recent

Slide show

[people][slideshow]

Ad Code

Responsive Advertisement

JSON Variables

Total Pageviews

Blog Archive

Search This Blog

Fashion

3/Fashion/grid-small

Text Widget

Bonjour & Welcome

Tags

Contact Form






Contact Form

Name

Email *

Message *

Followers

Ticker

6/recent/ticker-posts

Slider

5/random/slider

Labels Cloud

Translate

Lorem Ipsum is simply dummy text of the printing and typesetting industry. Lorem Ipsum has been the industry's.

Pages

कर्मकाण्ड

Popular Posts

सूर्यमण्डलस्तोत्रम्

सूर्यमण्डलस्तोत्रम्

इससे पूर्व आपने भविष्योत्तरपुराण अंतर्गत आदित्य हृदयम् स्तोत्र पढ़ा। अब इसी पुराण से यहाँ सूर्यमण्डलस्तोत्रं अथवा सूर्यमण्डलाष्टकम् पाठकों के लाभार्थ दिया जा रहा है। सूर्य जो संसार की उत्पत्ति, रक्षा और प्रलय करने में समर्थ है, सम्पूर्ण मनुष्यों के धर्म की वृद्धि करता है तथा जो सबके पापों के नाश करता है। जो पुरुष परम पवित्र इस मण्डलाष्टकस्तोत्र का पाठ सर्वदा करता है; उसके दारिद्र्यदुःख के नाश होता और वह पापों से मुक्त होता है।

सूर्यमण्डलस्तोत्रम्

श्रीसूर्यमण्डलस्तोत्रं अथवा सूर्यमण्डलाष्टकम्

नमः सवित्रे जगदेकचक्षुषे जगत्प्रसूतिस्थितिनाशहेतवे ।

त्रयीमयाय त्रिगुणात्मधारिणे विरञ्चिनारायणशङ्करात्मने ॥१॥

जो जगत् के एकमात्र नेत्र (प्रकाशक) हैं; संसार की उत्पत्ति, स्थिति और नाश के कारण हैं; उन वेदत्रयीस्वरूप, सत्त्वादि तीनों गुणों के अनुसार ब्रह्मा, विष्णु और महेश नामक तीन रूप धारण करनेवाले सूर्य भगवान् को  नमस्कार है ॥ १॥

यन्मण्डलं दीप्तिकरं विशालं रत्नप्रभं तीव्रमनादिरूपम् ।

दारिद्र्यदुःखक्षयकारणं च पुनातु मां तत्सवितुर्वरेण्यम् ॥ २ ॥

जो प्रकाश करनेवाला, विशाल, रत्नों के समान प्रभावाला, तीव्र, अनादिरूप और दारिद्र्यदुःख के नाश का कारण है; वह सूर्य भगवान् का श्रेष्ठ मण्डल मुझे पवित्र करे ।। २ ।।

यन्मण्डलं देवगणैःसुपूजितं विप्रैः स्तुतंभावनमुक्तिकोविदम् ।

तं देवदेवं प्रणमामि सूर्यं पुनातु मां तत्सवितुर्वरेण्यम् ॥३॥

जिनका मण्डल देवगणों से अच्छी प्रकार पूजित है; ब्राह्मणों से स्तुत है और भक्तों को मुक्ति देनेवाला है; उन देवाधिदेव सूर्यभगवान्को मैं प्रणाम करता हूँ और वह सूर्य भगवान् का श्रेष्ठ मण्डल मुझे पवित्र करे ॥३॥

यन्मण्डलं ज्ञानघनं त्वगम्यं त्रैलोक्यपूज्यं त्रिगुणात्मरूपम् ।

समस्ततेजोमयदिव्यरूपं पुनातु मां तत्सवितुर्वरेण्यम् ॥ ४ ॥

जो ज्ञानघन, अगम्य, त्रिलोकीपूज्य, त्रिगुणस्वरूप, पूर्ण तेजोमय और दिव्यरूप है, वह सूर्य भगवान् का श्रेष्ठ मण्डल मुझे पवित्र करे ॥ ४ ॥

यन्मण्डलं गूढमतिप्रबोधं धर्मस्य वृद्धिं कुरुते जनानाम् ।

यत्सर्वपापक्षयकारणं च पुनातु मां तत्सवितुर्वरेण्यम् ॥ ५ ॥

जो सूक्ष्म बुद्धि से जाननेयोग्य है और सम्पूर्ण मनुष्यों के धर्म की वृद्धि करता है तथा जो सबके पापों के नाश का कारण है; वह सूर्य भगवान् का श्रेष्ठ मण्डल मुझे पवित्र करे॥५॥

यन्मण्डलं व्याधिविनाशदक्षं यदृग्यजुःसामसु संप्रगीतम् ।

प्रकाशितं येन च भूर्भुवः स्वः पुनातु मां तत्सवितुर्वरेण्यम् ॥ ६॥

जो रोगों का विनाश करने में समर्थ है, जो ऋक्, यजु और साम-इन तीनों वेदों में सम्यक् प्रकार से गाया गया है तथा जिसने भूः, भुवः और स्वः-इन तीनों लोकों को प्रकाशित किया है; वह सूर्य भगवान् का श्रेष्ठ मण्डल मुझे पवित्र करे॥६॥

यन्मण्डलं वेदविदो वदन्ति गायन्ति यच्चारणसिद्धसंघाः ।

यद्योगिनो योगजुषां च संघाः पुनातु मां तत्सवितुर्वरेण्यम् ॥७॥

वेदज्ञाता लोग जिसका वर्णन करते हैं; चारणों और सिद्धों का समूह जिसका गान किया करता है तथा योग का सेवन करनेवाले और योगी लोग जिसका गुणगान करते हैं; वह सूर्यभगवान्का श्रेष्ठ मण्डल मुझे पवित्र करे ।। ७॥

यन्मण्डलं सर्वजनेषु पूजितं ज्योतिश्च कुर्यादिह मर्त्यलोके ।

यत्कालकल्पक्षयकारणं च पुनातु मां तत्सवितुर्वरेण्यम् ॥ ८॥

जो समस्त जनों में पूजित है और इस मर्त्यलोक में प्रकाश करता है तथा जो काल और कल्प के क्षय का कारण भी है; वह सूर्यभगवान्का श्रेष्ठ मण्डल मुझे पवित्र करे ॥ ८॥

यन्मण्डलं विश्वसृजां प्रसिद्धमुत्पत्तिरक्षाप्रलयप्रगल्भम् ।

यस्मिञ्जगत्संहरतेऽखिलञ्च पुनातु मां तत्सवितुर्वरेण्यम् ॥ ९ ॥

जो संसार की सृष्टि करनेवाले ब्रह्मा आदि में प्रसिद्ध है; जो संसार की उत्पत्ति, रक्षा और प्रलय करने में समर्थ है; और जिसमें समस्त जगत् लीन हो जाता है, वह सूर्यभगवान्का श्रेष्ठ मण्डल मुझे पवित्र करे ॥ ९ ॥

यन्मण्डलं सर्वगतस्य विष्णोरात्मा परं धाम विशुद्धतत्त्वम् ।

सूक्ष्मान्तर्योगपथानुगम्यं पुनातु मां तत्सवितुर्वरेण्यम् ॥१०॥

जो सर्वान्तर्यामी विष्णुभगवान्का आत्मा तथा विशुद्ध तत्त्ववाला परमधाम है; और जो सूक्ष्म बुद्धिवालों के द्वारा योगमार्ग से गमन करनेयोग्य है; वह सूर्यभगवान्का श्रेष्ठ मण्डल मुझे पवित्र करे ॥ १० ॥

यन्मण्डलं वेदविदो वदन्ति गायन्ति यच्चारणसिद्धसंघाः ।

यन्मण्डलं वेदविदः स्मरन्ति पुनातु मां तत्सवितुर्वरेण्यम् ॥ ११॥

वेद के जाननेवाले जिसका वर्णन करते हैं; चारण और सिद्धगण जिसको गाते हैं; और वेदज्ञ लोग जिसका स्मरण करते हैं; वह सूर्यभगवान्का श्रेष्ठ मण्डल मुझे पवित्र करे ।। ११॥

यन्मण्डलं वेदविदोपगीतं यद्योगिनां योगपथानुगम्यम् ।

तत्सर्ववेदं प्रणमामि सूर्य पुनातु मां तत्सवितुर्वरेण्यम् ॥ १२॥

जिनका मण्डल वेदवेत्ताओं के द्वारा गाया गया है; और जो योगियों से योगमार्ग द्वारा अनुगमन करनेयोग्य हैं; उन सब वेदों के स्वरूप सूर्यभगवान्को प्रणाम करता हूँ और वह सूर्यभगवान्का श्रेष्ठ मण्डल मुझे पवित्र करे।।१२।।

मण्डलाष्टतयं पुण्यं यः पठेत्सततं नरः ।

सर्वपापविशुद्धात्मा सूर्यलोके महीयते ॥ १३ ॥

जो पुरुष परम पवित्र इस मण्डलाष्टकस्तोत्र का पाठ सर्वदा करता है; वह पापों से मुक्त हो, विशुद्धचित्त होकर सूर्यलोक में प्रतिष्ठा पाता है ॥ १३ ॥

इति श्रीमदादित्यहृदये मण्डलाष्टकं सम्पूर्णम्।

इति श्री भविष्योत्तरपुराणे श्रीकृष्णार्जुनसंवादे सूर्यमण्डलस्तोत्रं सम्पूर्णम्॥

No comments:

vehicles

[cars][stack]

business

[business][grids]

health

[health][btop]