recent

Slide show

[people][slideshow]

Ad Code

Responsive Advertisement

JSON Variables

Total Pageviews

Blog Archive

Search This Blog

Fashion

3/Fashion/grid-small

Text Widget

Bonjour & Welcome

Tags

Contact Form






Contact Form

Name

Email *

Message *

Followers

Ticker

6/recent/ticker-posts

Slider

5/random/slider

Labels Cloud

Translate

Lorem Ipsum is simply dummy text of the printing and typesetting industry. Lorem Ipsum has been the industry's.

Pages

कर्मकाण्ड

Popular Posts

दुर्गा सप्तशती शापोद्धारोत्कीलन

दुर्गा सप्तशती शापोद्धारोत्कीलन

श्रीदुर्गा तंत्र यह दुर्गा का सारसर्वस्व है । इस तन्त्र में देवीरहस्य कहा गया है, इसे मन्त्रमहार्णव(देवी खण्ड) से लिया गया है। श्रीदुर्गा तंत्र इस भाग ८ में दुर्गा सप्तशती के शापोद्धार तथा उत्कीलन और सप्तशती सिद्ध सम्पुटमन्त्रों का कामना अनुसार निर्णय का वर्णन है।

दुर्गा सप्तशती शापोद्धारोत्कीलन

अथ सप्तशत्याः शापोद्धारोत्कीलने कात्यायनीतन्त्रे :

दुर्गा सप्तशती के शापोद्धार तथा उत्कीलन के सम्बन्ध में कात्यायनी तन्त्र में इस प्रकार लिखा है :

अथ शापोद्धारः

त्रयोदशाध्यायं पठित्वा प्रथमं पठेत्‌ ततो द्वादशद्वितीया तत्‌ एकादशतृतीयौ चतुर्थदशमी

पञ्चमनवमौ षडष्टमौ सप्तमं द्विवारमिति पाठेन शापोद्धारः ॥ ४९ ॥

तेरहवें अध्याय को पढ़ने के बाद प्रथम अध्याय पढे । इसके बाद बारहवाँ तथा दूसरा अध्याय पढ़ना चाहिये।   तदनन्तर ग्यारहवाँ तथा तीसरा अध्याय, चतुर्थ तथा दशम अध्याय, पञ्चम तथा नवम अध्याय, षष्ठ तथा अष्टम अध्याय पढ़ना चाहिये । सातवें अध्याय को दो बार पढ़ने से शापोद्धार होता है ।  

अन्यच्च : ह्रीं क्लीं श्रीं क्रां क्रीं चण्डिकादेव्यै शापानुग्रहं कुरु कुरु स्वाहा ॥

इति पाठादौ सप्तवारं जपेदिति शापोद्धार: ॥ ५० ॥

और ह्रीं क्लीं श्रीं क्रां क्रीं चण्डिकादेव्यै शापानुग्रहं कुरु कुरु स्वाहाइसे पाठ के पहले सात बार जपे । यह शापोद्धार है ।

अथोत्कीलनम्‌ ।  

इत्थं रुपेण कीलेन महादेवेन कीलितमिति सप्तशतीस्तोत्रे शिवशापतदुद्धार: प्रथमं मध्यमचरित्रं पठित्वा ततः प्रथमतृतीयौ पठेदित्युत्कीलनमिति क्वचित्‌ दृश्यते ॥ ५१ ॥

अथ उत्कीलन : इस प्रकार से महादेवजी के द्वारा कीलित किये गये सप्तशती स्तोत्र में शिवशाप से उद्धार: पहले मध्यम चरित्र को पढ़कर पहले तथा तृतीय अध्याय को पढ़े यह उत्कीलन है, ऐसा कहीं पर देखा जाता है।

अन्यच्च : कीलक मध्यमादौ च पञ्चात्कवचमेव च ।

प्रथमं चरितं जप्त्वा ततश्चरितमुत्तमम्‌ ॥ ५२ ॥

ततः परं चार्गलां च कीलकं च ततः परम्‌ ।

एवमुत्कीलनं प्रोक्तं पुरातनमहर्षिभि: ॥ ५३ ॥

अन्य कीलक : पहले मध्य तथा बाद में कवच पढ़ना चाहिये । प्रथम चरित्र का जप करके तब अन्तिम चरित का जप करना चाहिये । इसके बाद अर्गला, और कीलक पढ़ना चाहिये । पुराने महर्षियों ने इस प्रकार उत्कीलन कहा है ।  

अन्यच्च: ॐ श्रीं क्लीं ह्रीं सप्तशतीचण्डिके उत्कीलनं कुरु स्वाहा ।

पाठादौ एकविंशतिजपे तदोत्कीलनम्‌ ॥ ५४ ॥

और भी : श्रीं क्लीं ह्रीं सप्तशतीचण्डिके उत्कीलनं कुरु स्वाहा। इसे पाठ के आदि में इक्कीस बार जप करने पर उत्कीलन होता है ।

अथ जाग्रत्करणम्‌ : ॐ रं सं मूल रं क्षं इति सप्तवारजपेन जाग्रद्विद्या भवति । इति ।   

अथ जग्रात्करणम्‌ : ॐ रं सं मूलं रं क्षंइसे सात बार जपने से विद्या जागृत होती है ।

दुर्गा सप्तशती शापोद्धारोत्कीलन

सप्तशती स्तोत्रान्तरगमन्त्राणां कामनापरत्वेन सम्पुटनिर्णयः ।

सप्तशती स्तोत्रान्तर्गत मन्त्रों के लिए कामनापरत्व से सम्पुटनिर्णय ।

रात्रिसूक्त जपेदादौ मध्ये सप्तशतीस्तवम्‌ ।

अन्ते च देवीसूक्तानि रहस्यं तदनन्तरम्‌ ॥ ५५॥

प्रारम्भ में रात्रिसूक्त का जप करना चाहिये, मध्य में सप्तशती स्तव का, अन्त में देवीसूक्त का और तदनन्तर रहस्य का पाठ करना चाहिये ।

चरितेचरिते राजञ्जपेन्मन्त्रं नवाक्षरम्‌ ।

शतमादौ शतं चान्ते विधानेन तु सुब्रत ॥ ५६ ॥

हे सुब्रत, विधान से प्रत्येक चरित के पाठ में नवाक्षर मन्त्र का सौ बार आदि में तथा सौ बार अन्त में जप करना चाहिये ।

अन्यच्च : जपेन्नवाक्षरं मन्त्रमथवाष्टोत्तरं शतम्‌ ।

शतमादौ शतं चान्ते सप्तशतीं जपेत्‌ ॥ ५७॥

अन्यच्च : महामायामनोरादौ चरितस्यादितोपि वा ।

प्रत्यध्यायसमारम्भे तत्समाप्तौ जपेत्तथा ॥ ५८ ॥

प्रतिश्लोकस्यादितो यद्वा तदन्ते वा पठेन्नरः ।

नवार्णमनुना सार्ध॑ सम्पुटोयमुदाहृतः ।

सकामः सम्पुटो जाप्यो निष्कामः सम्पु्टं विना ॥ ५९ ॥

और भी :  एक सौ आठ बार नवाक्षर मन्त्र का पाठ करना चाहिये अथवा सौ आदि में तथा सौ अन्त में फिर सप्तशती का पाठ करना चाहिये ।  

और भी : महामाया मन्त्र के प्रारम्भ में अथवा चरित के आदि में प्रत्येक अध्याय के आरम्भ में तथा उसकी समाप्ति में जप करे । प्रत्येक श्लोक के आदि या अन्त में मनुष्य पाठ करे । नवार्ण मन्त्र के साथ यह सम्पुट कहा गया है । सकाम प्रयोग में सम्पुट से और निष्काम प्रयोग में बिना सम्पुट के जप करना चाहिये ।

कात्यायनीतन्त्रे प्रतिश्लोकमाद्यन्तयो: प्रणवेन जपेन्मंत्रसिद्धि: ॥ ६० ॥

कात्यायनी तन्त्र में कहा गया है कि प्रत्येक श्लोक के आदि तथा अन्त में प्रणव लगाकर जप करने से मन्त्र की सिद्धि होती है ।  

अन्यच्च : सप्तव्याहृतिपूर्वकं श्लोकं कृत्वा महास्तोत्रं जपेन्मन्त्रसिद्धिः ॥ ६१ ॥

और भी : सप्त व्याहृतिपूर्वक श्लोक करके महास्तोत्र का जप करने से मन्त्र की सिद्धि होती है ।  

अन्यच्च : सव्याहृतिकां गायत्रीमादावन्ते वा कृत्वा श्लोकं जपेत्‌ तदा महाफलम्‌ ॥ ६२ ॥

और भी : व्याहृति पूर्वक आदि और अन्त में गायत्री का जप करके श्लोक जपने से महाफल होता है।

अन्यच्च : प्रतिश्लोक व्याहृतित्रययुतां गायत्रीं जपेत्‌ तदा महाफलम्‌ ॥ ६३ ॥

और भी : मनुष्य प्रतिश्लोक तीन व्याहृतियों से युक्त गायत्री को आदि और अन्त में करके श्लोक जपे तो महाफल होता है।

अन्यच्च : प्रतिश्लोकमादादन्ते जातवेदसे सुनवास सोममरातीयतो निदहाति वेद: ।

स नः पर्षदतिदुर्गाणि विश्वानावेव सिन्धुं दुरितात्यग्नि:इति ऋचं जपेत्‌ ।

सर्वकामसिद्धि: ॥ ६४ ॥

और भी : प्रतिश्लोक के आदि तथा अन्त में जातवेदसे इस मन्त्र का जप करने से सब कुछ सिद्ध हो जाता है ।

अन्यच्च : ॐ भूर्भुवः स्वः, ॐ तत्सवितुर्वरेण्यं भर्गो देवस्यः धीमहि, धियो यो नः प्रचोदयात्‌ ।

जातवेदसे सुनवास सोममरातीयतो निदहाति वेद: ।

स नः पर्षदतिदुर्गाणि विश्वानावेव सिन्धुं दुरितात्यग्नि: ।

ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिम्पुष्टिवर्धनम्‌ ।

ऊवरुकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय मामृतात् ।

इति शताक्षरत्र्यम्बकमन्त्रेण सम्पुटीकृत्य मन्त्र पठेत्‌ ।

रोगारिक्षयमृत्यून्मूलनं सर्वापद्विनिवारणमभीष्सितप्राप्ति: ॥ ६५॥

और भी : ॐ भूर्भुवः स्वः से मामृतात । इस शताक्षर त्र्यम्बक मन्त्र से सम्पुट करके मन्त्र पढ़ना चाहिये। इससे रोग, शत्रु का नाश, मृत्यु का उन्मूलन एवं अभीष्ट की प्राप्ति होती है ।

अन्यच्च : प्रतिश्लोकं शरणागतदीनार्तपरित्राणपरायणे ।

सर्वास्यार्तिहरे देवि नारायणि नमोऽस्तु ते ॥

इति श्लोक पठेत्‌ । सर्वकार्यसिद्धि: ॥६६॥

और भी : प्रत्येक श्लोक को शरणागतदीनार्त ।इस श्लोक से सम्पुट करके पढ़ने से सब कार्यों की सिद्धि होती है ।

अन्यच्च : प्रतिश्लोकं करोतु सा नः शुभहेतुरीश्वरी शुभानि भद्राण्यभिहन्तु चापदः ।

इत्यर्ध पठेत्‌ सर्वकामाप्तिः ॥ ६७ ॥

और भी : प्रत्येक श्लोक को करोतु सा । इस श्लोकार्द्ध से सम्पुट करके पाठ करना चाहिये ।

अन्यच्च : प्रतिश्लोकम्‌ । एवं देव्या वरं लब्ध्वा सुरथः क्षत्रियर्षभः ।

सूर्याज्जन्म समासाद्य सावर्णिर्भविता मनुः॥

इत्याद्यन्तं पठेत्‌ स्वाभीष्टवरप्राप्ति: ॥ ६८ ॥

और भी : प्रतिश्लोक को एवं देव्या ।इस श्लोक से सम्पुटित करके पाठ करने से अभीष्ट वर की प्राप्ति होती है ।

अन्यच्च : दुर्गे स्मृता हरसि भीतिमशेषजन्तोः

       स्वस्थैः स्मृता मतिमतीव शुभां ददासि ।

       दारिद्र्यदुःखभयहारिणि का त्वदन्या

       सर्वोपकारकरणाय सदाऽऽर्द्रचित्ता ॥

इति श्लोकं प्रतिश्लोकाद्यन्तं पठेत्‌ । सर्वापत्तिनिवारणं स्यात्‌ ॥ ६९ ॥

और भी : दुर्गे स्मृता इन श्लोकों से प्रत्येक श्लोक को सम्पुटित करके पाठ करना चाहिये । इससे सभी आपत्तियों का निवारण होता है ।

अन्यच्च :  ॐ कां सोस्मितां हिरण्यप्राकारामार्द्रां ज्वलन्तीं तृप्तां तर्पयन्तीम् ।

पद्मेस्थितां पद्मवर्णां तामिहोपह्वये श्रियम् ॥

इति ऋचं प्रतिश्लोकाद्यन्तं पठेत्‌ । लक्ष्मीप्राप्ति: ॥ ७० ॥

और भी : ॐ कां सोस्मितांइस मन्त्र से प्रत्येक श्लोक को सम्पुटित करके पाठ करने से लक्ष्मी की प्राप्ति होती है ।

अन्यच्च : ॐ मनृणा इत्यादि ऋचं प्रतिश्लोकाद्यन्तं पठेत्‌ ।

ऋणपरिहारः ॥ ७१ ॥

और भी : ॐ मनृणाइत्यादि मन्त्र से प्रत्येक श्लोक को सम्पुटित करके पाठ करना चाहिये । इससे ऋण से उद्धार होता है ।

अन्यच्च : ॐ शब्दात्मिका सुविमलर्ग्यजुषां निधानमुद्गीथरम्यपदपाठवतां च

साम्नाम् देवी त्रयी भगवती भवभावनाय ।

वार्ता च सर्वजगतां परमार्तिहन्त्री ।।

इति श्लोकं प्रतिश्लोकाद्यन्तं पठेत्‌ ।

सुखप्राप्तौ दारिद्रदुःखभयमोचने च ॥ ७२ ॥

और भी : ॐ शब्दात्मिका इस श्लोक से प्रत्येक श्लोक को सम्पुटित करके पढ़ने से सुख की प्राप्ति होती है और दरिद्रता, दु:ख तथा भय से मुक्ति मिलती है ।

अन्यच्च : ॐ सर्वबाधाविनिर्मुक्तो धनधान्यसुतान्वितः ।

       मनुष्यो मत्प्रसादेन भविष्यति न संशयः ॥

इति श्लोकं प्रतिश्लोकाद्यन्तं पठेत्‌ । धनधान्यसुखप्राप्ति: ॥ ७३ ॥

और भी : ॐ सर्वबाधा इस श्लोक से प्रत्येक श्लोक को सम्पुटित करके पाठ करने से धन-धान्य और सुख की प्राप्ति होती है।

अन्यच्च : या देवी सर्वभूतेषु वृत्तिरूपेण संस्थिता ।

नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमोनमः ॥

इति श्लोकं प्रतिश्लोकाद्यन्तं पठेत्‌ । मनउत्सवप्राप्ति: ॥ ७४ ॥  

और भी : या देवी इस श्लोक से प्रत्येक श्लोक को सम्पुटित करके पढ़ने से मन में प्रसन्नता प्राप्त होती है ।

अन्यच्च : ॐ धर्म्याणि देवि सकलानि सदैव कर्माण्यत्यादृतः प्रतिदिनं सुकृती करोति।

स्वर्गं प्रयाति च ततो भवतीप्रसादाल्लोकत्रयेऽपि फलदा ननु देवि तेन॥

इति श्लोकं प्रतिश्लोकाद्यन्तं पठेत्‌ । सकलकर्मसुकृतप्राप्ति: ॥ ७५॥

और भी : ॐ धर्म्याणि देवि इस श्लोक से प्रत्येक श्लोक को सम्पुटित करके पढ़ने से समस्त कर्मो का उत्तम फल प्राप्त होता है ।

अन्यच्च : ॐ त्वयैतद्धार्यते विश्वं त्वयैतत्सृज्यते जगत्।

त्वयैतत्पाल्यते देवि त्वमत्स्यन्ते च सर्वदा॥

विसृष्टौ सृष्टिरुपा त्वं स्थितिरूपा च पालने।

तथा संहृतिरूपान्ते जगतोऽस्य जगन्मये॥

इति श्लोकं प्रतिश्लोकाद्यन्तं पठेत्‌ । सर्वकार्यसिंद्धि: ॥ ७६ ॥।

और भी : ॐ त्वयैतत्पाल्यते देविइस श्लोक से प्रत्येक श्लोक को सम्पुटित करके पाठ करने से सब कार्यों की सिद्धि होती है।

अन्यच्च : ॐ देवि प्रपन्नर्तिहरे प्रसीद

       प्रसीद मातर्जगतोऽखिलस्य ।

       प्रसीद विश्वेश्वरि पाहि विश्वं

       त्वमीश्वरी देवि चराचरस्य ॥

इति श्लोकं प्रतिश्लोकाद्यन्तं पठेत्‌ । स्वार्पन्निवृत्ति: ।

सर्वकामाप्तिश्व । एषु प्रयोगेषु प्रतिश्लोकं ।

दीपाग्रे नमस्कारकरणे अतिशीघ्रं सिद्धि: ॥ ७७॥

और भी : ॐ देवि प्रपन्नार्तिहरे इस श्लोक से प्रत्येक श्लोक को सम्पुटित करके पाठ करने से समस्त आपत्तियों की निवृत्ति तथा समस्त कामनाओं की प्राप्ति होती है ।

इन प्रयोगों में प्रत्येक श्लोक के साथ दीपक के सामने नमस्कार करने से अत्यन्त शीघ्र फल मिलता है।

अन्यच्च : रोगानशेषानपहंसि तुष्टा

       रुष्टा तु कामान् सकलानभीष्टान् ।

       त्वामाश्रितानां न विपन्नराणां                  

       त्वामाश्रिता ह्याश्रयतां प्रयान्ति ॥

इति श्लोकं प्रतिश्लोकाद्यन्तं पठेत्‌ । सकलरोगनाशः स्यात्‌ ॥ ७८॥

और भी : ऊँ रोगानशेषानइस श्लोक से प्रत्येक श्लोक को सम्पुटित करके पढ़ने से समस्त रोगों का नाश होता है।

अन्यच्च : ॐ सर्वनाशने उपसर्गानशेषांस्तु महामारीसमुद्भवान्‌ ।

तथा त्रिविधमुत्पातं माहात्म्यं शमयेन्मम ।

इति श्लोकं प्रतिश्लोकाद्यन्तं पठेत्‌ । सर्ववाधानाशः स्यात्‌ ॥ ७९ ॥         

और भी : ॐ सर्वनाशेन इस श्लोक से प्रत्येक श्लोक को सम्पुटित करके पाठ करने से सभी बाधाओं का नाश होता है ।

अन्यच्च : ॐ मेधासि देवि विदिताखिलशास्त्रसारा

दुर्गासि दुर्गभवसागरनौरसङ्गा ।

श्रीः कैटभारिहृदयैककृताधिवासा

गौरी त्वमेव शशिमौलिकृतप्रतिष्ठा ॥

इति श्लोकं प्रतिश्लोकाद्यन्तं पठेत्‌ । वाक्सिद्धि: ॥ ८०॥

और भी : ऊँ मेधासिइस श्लोक से प्रत्येक श्लोक को सम्पुटित करके पाठ करने से वाणी की सिद्धि प्राप्त होती है ।

अन्यच्च स्तवने : ॐ सर्वमङ्गलमङ्गल्ये शिवे सर्वार्थसाधिके ।

       शरण्ये त्र्यम्बके गौरि नारायणि नमोऽस्तु ते ॥

इति श्लोकं प्रतिश्लोकाद्यन्तं पठेत्‌ ॥ ८१ ॥

और भी : स्तवन में 'ॐ सर्व इस श्लोक से प्रत्येक श्लोक को सम्पुटित करके पाठ करना चाहिये ।

अन्यच्च : भयमोचने ।

ॐ ज्वालाकरालमत्युग्रमशेषासुरसूदनम् ।

त्रिशूलं पातु नो भीतेर्भद्रकालि नमोऽस्तु ते ॥

इति श्लोकं प्रतिश्लोकाद्यन्तं पठेत्‌ ॥ ८२ ॥

और भी : भय को दूर करने में ॐ ज्वालाकराल इस श्लोक से प्रत्येक श्लोक को सम्पुटित करके पाठ करना चाहिये ।

अन्यच्च : दुःस्वप्नपीडापरिहारे शान्तिकर्मणि सर्वत्र तथा दुःस्वप्नदर्शने ।

ग्रहपीडासु चोग्रासु माहात्म्यं श्रृणुयान्मम ।

इति श्लोक प्रतिश्लोकाद्यन्तं पठेत्‌ ॥ ८३॥

और भी : दुःस्वप्न की पीड़ा को दूर करने में दुःस्वप्नइस श्लोक से प्रत्येक श्लोक को सम्पुटित करके पढ़ना चाहिये।

अन्यच्च : परप्रयोगशमने ।

ततो निशुम्भः सम्प्राप्य चेतनामात्तकार्मुक: ।

आजघान शरैर्देवीं कालीं केसरिणं तथा ।

इति श्लोकं प्रतिश्लोकाद्यन्तं पठेत्‌ ॥ ८४॥

और भी : दूसरे तान्त्रिक द्वारा किये गये प्रयोग की शान्ति के लिए 'ततो निशुम्भ:इस श्लोक से सम्पुटित करके प्रत्येक श्लोक का पाठ करना चाहिये ।

अन्यच्च: अपद्वेषनाशने ।

तयास्माकं वरो दत्तो यथापत्सु स्मृताखिला: ।

भवतां नाशविष्यामि तत्क्षणात्परमापद: ।

इति श्लोकं प्रतिश्लोकाद्यन्तं पठेत्‌ ॥ ८५॥

और भी: अपद्वेष के विनाश के लिए तयास्माकं इससे प्रत्येक श्लोक को सम्पुटित करके पाठ करना चाहिये ।

अन्यच्च : मारणार्थे ।

ॐ एवमुक्ता समुत्पत्त्य सारूढा तं महासुरम्‌ ।

पादेनाक्रम्य कण्ठे च शूलेनैनमताडयत्‌ ।

इति श्लोकं प्रतिश्लोकाद्यन्तं पठेत्‌ ॥ ८६॥

और भी : मारण के लिए ॐ एवमुक्ताइससे प्रत्येक श्लोक को सम्पुटित करके पाठ करे ।

अन्यच्च : शत्रुपरिहारे ।

त्रैलोक्यमेतदखिलं रिपुनाशनेन त्रातं त्वया समरमूर्धनि तेपि हत्वा ।

नीता दिवं रिपुगणा भयमप्यपास्तमस्माकमुन्मदसुरारिभवं नमस्ते ।

इति श्लोक प्रतिश्लोकाद्यन्तं पठेत्‌ ॥ ८७॥

और भी : शत्रु के नाश के लिए त्रैलोक्यमेतदखिलंइस श्लोक से सम्पुटित करके प्रत्येक श्लोक का पाठ करे ।

अन्यच्च : शत्रुपराभवार्थे ।

ॐ या देवीसर्वभूतेषु क्षान्तिरूपेण संस्थिता ।

नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमोनमः ॥ ८८ ॥

और भी : शत्रु के पराजय के लिए ॐ या देवीसर्वभूतेषुइस श्लोक से प्रत्येक श्लोक को सम्पुटित करके पाठ करे।

अन्यच्च : शत्रु मुखस्तम्भने पुत्रप्राप्तिश्च ।

स्मरन्ममेतच्चरितं नरो मुच्येत सङ्कटात् ।

मम प्रभावात्सिंहाद्या वैरिणस्तथा ।

इति श्लोकं प्रतिश्लोकाद्यन्तं पठेत्‌ ॥८९॥

और भी : शत्रु का मुखस्तम्भन तथा पुत्रप्राप्ति के लिए “'स्मरन्ममेतच्चरितं इस श्लोक से प्रत्येक श्लोक को सम्पुटित करके पाठ करे।

अन्यच्च : विषमचित्तशमने ।

पुनरप्यतिरौद्रेण रूपेण पृथिवीतले ।

अवतीर्य हनिष्यामि वैप्रचित्तांस्तु दानवान्‌ ।

इति श्लोकं प्रतिश्लोकाद्यन्तं पठेत्‌ ॥ ९० ॥

और भी : विषय चित्त की शान्ति के लिए पुनरप्यतिरैद्रेण इस श्लोक से प्रत्येक श्लोक को सम्पुटित करके पाठ करे ।

अन्यच्च : ॐ ज्ञानिनामपि चेतांसि देवी भगवती हि सा ।

बलादाकृष्य मोहाय महामाया प्रयच्छति ।

इति श्लोकं प्रतिश्लोकाद्यन्तं पठेत्त्ववश्यं मोहनं च इत्यनुभवसिद्धम्‌ ॥ ९१ ॥

और भी : ॐ ज्ञानिनामपि ' इस श्लोक से सम्पुटित करके प्रत्येक श्लोक का पाठ करने से अवश्य ही मोहन होता है, यह अनुभवसिद्ध है ।

अन्यच्च : ॐ रक्तचामुण्डे तुरु तुरु अमुकं मे वशमानय स्वाहा ॥

अनेन प्रत्यध्यायमाद्यन्तयोः पूजा सर्वान्ति अयुतं जपाः अयुतमन्त्रश्च

होमयेत्‌ कटुतैलेन रक्तचन्दनराजिकासहस्राहुतिमन्त्रेण राजानं वशमानयेत्‌ ।

मधुनाशोक पुष्पैश्व रात्रौ हुत्वा तु पूर्ववत्‌ ।

चक्रवर्ती भवेद्वश्यश्रण्डीमन्त्रप्रभावतः ।

अन्ते शतं ब्राह्मणाः कुमार्यश्च भोजनीया: ॥ ९२॥

और भी : ॐ रक्तचामुण्डे तुरु तुरु अमुक मे वशमानय स्वाहा ।इस मन्त्र से प्रति अध्याय के आदि तथा अन्त में पूजा करनी चाहिये । सबके अन्त में दश हजार मन्त्रों से होम करना चाहिये । कड़वा तेल, लाल चन्दन, राई से एक हजार आहुति देने राजा को वश में लाना चाहिये ।

पूर्ववत्‌ मधु तथा अशोक के फूलों से रात्रि में होम करने से चण्डी के प्रभाव से चक्रवर्ती राजा वश में हो जाता है । अन्त में सौ ब्राह्मणों और कुमारियों को भोजन कराना चाहिये ।

अन्यच्च : राजवश्ये । तत्किमेतन्महाभाग यन्मोहो ज्ञानिनोरिपि ।

ममास्य च भवत्येषा विवेकान्धस्य मूढता ।

इति श्लोक प्रतिश्लोकाद्यन्तं पठेत्‌ ॥ ९३॥

और भी : राजा को वश में करने के लिए तत्किमेतन्महाभाग इस श्लोक से प्रत्येक श्लोक को सम्पुटित करके पाठ करना चाहिये ।

अन्यच्च : दुर्जनमोहने ।

ॐ सा त्वमित्थं प्रभावैः स्वैरुदारैर्देवि संस्तुता ।

मोहयैतौ दुराधर्षावसुरौ मधुकैटभौ

इति श्लोकं प्रतिश्लोकाद्यन्तं पठेत्‌ ॥ ९४॥

और भी : दुर्जनों को मोहित करने के लिए ॐ सा इस श्लोक से प्रत्येक श्लोक को सम्पुटित करके पाठ करे।

अन्यच्च : वैरिमोहने ।

सैषा प्रसन्ना वरदा नृणां भवति मुक्तये ।  

सा विद्या परमा मुक्तेर्हेतुभूता सनातनी ।

इति श्लोकं प्रतिश्लोकाद्यन्तं पठेत्‌ ॥९५॥

और भी : शत्रु के मोहन के लिए ॐ सैषा इस श्लोक से प्रत्येक श्लोक को सम्पुटित करके पाठ करना चाहिये।

अन्यच्च : ॐ मम्‌ वैरिवशं यातः कान्मोगानुपलप्स्यते ।

ये ममानुगता नित्यं प्रसादधनभोजनैः ।

इति श्लोकं प्रतिश्लोकंसम्पुटिते श्लोकोक्तं फलम्‌ ॥९६॥

और भी : ॐ मम इस श्लोक से सम्पुटित करके प्रत्येक श्लोक का पाठ करने से श्लोक में उक्त फल प्राप्त होता है ।

अन्यच्च : ॐ इत्युक्ता सा तदा देवी गम्भीरान्तः स्मिता जगौ ।

दुर्गा भगवती भद्रा ययेदंधार्यते जगत्‌ ।

इति प्रतिश्लोकपाठे विद्याप्राप्तिः वाग्वैकृतनाशश्च ॥ ९७ ॥

और भी : ॐ इत्युक्ता इस श्लोक का प्रत्येक श्लोक के पहले पाठ करने से विद्याप्राप्ति होती है तथा वाणी की विकृति का नाश होता है ।

अन्यच्च: मनईप्सितप्राप्तयै गतप्रयोगप्राप्तयै च ।

परितुष्टा जगद्धात्री प्रत्यक्षं प्राह चण्डिका ।

इत्यर्धं पठेत्‌ ॥ ९८॥

और भी: मनकी अभीष्ट प्राप्ति के लिए तथा गत प्रयोग की प्राप्ति के लिए परितुष्टा जगद्धात्री प्रत्यक्षं प्राह चण्डिका ।इस आधे श्लोक का पाठ करे।

अन्यच्च : देवीसन्तोषप्राप्तयै ।

स च वैश्यस्तपस्तेपे देवीसूक्तं परं जपन्‌ ।

तौ तस्मिन्पुलिने देव्याः कृत्वा मूर्ति महीमयीम्‌ ।

इति पठेत्‌ ॥ ९९॥

और भी : देवी की संतोषप्राप्ति के लिए 'स च ' इस श्लोक को पढ़े ।

अन्यच्च: प्रतिमन्त्रं प्रणवम्‌ (ॐ) पूटितं जपेत्‌ शीघ्रतरकार्यसिद्धि: अत्र त्रिमध्वाक्तकमलैर्होम: ॥

अत्र विप्रतीर्थतोयैर्वा ब्राह्मणभोजनान्ते मार्जनं कुर्यात्‌ ॥१०० ॥

और भी : प्रत्येक मन्त्र को प्रणव (ॐ) से सम्पुटित करके जप करने से शीघ्र कार्य की सिद्धि प्राप्त होती है । इससे घी, मधु तथा शक्कर से होम करना चाहिए और ब्राह्मण भोजन के बाद विप्रतीर्थ के जल से मार्जन करना चाहिये।

अन्यच्च : माया (ह्रीं) श्री (श्रीं) (क्लीं) पुटिते सर्वेष्ट सिद्धि: ॥ १०१ ॥

और भी : माया (ह्रीं) श्री (श्रीं) काम (क्लीं) इनसे सम्पमुटित मन्त्र के जप से समस्त अभीष्ट सिद्ध हो जाते हैं ।

अन्यच्च : प्रतिश्लोकं कामबीज (क्लीं) सम्पुटितस्यैकचत्वारिंशद्दिनानि त्रिरावृत्तौ पुत्रप्राप्तिः

एकविंशतिदिनपर्यन्तमुक्तरीत्या प्रत्यहं पश्चावृत्या वशीकरणम्‌ ।  

और भी : प्रतिश्लोक को कामबीज (क्लीं) से सम्पुटित करके चालीस दिन तक तीन बार जप करने से पुत्र की प्राप्ति होती है । उक्त रीति से इक्कीस दिन तक प्रतिदिन पाँच बार पाठ करने से वशीकरण होता है ।

आकर्षणार्थे द्विचत्वारिंशद्दिनपर्यन्तं कामपुटितस्य दशावृत्ति: ॥ १०२ ॥

आकर्षण के लिए बयालीस दिन पर्यन्त काम (क्लीं) से सम्पुटित स्तोत्र का दश बार पाठ करना चाहिये ।

अन्यच्च : माया बीज (ह्रीं) पुटितस्य फट्पल्लवसहिस्य त्रिसप्तदिनपर्यन्तं त्रयोदशावृत्तौ

उच्चाटनसिद्धिः तादृशस्यैव चतुश्चत्वारिंशद्दिनपर्यन्तं सर्वोपद्रवनाशः स्यात्‌ ॥ १०३ ॥

और भी : मायाबीज (ह्रीं) से सम्पुटित 'फट्पल्लव सहित इक्कीस दिन पर्यन्त तेरह बार पाठ करने से उच्चाटन की सिद्धि होती है । उसी तरह का चौवालिस दिन पर्यन्त पाठ करने पर सभी उपद्रवों का नाश होता है।

अन्यदेकोनपञ्चाशद्दिनपर्यन्तं प्रतिश्लोकम्‌ (श्रीं) इति श्रीबीजसम्पुटितस्य पश्चदशावृत्तौ

लक्ष्मीप्राप्ति: सद्यो मोहनसिद्धिश्च ॥ १०४ ॥

और भी : उन्चास दिन पर्यन्त प्रतिश्लोक को श्रीबीज (श्रीं) से सम्पुटित करके पाँच बार पाठ करने से लक्ष्मी की प्राप्ति तथा शीघ्र मोहन की सिद्धि होती है ।

अन्यत्‌ प्रतिश्लोकम्‌ (मैं) बीजसम्पुटितस्यशतावृर्त्या विद्याप्राप्ति: ॥ १०५॥      

और भी : प्रति श्लोक (मैं) बीज से सम्पुटित करके सौ बार पाठ करने से विद्या की प्राप्ति होती है।

अन्यच्च : मायादौ कूर्चबीजेन सम्पुटितस्य एकादशवृत्तौ ।

सर्वोपद्रवनाशः स्यात्‌ ॥ १०६ ॥  

और भी : माया बीज (ह्रीं) तथा कूच बीज (हूं) से सम्पुटित करके ग्यारह बार पाठ करने से भी उपद्रवों का नाश होता है।

श्रीदुर्गा तंत्र आगे जारी...............

No comments:

vehicles

[cars][stack]

business

[business][grids]

health

[health][btop]