अग्निपुराण अध्याय १९२

अग्निपुराण अध्याय १९२                    

अग्निपुराण अध्याय १९२ में चतुर्दशी-सम्बन्धी व्रत का वर्णन है।

अग्निपुराण अध्याय १९२

अग्निपुराणम् द्विनवत्यधिकशततमोऽध्यायः

Agni puran chapter 192                 

अग्निपुराण एक सौ बानबेवाँ अध्याय

अग्निपुराणम्/अध्यायः १९२                   

अग्निपुराणम् अध्यायः १९२ – चतुर्दशीव्रतानि

अथ द्विनवत्यधिकशततमोऽध्यायः

अग्निरुवाच

व्रतं वक्ष्ये चतुर्दश्यां भुक्तिमुक्तिप्रदायकं ।

कार्त्तिके तु चतुर्दश्यां निराहारो यजेच्छिवम् ॥०१॥

वर्षभोगधनायुष्मान् कुर्वन् शिवचतुर्दशीम् ।

अग्निदेव कहते हैं- वसिष्ठ ! अब मैं चतुर्दशी तिथि को किये जानेवाले व्रत का वर्णन करूँगा। वह व्रत भोग और मोक्ष देनेवाला है। कार्तिक की चतुर्दशी को निराहार रहकर भगवान् शिव का पूजन करे और वहीं से आरम्भ करके प्रत्येक मास की शिव चतुर्दशी को व्रत और शिवपूजन का क्रम चलाते हुए एक वर्षतक इस नियम को निभावे । ऐसा करनेवाला पुरुष भोग, धन और दीर्घायु से सम्पन्न होता है ॥१ अ ॥

मार्गशीर्षे सितेऽष्टाभ्यां तृतीयायां मुनिव्रतः ॥०२॥

द्वादश्यां वा चतुर्दश्यां फलाहारो यजेत्सुरं ।

त्यक्त्वा फलानि दद्यात्तु कुर्वन् फलचतुर्दशीं ॥०३॥

चतुर्दश्यां मथाष्टम्यां पक्षयोः शुक्लकृष्णयोः ।

अनश्नन् पूजयेच्छम्भुं स्वर्ग्युभयचतुर्दशीं ॥०४॥

कृष्णाष्टम्यान्तु नक्तेन तथा कृष्णचतुर्दशीं ।

इह भोगानवाप्नोति परत्र च शुभाङ्गतिं ॥०५॥

कार्तिके च चतुर्दश्यां कृष्णायां स्नानकृत्सुखी ।

आराधिते महेन्द्रे तु ध्वजाकारासु यष्टिषु ॥०६॥

मार्गशीर्ष मास के शुक्लपक्ष में अष्टमी, तृतीया, द्वादशी अथवा चतुर्दशी को मौन धारण करके फलाहार पर रहे और देवता का पूजन करे तथा कुछ फलों का सदा के लिये त्याग करके उन्हीं का दान करे। इस प्रकार 'फलचतुर्दशी का व्रत करनेवाला पुरुष शुक्ल और कृष्ण- दोनों पक्षों की चतुर्दशी एवं अष्टमी को उपवासपूर्वक भगवान् शिव की पूजा करे। इस विधि से दोनों पक्षों की चतुर्दशी का व्रत करनेवाला मनुष्य स्वर्गलोक का भागी होता है। कृष्णपक्ष की अष्टमी तथा चतुर्दशी को नक्तव्रत (केवल रात में भोजन) करने से साधक इहलोक में अभीष्ट भोग तथा परलोक में शुभ गति पाता है। कार्तिक की कृष्णा चतुर्दशी को स्नान करके ध्वज के आकारवाले बाँस के डंडों पर देवराज इन्द्र की आराधना करने से मनुष्य सुखी होता है ॥ २-६ ॥

ततः शुक्लचतुर्दश्यामनन्तं पूजयेद्धरिं ।

कृत्वादर्भमयं चैव वारिधानी समन्वितं ॥०७॥

शालिप्रस्थस्य पिष्टस्य पूपनाम्नः कृतस्य च ।

अर्धं विप्राय दातव्यमर्धमात्मनि योजयेत् ॥०८॥

तदनन्तर प्रत्येक मास की शुक्ल चतुर्दशी को श्रीहरि के कुशमय विग्रह का निर्माण करके उसे जल से भरे पात्र के ऊपर पधरावे और उसका पूजन करे। उस दिन अगहनी धान के एक सेर चावल के आटे का पूआ बनवा ले। उसमें से आधा ब्राह्मण को दे दे और आधा अपने उपयोग में लावे ॥ ७-८ ॥

कर्तव्यं सरितां चान्ते कथां कृत्वा हरेरिति ।

नदियों के तट पर इस व्रत और पूजन का आयोजन करके वहीं श्रीहरि के 'अनन्तव्रत' की कथा का भी श्रवण या कीर्तन करना चाहिये। उस समय चतुर्दश ग्रन्थियों से युक्त अनन्तसूत्र का निर्माण करके अनन्त की भावना से ही उसका पूजन करे। फिर निम्नाङ्कित मन्त्र से अभिमन्त्रित करके उसे अपने हाथ या कण्ठ में बाँध ले मन्त्र इस प्रकार है-

अनन्तसंसारमहासमुद्रे मग्नान् समभ्युद्धरं वासुदेव ॥०९॥

अनन्तरूपे विनियोजयस्व अनन्तरूपाय नमो नमस्ते ।

"हे वासुदेव! संसाररूपी अपार पारावार में डूबे हुए हम जैसे प्राणियों का आप उद्धार करें। आपके स्वरूप का कहीं अन्त नहीं है। आप हमें अपने उसी 'अनन्त' स्वरूप में मिला लें। आप अनन्तरूप परमेश्वर को बारंबार नमस्कार है।"

अनेन पूजयित्वाथ सूत्रं बद्धा तु मन्त्रितं ॥१०॥

स्वके करे वा कण्ठे वा त्वनन्तव्रतकृत्सुखी ॥११॥

इस प्रकार अनन्तव्रत का अनुष्ठान करनेवाला मनुष्य परमानन्द का भागी होता है ॥ ९-११ ॥

इत्याग्नेये महापुराणे नानाचतुर्दशीव्रतानि नाम द्विनवत्यधिकशततमोऽध्यायः ॥

इस प्रकार आदि आग्नेय महापुराण में 'अनेक प्रकार के चतुर्दशी व्रतों का वर्णन' नामक एक सौ बानबेवाँ अध्याय पूरा हुआ ॥ १९२॥

आगे जारी.......... अग्निपुराण अध्याय 193 

About कर्मकाण्ड

This is a short description in the author block about the author. You edit it by entering text in the "Biographical Info" field in the user admin panel.

0 $type={blogger} :

Post a Comment