recent

Slide show

[people][slideshow]

Ad Code

Responsive Advertisement

JSON Variables

Total Pageviews

Blog Archive

Search This Blog

Fashion

3/Fashion/grid-small

Text Widget

Bonjour & Welcome

Tags

Contact Form






Contact Form

Name

Email *

Message *

Followers

Ticker

6/recent/ticker-posts

Slider

5/random/slider

Labels Cloud

Translate

Lorem Ipsum is simply dummy text of the printing and typesetting industry. Lorem Ipsum has been the industry's.

Pages

कर्मकाण्ड

Popular Posts

अग्निपुराण अध्याय १७७

अग्निपुराण अध्याय १७७               

अग्निपुराण अध्याय १७७ में द्वितीया तिथि के व्रत का वर्णन है।

अग्निपुराण अध्याय १७७

अग्निपुराणम् सप्तसप्तत्यधिकशततमोऽध्यायः

Agni puran chapter 177                 

अग्निपुराण एक सौ सतहत्तरवाँ अध्याय

अग्निपुराणम्/अध्यायः १७७             

अग्निपुराणम् अध्यायः १७७ – द्वितीयाव्रतानि

अथ सप्तसप्तत्यधिकशततमोऽध्यायः

अग्निरुवाच

द्वितीयाव्रतकं वक्ष्ये भुक्तिमुक्तिदायकं ।

पुष्पाहारी द्वितीयायामश्विनौ पूजयेत्सुरौ ॥०१॥

अब्दं स्वरूपसौभाग्यं स्वर्गभाग्जायते व्रती ।

कार्त्तिके शुक्तिपक्षस्य द्वितीयायां यमं यजेत् ॥०२॥

अब्दमुपोषितः स्वर्गं गच्छेन्न नरकं व्रती ।

अग्निदेव कहते हैं- अब मैं द्वितीया के व्रतों का वर्णन करूँगा, जो भोग और मोक्ष आदि देनेवाले हैं। प्रत्येक मास की द्वितीया को फूल खाकर रहे और दोनों अश्विनीकुमार नामक देवताओं की पूजा करे। एक वर्षतक इस व्रत के अनुष्ठान से सुन्दर स्वरूप एवं सौभाग्य की प्राप्ति होती है और अन्त में व्रती पुरुष स्वर्गलोक का भागी होता है। कार्तिक शुक्लपक्ष की द्वितीया को यम की पूजा करे। फिर एक वर्षतक प्रत्येक शुक्ल द्वितीया को उपवासपूर्वक व्रत रखे। ऐसा करनेवाला पुरुष स्वर्ग में जाता है, नरक में नहीं पड़ता ॥ १-२ अ॥

अशून्यशयनं वक्ष्ये अवैधव्यादिदायकं ॥०३॥

कृष्णपक्षे द्वितीयायां श्रावणास्य चरेदिदं ।

श्रीवत्सधारिन् श्रिकान्त श्रीधामन् श्रीपतेऽव्यय ॥०४॥

गार्हस्थ्यं मा प्रणाशं मे यातु धर्मार्थकामदं ।

अग्नयी मा प्रणश्यन्तु मा प्रणश्यन्तु देवताः ॥०५॥

पितरो मा प्रणश्यन्तु मत्तो दाम्पत्यभेदतः ।

लक्ष्म्या वियुज्यते देवो न कदाशिद्यथा भवान् ॥०६॥

तथा कलत्रसम्बन्धो देव मा मे विभिद्यतां ।

लक्ष्म्या न शून्यं वरद यथा ते शयनं विभो ॥०७॥

शय्या ममाप्यशून्यास्तु तथैव मधुसूदन ।

लक्ष्मीं विष्णुं यजेदव्दं दद्याच्छय्यां फलानि च ॥०८॥

प्रतिमासं च सोमाय दद्यादर्घ्यं समन्त्रकं ।

गगनाङ्गणसन्दीप दुग्धाब्धिमथनोद्भव ॥०९॥

भाभासितादिगाभोग रामानुज नमोऽस्तु ते ।

ओं श्रीं श्रीधराय नमः सोमात्मानं हरिं यजेत् ॥१०॥

घं ढं भं हं श्रियै नमो दशरूपमहात्मने ।

घृतेन होमो नक्तञ्च शय्यां दद्याद्द्विजातये ॥११॥

दीपान्नभाजनैर्युक्तं छत्रोपानहमासनं ।

सोदकुम्भञ्च प्रतिमां विप्रायाथ च पात्रकं ॥१२॥

पत्न्या य एवं कुरुते भुक्तिमुक्तिमवाप्नुयात् ।

अब 'अशून्य शयन' नामक व्रत बतलाता हूँ, जो स्त्रियों को अवैधव्य (सदा सुहाग) और पुरुषों को पत्नी - सुख आदि देनेवाला है। श्रावण मास के कृष्णपक्ष को द्वितीया को इस व्रत का अनुष्ठान करना चाहिये। ( इस व्रत में भगवान्से इस प्रकार प्रार्थना की जाती है) 'वक्षःस्थल में श्रीवत्सचिह्न धारण करनेवाले श्रीकान्त ! आप लक्ष्मीजी के धाम और स्वामी हैं; अविनाशी एवं सनातन परमेश्वर हैं। आपकी कृपा से धर्म, अर्थ और काम प्रदान करनेवाला मेरा गार्हस्थ्य आश्रम नष्ट न हो। मेरे घर के अग्निहोत्र की आग कभी न बुझे, गृहदेवता कभी अदृश्य न हों। मेरे पितर नाश से बचे रहें और मुझसे दाम्पत्य-भेद न हो। जैसे आप कभी लक्ष्मीजी से विलग नहीं होते, उसी प्रकार मेरा भी पत्नी के साथ का सम्बन्ध कभी टूटने या छूटने न पावे। वरदानी प्रभो! जैसे आपकी शय्या कभी लक्ष्मीजी से सूनी नहीं होती, मधुसूदन ! उसी प्रकार मेरी शय्या भी पत्नी से सूनी न हो।' इस प्रकार व्रत आरम्भ करके एक वर्षतक प्रतिमास की द्वितीया को श्रीलक्ष्मी और विष्णु का विधिवत् पूजन करे। शय्या और फल का दान भी करे। साथ ही प्रत्येक मास में उसी तिथि को चन्द्रमा के लिये मन्त्रोच्चारणपूर्वक अर्घ्य दे (अर्घ्य का मन्त्र) -  'भगवान् चन्द्रदेव! आप गगन प्राङ्गण के दीपक हैं। क्षीरसागर के मन्थन से आपका आविर्भाव हुआ है। आप अपनी प्रभा से सम्पूर्ण दिमण्डल को प्रकाशित करते हैं। भगवती लक्ष्मी के छोटे भाई ! आपको नमस्कार है।* तत्पश्चात् 'ॐ श्रं श्रीधराय नमः ।' - इस मन्त्र से सोमस्वरूप श्रीहरि का पूजन करे । 'घं टं हं सं श्रियै नमः ।'- इस मन्त्र से लक्ष्मीजी की तथा 'दशरूपमहात्मने नमः ।'इस मन्त्र से श्रीविष्णु की पूजा करे। रात में घी से हवन करके ब्राह्मण को शय्या दान करे। उसके साथ दीप, अन्न से भरे हुए पात्र, छाता, जूता, आसन, जल से भरा कलश, श्रीहरि की प्रतिमा तथा पात्र भी ब्राह्मण को दे। जो इस प्रकार उक्त व्रत का पालन करता है, वह भोग और मोक्ष का भागी होता है ॥ ३-१२अ ॥

कान्तिव्रतं प्रवक्ष्यामि कार्त्तिकस्य सिते चरेत् ॥१३॥

नक्तभोजी द्वितीयायां पूजयेद्बलकेशवौ ।

वर्षं प्राप्नोति वै कान्तिमायुरारोग्यकादिकं ॥१४॥

अब 'कान्तिव्रत' का वर्णन करता हूँ। इसका प्रारम्भ कार्तिक शुक्ला द्वितीया को करना चाहिये । दिन में उपवास और रात में भोजन करे। इसमें बलराम तथा भगवान् श्रीकृष्ण का पूजन करे। एक वर्षतक ऐसा करने से व्रती पुरुष कान्ति, आयु और आरोग्य आदि प्राप्त करता है ॥ १३-१४ ॥

अथ विष्णुव्रतं वक्ष्ये मनोवाञ्छितदायकं ।

पौषशुक्लद्वितीयादि कृत्वा दिनचतुष्टयं ॥१५॥

पूर्वं सिद्धार्थकैः स्नानं ततः कृष्णतिलैः स्मृतं ।

वचया च तृतीयेऽह्नि सर्वौषध्या चतुर्थके ॥१६॥

मुरामांषी वचा कुष्ठं शैलेयं रजनीद्वयं ।

सटी चम्पकमुस्तञ्च सर्वौषधिगणः स्मृतः ॥१७॥

नाम्ना कृष्णाच्युतानन्त हृषीकेशेति पूजयेत् ।

पादे नाभ्यां चक्षुषि च क्रमाच्छिरसि पुष्पकैः ॥१८॥

शशिचन्द्रशशाङ्केन्दुसञ्ज्ञाभिश्चार्घ्यं इन्दवे ।

नक्तं भुञ्जीत च नरो यावत्तिष्ठति चन्द्रमाः ॥१९॥

षण्मासं पावनं चाब्दं प्राप्नुयात्सकलं व्रती ।

एतद्व्रतं नृपैः स्त्रीभिः कृतं पूर्वं सुरादिभिः ॥२०॥

अब मैं 'विष्णुव्रत' का वर्णन करूँगा, जो मनोवाञ्छित फल को देनेवाला है। पौष मास के शुक्लपक्ष की द्वितीया से आरम्भ करके लगातार चार दिनोंतक इस व्रत का अनुष्ठान किया जाता है। पहले दिन सरसों मिश्रित जल से स्नान का विधान है। दूसरे दिन काले तिल मिलाये हुए जल से स्नान बताया गया है। तीसरे दिन वचा या वच नामक ओषधि से युक्त जल के द्वारा तथा चौथे दिन सर्वौषधि मिश्रित जल के द्वारा स्नान करना चाहिये। मुरा (कपूर कचरी), वचा (वच), कुष्ठ ( कूठ ), शैलेय ( शिलाजीत या भूरिछरीला), दो प्रकार की हल्दी (गाँठ हल्दी और दारूहल्दी), कचूर, चम्पा और मोथा - यह 'सर्वोषधि समुदाय' कहा गया है। पहले दिन 'श्रीकृष्णाय नमः ।', दूसरे दिन 'अच्युताय नमः ।', तीसरे दिन 'अनन्ताय नमः ।' और चौथे दिन 'हृषीकेशाय नमः ।' इस नाम – मन्त्र से क्रमशः भगवान्‌ के चरण, नाभि, नेत्र एवं मस्तक पर पुष्प समर्पित करते हुए पूजन करना चाहिये । प्रतिदिन प्रदोषकाल में चन्द्रमा को अर्घ्य देना चाहिये। पहले दिन के अर्घ्य में 'शशिने नमः ।', दूसरे दिन के अर्घ्य में 'चन्द्राय नमः ।', तीसरे दिन 'शशाङ्काय नमः ।' और चौथे दिन 'इन्दवे नमः' का उच्चारण करना चाहिये। रात में जबतक चन्द्रमा दिखायी देते हों, तभीतक मनुष्य को भोजन कर लेना चाहिये। व्रती पुरुष छः मास या एक साल तक इस व्रत का पालन करके सम्पूर्ण मनोवाञ्छित फल को प्राप्त कर लेता है। पूर्वकाल में राजाओं ने, स्त्रियों ने और देवता आदि ने भी इस व्रत का अनुष्ठान किया था ॥ १५ - २० ॥

इत्याग्नेये महापुराणे द्वितीयाव्रतानि नाम सप्तसप्तत्यधिकशततमोऽध्यायः ॥

इस प्रकार आदि आग्नेय महापुराण में 'द्वितीया-सम्बन्धी व्रत का वर्णन' नामक एक सौ सतहत्तरवाँ अध्याय पूरा हुआ ॥ १७७ ॥

आगे जारी.......... अग्निपुराण अध्याय 178 

No comments:

vehicles

[cars][stack]

business

[business][grids]

health

[health][btop]