recent

Slide show

[people][slideshow]

Ad Code

Responsive Advertisement

JSON Variables

Total Pageviews

Blog Archive

Search This Blog

Fashion

3/Fashion/grid-small

Text Widget

Bonjour & Welcome

Tags

Contact Form






Contact Form

Name

Email *

Message *

Followers

Ticker

6/recent/ticker-posts

Slider

5/random/slider

Labels Cloud

Translate

Lorem Ipsum is simply dummy text of the printing and typesetting industry. Lorem Ipsum has been the industry's.

Pages

कर्मकाण्ड

Popular Posts

नन्दकुमाराष्टकम्

नन्दकुमाराष्टकम्

नन्दजी के प्रिय पुत्र अर्थात् कुमार जो कि प्रियजनों के शोकहारी, अशरणों की शरण और मोक्ष देनेवाले हैं, उन सब सुखों के सारभूत, परब्रह्मस्वरूप, नन्दनन्दन श्रीकृष्ण को प्रसन्न करने वाला यह श्रीमहाप्रभुवल्लभाचार्य विरचित श्रीनन्दकुमाराष्टकम् स्तोत्र का नित्य पाठ करने से सभी शोक व कष्ट मिट जाता है ।

श्रीनन्दकुमाराष्टकम्

श्रीनन्दकुमाराष्टकम्

सुन्दरगोपालं उरवनमालं नयनविशालं दुःखहरं

वृन्दावनचन्द्रमानन्दकन्दं परमानन्दं धरणिधरम् ।

वल्लभघनश्यामं पूर्णकामं अत्यभिरामं प्रीतिकरं

भज नन्दकुमारं सर्वसुखसारं तत्त्वविचारं ब्रह्मपरम् ॥ १॥

जिनके हृदय में वनमाला है, नेत्र बड़े-बड़े हैं, जो शोकहारी, वृन्दावन के चन्द्रमा, परमानन्दमय और पृथ्वी को धारण करनेवाले हैं, जो सबके प्रिय, मेघ के समान श्यामल, पूर्णकाम, अत्यन्त सुन्दर और प्रेम करनेवाले हैं; उन समस्त सुखों के सारभूत, परब्रह्मस्वरूप, नन्दनन्दन मनमोहन, गोपालश्रीकृष्ण को तत्त्वरूप जानकर भजो ॥१॥

सुन्दरवारिजवदनं निर्जितमदनं आनन्दसदनं मुकुटधरं

गुञ्जाकृतिहारं विपिनविहारं परमोदारं चीरहरम् ।

वल्लभपटपीतं कृतउपवीतं करनवनीतं विबुधवरं

भज नन्दकुमारं सर्वसुखसारं तत्त्वविचारं ब्रह्मपरम् ॥ २॥

जिनका सुन्दर कमल के समान मुख है, जो अपनी कान्ति से कामदेव को भी जीत चुके हैं, जो आनन्द के आगार, मुकुटधारी, गुञ्जा की माला पहननेवाले, वृन्दावन विहारी परम उदार और गोपियों के चीर हरण करनेवाले हैं, जिनको पीताम्बर प्रिय है, जो सुन्दर यज्ञोपवीत धारण किये हुए और हाथ में माखन लिये हुए हैं, उन समस्त सुखों के सारभूत, परब्रह्मस्वरूप, देवेश्वर नन्दनन्दन, श्रीकृष्ण को तत्त्वरूप जानकर भजो ॥२॥

शोभितमुखधुलं यमुनाकूलं निपटअतूलं सुखदतरं

मुखमण्डितरेणुं चारितधेनुं वादितवेणुं मधुरसुरम् ।

वल्लभमतिविमलं शुभपदकमलं नखरुचि अमलं तिमिरहरं

भज नन्दकुमारं सर्वसुखसारं तत्त्वविचारं ब्रह्मपरम् ॥ ३॥

जो यमुना तट पर मुँह में धूल लपेटे शोभा पा रहे हैं, जिनकी कहीं तुलना नहीं है, जो परम सुखद हैं, जो धूलिधूसरितमुख हो, धेनु चराते और मधुर स्वर से वेणु बजाते हैं, जो सबके प्रिय तथा अत्यन्त विमल हैं, जिनके चरणकमल सुन्दर हैं, नखों की कान्ति निर्मल है, जो अज्ञानान्धकार को दूर करते हैं, उन समस्त सुखों के सारभूत, परब्रह्मस्वरूप, नन्दनन्दन श्रीकृष्ण को तत्त्वरूप जानकर भजो ॥ ३ ॥

शिरमुकुटसुदेशं कुञ्चितकेशं नटवरवेशं कामवरं

मायाकृतमनुजं हलधरअनुजं प्रतिहतदनुजं भारहरम् ।

वल्लभव्रजपालं सुभगसुचालं हितमनुकालं भाववरं

भज नन्दकुमारं सर्वसुखसारं तत्त्वविचारं ब्रह्मपरम् ॥ ४॥

जिनके सुन्दर मस्तक पर मुकुट है, बाल घुंघराले हैं, नटवर वेष है, जो काम से भी अधिक सुन्दर हैं, माया से मनुष्य-अवतार धारण करते हैं, बलरामजी के छोटे भाई हैं, दानवों को मारकर पृथ्वी का भार हरण करते हैं; जो व्रज के रक्षक, प्रियतम, सुन्दर गतिशील, प्रतिक्षण हित चाहनेवाले और उत्तम भाववाले हैं; उन सब सुखों के सारभूत परब्रह्मस्वरूप, नन्दनन्दन श्रीकृष्ण को तत्त्वरूप जानकर भजो ॥ ४॥

इन्दीवरभासं प्रकटसुरासं कुसुमविकासं वंशिधरं

हृत्मन्मथमानं रूपनिधानं कृतकलगानं चित्तहरम् ।

वल्लभमृदुहासं कुञ्जनिवासं विविधविलासं केलिकरं

भज नन्दकुमारं सर्वसुखसारं तत्त्वविचारं ब्रह्मपरम् ॥ ५॥

जिनकी नीलकमल के समान कान्ति है, जिन्होंने पवित्र रास-रस को प्रकट किया है, जो कुसुमों के समान विकसित रहते हैं, वंशी धारण करते हैं, जिन्होंने कन्दर्प के दर्प को चूर कर दिया है, जो रूप की राशि हैं, मधुर गायन के द्वारा मन मोह लेते हैं, जिनका मधुर हास प्रिय लगता है, जो निकुञ्जों में रहकर नाना प्रकार की लीलाएँ किया करते हैं, उन सब सुखों के सारभूत, परब्रह्मस्वरूप, नन्दनन्दन श्रीकृष्ण को तत्त्वरूप जानकर भजो॥ ५॥

अतिपरमप्रवीणं पालितदीनं भक्ताधीनं कर्मकरं

मोहनमतिधीरं फणिबलवीरं हतपरवीरं तरलतरम् ।

वल्लभव्रजरमणं वारिजवदनं हलधरशमनं शैलधरं

भज नन्दकुमारं सर्वसुखसारं तत्त्वविचारं ब्रह्मपरम् ॥ ६॥

जो परम प्रवीण हैं, दीनों के पालक और भक्तों के अधीन कर्म करनेवाले, जो अत्यन्त धीर मनमोहन, शेष के अवतार बलभद्ररूप, शत्रुवीरों के नाशक, अतिशय चपल, प्रेममय व्रज में रमनेवाले, कमल-वदन गोवर्धनधारी और हलधरजी को शान्त करनेवाले हैं; उन सब सुखों के सारभूत, परब्रह्मस्वरूप, नन्दनन्दन श्रीकृष्ण को तत्त्वरूप जानकर भजो ॥ ६॥

जलधरद्युतिअङ्गं ललितत्रिभङ्गं बहुकृतरङ्गं रसिकवरं

गोकुलपरिवारं मदनाकारं कुञ्जविहारं गूढतरम् ।

वल्लभव्रजचन्द्रं सुभगसुछन्दं कृतआनन्दं भ्रान्तिहरं

भज नन्दकुमारं सर्वसुखसारं तत्त्वविचारं ब्रह्मपरम् ॥ ७॥

जिनके अङ्ग की कान्ति मेघ के सदृश श्याम है, उसमें ललित त्रिभंग शोभा पाता है, जो नाना रङ्गों में रहते हैं, परम रसिक हैं, गोकुल ही जिनका परिवार है, मदन के समान सुन्दर आकृति है, जो कुञ्ज विहार करते हैं, सर्वत्र अत्यन्त गूढभाव से छिपे हैं, जो प्यारे व्रजचन्द्र, बड़भागी और दिव्य लीलामय हैं, सदा आनन्द करनेवाले और भ्रान्ति को भगानेवाले हैं, उन सब सुखों के सारभूत, परब्रह्मस्वरूप, नन्दनन्दन श्रीकृष्ण को तत्त्वरूप जानकर भजो ॥७॥

वन्दितयुगचरणं पावनकरणं जगदुद्धरणं विमलधरं

कालियशिरगमनं कृतफणिनमनं घातितयमनं मृदुलतरम् ।

वल्लभदुःखहरणं निर्मलचरणं अशरणशरणं मुक्तिकरं

भज नन्दकुमारं सर्वसुखसारं तत्त्वविचारं ब्रह्मपरम् ॥ ८॥

जिनके दोनों चरण (भक्तों द्वारा) वन्दित हैं, जो सबको पवित्र करते हैं और जगत्का उद्धार करनेवाले हैं, निर्मल भक्तों को हृदय में धारण करनेवाले तथा कालियनाग के मस्तक पर नृत्य करनेवाले हैं, जिनकी शेषनाग भी स्तुति करते हैं, जो कालयवन के घातक और अति कोमल हैं, जो अपने प्रियजनों के शोकहारी, निर्मल चरणोंवाले, अशरणों की शरण और मोक्ष देनेवाले हैं, उन सब सुखों के सारभूत, परब्रह्मस्वरूप, नन्दनन्दन श्रीकृष्ण का तत्त्वरूप से भजन करो ॥ ८॥

॥ इति श्रीमहाप्रभुवल्लभाचार्यविरचितं श्रीनन्दकुमाराष्टकं सम्पूर्णम् ॥

No comments:

vehicles

[cars][stack]

business

[business][grids]

health

[health][btop]