कामाख्या कवच स्तोत्र

कामाख्या कवच स्तोत्र

महादेवजी कृत इस कामाख्या कवच स्तोत्र का पाठ करने से सभी बाधाओं से मुक्ति मिल जाती है। तथा मनोवांछित अभिलाषा पूर्ण होता है। उन्नति, यश, वैभव, कीर्ति, धन-संपदा की प्राप्ति होता है।

कामाख्या कवच स्तोत्र

कामाख्या कवच स्तोत्र

Kamakhya kavach stotram

नारद उवाच

कीदृशं देव्या महाभयनिवर्तकम ।

कामाख्यायास्तु तद्ब्रूहि साम्प्रतं मे महेश्वर ।।

नारद जी बोले- हे महेश्वर! महाभय को दूर करने वाला भगवती कामाख्या कवच कैसा है, वह अब हमें बताएं।

महादेव उवाच

शृणुष्व परमं गुहयं महाभयनिवर्तकम् ।

कामाख्याया: सुरश्रेष्ठ कवचं सर्व मंगलम् ।।

महादेव जी बोले-सुरश्रेष्ठ! भगवती कामाख्या का परम गोपनीय महाभय को दूर करने वाला तथा सर्वमंगलदायक वह कवच सुनिये।

यस्य स्मरणमात्रेण योगिनी डाकिनीगणा: ।

राक्षस्यो विघ्नकारिण्यो याश्चान्या विघ्नकारिका: ।।

क्षुत्पिपासा तथा निद्रा तथान्ये ये च विघ्नदा: ।

दूरादपि पलायन्ते कवचस्य प्रसादत: ।।

जिसकी कृपा तथा स्मरण मात्र से सभी योगिनी, डाकिनीगण, विघ्नकारी राक्षसियां तथा बाधा उत्पन्न करने वाले अन्य उपद्रव, भूख, प्यास, निद्रा तथा उत्पन्न विघ्नदायक दूर से ही पलायन कर जाते हैं।

निर्भयो जायते मत्र्यस्तेजस्वी भैरवोयम: ।

समासक्तमनाश्चापि जपहोमादिकर्मसु ।

भवेच्च मन्त्रतन्त्राणां निर्वघ्नेन सुसिद्घये ।।

इस कवच के प्रभाव से मनुष्य भय रहित, तेजस्वी तथा भैरवतुल्य हो जाता है। जप, होम आदि कर्मों में समासक्त मन वाले भक्त की मंत्र-तंत्रों में सिद्घि निर्विघ्न हो जाती है।।

कामाख्या कवचम्

ओं प्राच्यां रक्षतु मे तारा कामरूपनिवासिनी ।

आग्नेय्यां षोडशी पातु याम्यां धूमावती स्वयम् ।।१।।

कामरूप में निवास करने वाली भगवती तारा पूर्व दिशा में, पोडशी देवी अग्निकोण में तथा स्वयं धूमावती दक्षिण दिशा में रक्षा करें ।

नैर्ऋत्यां भैरवी पातु वारुण्यां भुवनेश्वरी ।

वायव्यां सततं पातु छिन्नमस्ता महेश्वरी ।।२।।

नैऋत्यकोण में भैरवी, पश्चिम दिशा में भुवनेश्वरी और वायव्यकोण में भगवती महेश्वरी छिन्नमस्ता निरंतर मेरी रक्षा करें ।

कौबेर्यां पातु मे देवी श्रीविद्या बगलामुखी ।

ऐशान्यां पातु मे नित्यं महात्रिपुरसुन्दरी ।।३।।

उत्तरदिशा में श्रीविद्यादेवी बगलामुखी तथा ईशानकोण में महात्रिपुर सुंदरी सदा मेरी रक्षा करें ।

ऊर्ध्वरक्षतु मे विद्या मातंगी पीठवासिनी ।

सर्वत: पातु मे नित्यं कामाख्या कलिकास्वयम् ।।४।।

भगवती कामाख्या के शक्तिपीठ में निवास करने वाली मातंगी विद्या ऊर्ध्वभाग में और भगवती कालिका कामाख्या स्वयं सर्वत्र मेरी नित्य रक्षा करें ।

ब्रह्मरूपा महाविद्या सर्वविद्यामयी स्वयम् ।

शीर्षे रक्षतु मे दुर्गा भालं श्री भवगेहिनी ।।५।।  

ब्रह्मरूपा महाविद्या सर्व विद्यामयी स्वयं दुर्गा सिर की रक्षा करें और भगवती श्री भवगेहिनी मेरे ललाट की रक्षा करें ।

त्रिपुरा भ्रूयुगे पातु शर्वाणी पातु नासिकाम ।

चक्षुषी चण्डिका पातु श्रोत्रे नीलसरस्वती ।।६।।  

त्रिपुरा दोनों भौंहों की, शर्वाणी नासिका की, देवी चंडिका आँखों की तथा नीलसरस्वती दोनों कानों की रक्षा करें।

मुखं सौम्यमुखी पातु ग्रीवां रक्षतु पार्वती ।

जिव्हां रक्षतु मे देवी जिव्हाललनभीषणा ।।७।।  

भगवती सौम्यमुखी मुख की, देवी पार्वती ग्रीवा की और जिव्हाललन भीषणा देवी मेरी जिव्हा की रक्षा करें।

वाग्देवी वदनं पातु वक्ष: पातु महेश्वरी ।

बाहू महाभुजा पातु कराङ्गुली: सुरेश्वरी ।।८।।  

वाग्देवी वदन की, भगवती महेश्वरी वक्ष: स्थल की, महाभुजा दोनों बाहु की तथा सुरेश्वरी हाथ की, अंगुलियों की रक्षा करें ।

पृष्ठत: पातु भीमास्या कट्यां देवी दिगम्बरी ।

उदरं पातु मे नित्यं महाविद्या महोदरी ।।९।।  

भीमास्या पृष्ठ भाग की, भगवती दिगम्बरी कटि प्रदेश की और महाविद्या महोदरी सर्वदा मेरे उदर की रक्षा करें।

उग्रतारा महादेवी जङ्घोरू परिरक्षतु ।

गुदं मुष्कं च मेदं च नाभिं च सुरसुंदरी ।।१०।।  

महादेवी उग्रतारा जंघा और ऊरुओं की एवं सुरसुन्दरी गुदा, अण्डकोश, लिंग तथा नाभि की रक्षा करें।

पादाङ्गुली: सदा पातु भवानी त्रिदशेश्वरी ।

रक्तमासास्थिमज्जादीनपातु देवी शवासना ।।११।।  

भवानी त्रिदशेश्वरी सदा पैर की, अंगुलियों की रक्षा करें और देवी शवासना रक्त, मांस, अस्थि, मज्जा आदि की रक्षा करें।

महाभयेषु घोरेषु महाभयनिवारिणी ।

पातु देवी महामाया कामाख्यापीठवासिनी ।।१२।।  

भगवती कामाख्या शक्तिपीठ में निवास करने वाली, महाभय का निवारण करने वाली देवी महामाया भयंकर महाभय से रक्षा करें।

भस्माचलगता दिव्यसिंहासनकृताश्रया ।

पातु श्री कालिकादेवी सर्वोत्पातेषु सर्वदा ।।१३।।  

भस्माचल पर स्थित दिव्य सिंहासन विराजमान रहने वाली श्री कालिका देवी सदा सभी प्रकार के विघ्नों से रक्षा करें।

रक्षाहीनं तु यत्स्थानं कवचेनापि वर्जितम् ।

तत्सर्वं सर्वदा पातु सर्वरक्षण कारिणी ।।१४।।  

जो स्थान कवच में नहीं कहा गया है, अतएव रक्षा से रहित है उन सबकी रक्षा सर्वदा भगवती सर्वरक्षकारिणी करे।

कामाख्या कवच स्तोत्र फलश्रुति:

इदं तु परमं गुह्यं कवचं मुनिसत्तम ।

कामाख्या भयोक्तं ते सर्वरक्षाकरं परम् ।।१५।।  

मुनिश्रेष्ठ! मेरे द्वारा आप से महामाया सभी प्रकार की रक्षा करने वाला भगवती कामाख्या का जो यह उत्तम कवच है वह अत्यन्त गोपनीय एवं श्रेष्ठ है।

अनेन कृत्वा रक्षां तु निर्भय: साधको भवेत ।

न तं स्पृशेदभयं घोरं मन्त्रसिद्घि विरोधकम् ।।१६।।

इस कवच से रहित होकर साधक निर्भय हो जाता है। मन्त्र सिद्घि का विरोध करने वाले भयंकर भय उसका कभी स्पर्श तक नहीं करते हैं।

जायते च मन: सिद्घिर्निर्विघ्नेन महामते ।

इदं यो धारयेत्कण्ठे बाहौ वा कवचं महत् ।।१७।।  

महामते! जो व्यक्ति इस महान कवच को कंठ में अथवा बाहु में धारण करता है उसे निर्विघ्न मनोवांछित फल मिलता है।

अव्याहताज्ञ: स भवेत्सर्वविद्याविशारद: ।

सर्वत्र लभते सौख्यं मंगलं तु दिनेदिने ।।१८।।  

य: पठेत्प्रयतो भूत्वा कवचं चेदमद्भुतम् ।

स देव्या: पदवीं याति सत्यं सत्यं न संशय: ।।१९।।  

वह अमोघ आज्ञावाला होकर सभी विद्याओं में प्रवीण हो जाता है तथा सभी जगह दिनोंदिन मंगल और सुख प्राप्त करता है। जो जितेन्द्रिय व्यक्ति इस अद्भुत कवच का पाठ करता है वह भगवती के दिव्य धाम को जाता है। यह सत्य है, इसमें संशय नहीं है।

इति कामाख्याकवचं सम्पूर्णम् ।

About कर्मकाण्ड

This is a short description in the author block about the author. You edit it by entering text in the "Biographical Info" field in the user admin panel.

0 $type={blogger} :

Post a Comment