रचित सर्वश्रेष्ठ एवं कर्णप्रिय स्तुतियों में से एक है। देवी पूजन, जप, अनुष्ठान, स्तोत्र आदि में किसी प्रकार से हो रही त्रुटी,अपराध के लिए इस देव्यपराध
क्षमापन स्तोत्रम् का अंत में पाठ अवश्य
करें ।
अथ देव्यपराधक्षमापनस्तोत्रम्
न मन्त्रं नो यन्त्रं तदपि च न जाने
स्तुतिमहो
न चाह्वानं ध्यानं तदपि च न जाने
स्तुतिकथाः।
न जाने मुद्रास्ते तदपि च न जाने
विलपनं
परं जाने मातस्त्वदनुसरणं
क्लेशहरणम्॥१॥
माँ मैं न मन्त्र जानता हूँ ,
न यन्त्र ; अहो ! मुझे स्तुति का भी ज्ञान
नहीं है । न आवाहन का पता है , न ध्यान का । स्तोत्र और कथा
की भी जानकारी नहीं है । न तो तुम्हारी मुद्राएँ जानता हूँ और न मुझे व्याकुल होकर
विलाप करना हीं आता है ; परंतु एक बात जानता हूँ , केवल तुम्हारा अनुसरण - तुम्हारे पीछे चलना । जो कि सब क्लेशों को - समस्त
दु:ख - विपत्तियों को हर लेनेवाला है १॥
विधेरज्ञानेन द्रविणविरहेणालसतया
विधेयाशक्यत्वात्तव चरणयोर्या
च्युतिरभूत्।
तदेतत् क्षन्तव्यं जननि
सकलोद्धारिणि शिवे
कुपुत्रो जायेत क्वचिदपि कुमाता न
भवति॥२॥
सबका उद्धार करनेवाली कल्याणमयी
माता ! मैं पूजा की विधि नहीं जानता , मेरे
पास धन का भी अभाव है , मैं स्वभाव से भी आलसी हूँ तथा मुझ
से ठीक - ठीक पूजा का सम्पादन हो भी नहीं सकता ; इन सब
कारणों से तुम्हारे चरणों की सेवा में जो त्रुटी हो गयी है , उसे क्षमा करना ; क्योंकि कुपुत्र होना सम्भव है ,
किंतु कहीं भी कुमाता नहीं होती ॥२॥
पृथिव्यां पुत्रास्ते जननि बहवः
सन्ति सरलाः
परं तेषां मध्ये विरलतरलोऽहं तव
सुतः।
मदीयोऽयं त्यागः समुचितमिदं नो तव
शिवे
कुपुत्रो जायेत क्वचिदपि कुमाता न
भवति॥३॥
माँ ! इस पृथ्वी पर तुम्हारे सीधे -
सादे पुत्र तो बहुत - से हैं , किंतु
उन सब में मैं ही अत्यन्त चपल तुम्हारा बालक हूँ ; मेरे –
जैसा चंचल कोई विरला ही होगा । शिवे ! मेरा जो यह त्याग हुआ है ,
यह तुम्हारे लिये कदापि उचित नहीं है ; क्योंकि
संसार में कुपुत्र होना सम्भव है , किंतु कहीं भी कुमाता
नहीं होती ॥ ३॥
जगन्मातर्मातस्तव चरणसेवा न रचिता
न वा दत्तं देवि द्रविणमपि भूयस्तव
मया।
तथापि त्वं स्नेहं मयि निरुपमं
यत्प्रकुरुषे
कुपुत्रो जायेत क्वचिदपि कुमाता न
भवति॥४॥
जगदम्ब ! मात: ! मैंने तुम्हारे
चरणों की सेवा कभी नहीं की , देवि
! तुम्हें अधिक धन भी समर्पित नहीं किया ; तथापि मुझ - जैसे
अधम पर जो तुम अनुपम स्नेह करती हो , इसका कारण यही है कि
संसार में कुपुत्र पैदा हो सकता ह ै, किंतु कहीं भी कुमाता
नहीं होती ॥४॥
परित्यक्ता देवा विविधविधसेवाकुलतया
मया पञ्चाशीतेरधिकमपनीते तु वयसि।
इदानीं चेन्मातस्तव यदि कृपा नापि
भविता
निरालम्बो लम्बोदरजननि कं यामि
शरणम्॥५॥
गणेशजी को जन्म देनेवाली माता
पार्वती ! [ अन्य देवताओंकी आराधना करते समय ] मुझे नाना प्रकार की सेवाओं में
व्यग्र रहना पड़ता था , इसलिये पचासी
वर्ष से अधिक अवस्था बीत जाने पर मैंने देवताओं को छोड़ दिया है, अब उनकी सेवा - पूजा मुझ से नहीं हो पाती ; अतएव
उनसे कुछ भी सहायता मिलने की आशा नहीं है । इस समय यदि तुम्हारी कृपा नहीं होगी तो
मैं अवलम्ब रहित होकर किसकी शरण में जाऊँगा ॥५॥
श्वापाको जल्पाको भवति
मधुपाकोपमगिरा
निरातङ्को रङ्को विहरति चिरं
कोटिकनकैः।
तवापर्णे कर्णे विशति मनुवर्णे
फलमिदं
जनः को जानीते जननि जपनीयं
जपविधौ॥६॥
माता अपर्णा ! तुम्हारे मन्त्र का
एक अक्षर भी कान में पड़ - जाय तो उसका फल यह होता है कि मूर्ख चाण्डाल भी मधुपाक
के समान मधुर वाणी का उच्चारण करने वाला उत्तम वक्ता हो जाता है ,
दीन मनुष्य भी करोड़ों स्वर्ण - मुद्राओं से सम्पन्न हो चिरकाल तक
निर्भय विहार करता रहता है । जब मन्त्र के एक अक्षर के श्रवण का ऐसा फल है तो जो
लोग विधिपूर्वक जप में लगे रहते हैं , उनके जप से प्राप्त
होने वाला उत्तम फल कैसा होगा ? इसको कौन मनुष्य जान सकता है
॥६॥
चिताभस्मालेपो गरलमशनं दिक्पटधरो
जटाधारी कण्ठे भुजगपतिहारी पशुपतिः।
कपाली भूतेशो भजति जगदीशैकपदवीं
भवानि
त्वत्पाणिग्रहणपरिपाटीफलमिदम्॥७॥
भवानी ! जो अपने अंगों में चिता की
राख - भभूत लपेटे रहते हैं , जिनका
विष ही भोजन है , जो दिगम्बरधारी (नग्न रहनेवाले) हैं ,
मस्तक पर जटा और कण्ठ में नागराज वासुकि को हार के रूप में धारण
करते हैं तथा जिनके हाथ में कपाल (भिक्षापात्र ) शोभा पाता है , ऐसे भूतनाथ पशुपति भी जो एकमात्र ‘जगदीश’ की पदवी धारण करते हैं , इसका कारण है ? यह महत्त्व उन्हें कैसे मिला : यह केवल तुम्हारे पाणिग्रहण की परिपाटी का
फल है ; तुम्हारे साथ विवाह होने से उनका महत्त्व बढ़ गया
॥७॥
न मोक्षस्याकाङ्क्षा भवविभववाञ्छापि
च न मे
न विज्ञानापेक्षा शशिमुखि
सुखेच्छापि न पुनः।
अतस्त्वां संयाचे जननि जननं यातु मम
वै
मृडानी रुद्राणी शिव शिव भवानीति
जपतः॥८॥
मुख में चन्द्रमा की शोभा धारण
करनेवाली माँ ! मुझे मोक्ष की इच्छा नहीं है ,
संसार के वैभव की भी अभिलाषा नहीं है ; न
विज्ञान की अपेक्षा है , न सुख की आकांक्षा ; अत: तुमसे मेरी यही याचना है कि मेरा जन्म ‘मृडानी ,
रुद्राणी , शिव , शिव ,
भवानी ’ – इन नामों का जप करते हुए बीते ॥८॥
नाराधितासि विधिना विविधोपचारैः
किं रुक्षचिन्तनपरैर्न कृतं वचोभिः।
श्यामे त्वमेव यदि किञ्चन मय्यनाथे
धत्से कृपामुचितमम्ब परं तवैव॥९॥
माँ श्यामा ! नाना प्रकार की पूजन -
सामग्रियों से कभी विधि पूर्वक तुम्हारी आराधना मुझ से न हो सकी । सदा कठोर भाव का
चिन्तन करने वाली मेरी वाणी ने कौन - सा अपराध नहीं किया है। फिर भी तुम स्वयं ही
प्रयत्न करके मुझ अनाथ पर जो किंचित् कृपा दृष्टि रखती हो ,
माँ ! यह तुम्हारे ही योग्य है । तुम्हारी - जैसी दयामयी माता ही
मेरे - जैसे कुपुत्र को भी आश्रय दे सकती है ॥९॥
आपत्सु मग्नः स्मरणं त्वदीयं
करोमि दुर्गे करुणार्णवेशि।
नैतच्छठत्वं मम भावयेथाः
क्षुधातृषार्ता जननीं स्मरन्ति॥१०॥
माता दुर्गे ! करुणा सिन्धु
महेश्वरी ! मैं विपत्तियों में फँसकर आज जो तुम्हारा स्मरण करता हूँ [ पहले कभी
नहीं करता रहा ] इसे मेरी शठता न मान लेना ; क्योंकि भूख - प्यास से पीड़ीत बालक माता का ही स्मरण करते हैं ॥१०॥
जगदम्ब विचित्रमत्र किं
परिपूर्णा करुणास्ति चेन्मयि।
अपराधपरम्परापरं
न हि माता समुपेक्षते सुतम्॥११॥
जगदम्ब ! मुझ पर जो तुम्हारी पूर्ण
कृपा बनी हुई है , इसमें आश्चर्य की
कौन - सी बात है , पुत्र अपराध - पर - अपराध क्यों नहीं करता
जाता हो , फिर भी माता उसकी अपेक्षा नहीं करती ॥११॥
मत्समः पातकी नास्ति पापघ्नी
त्वत्समा न हि।
एवं ज्ञात्वा महादेवि यथायोग्यं तथा
कुरु॥१२॥
महादेवि ! मेरे समान कोई पातकी नहीं
है और तुम्हारे समान दूसरी कोई पापहारिणी नहीं है ;
ऐसा जानकर जो उचित जान पड़े , वह करो ॥१२॥
इति श्रीशङ्कराचार्यविरचितं देव्यपराधक्षमापनस्तोत्रं सम्पूर्णम्।
Related posts
vehicles
business
health
Featured Posts
Labels
- Astrology (7)
- D P karmakand डी पी कर्मकाण्ड (10)
- Hymn collection (38)
- Worship Method (32)
- अष्टक (54)
- उपनिषद (30)
- कथायें (127)
- कवच (61)
- कीलक (1)
- गणेश (25)
- गायत्री (1)
- गीतगोविन्द (27)
- गीता (34)
- चालीसा (7)
- ज्योतिष (32)
- ज्योतिषशास्त्र (86)
- तंत्र (182)
- दशकम (3)
- दसमहाविद्या (51)
- देवी (190)
- नामस्तोत्र (55)
- नीतिशास्त्र (21)
- पञ्चकम (10)
- पञ्जर (7)
- पूजन विधि (80)
- पूजन सामाग्री (12)
- मनुस्मृति (17)
- मन्त्रमहोदधि (26)
- मुहूर्त (6)
- रघुवंश (11)
- रहस्यम् (120)
- रामायण (48)
- रुद्रयामल तंत्र (117)
- लक्ष्मी (10)
- वनस्पतिशास्त्र (19)
- वास्तुशास्त्र (24)
- विष्णु (41)
- वेद-पुराण (691)
- व्याकरण (6)
- व्रत (23)
- शाबर मंत्र (1)
- शिव (54)
- श्राद्ध-प्रकरण (14)
- श्रीकृष्ण (22)
- श्रीराधा (2)
- श्रीराम (71)
- सप्तशती (22)
- साधना (10)
- सूक्त (30)
- सूत्रम् (4)
- स्तवन (109)
- स्तोत्र संग्रह (711)
- स्तोत्र संग्रह (6)
- हृदयस्तोत्र (10)
No comments: