recent

Slide show

[people][slideshow]

Ad Code

Responsive Advertisement

JSON Variables

Total Pageviews

Blog Archive

Search This Blog

Fashion

3/Fashion/grid-small

Text Widget

Bonjour & Welcome

Tags

Contact Form






Contact Form

Name

Email *

Message *

Followers

Ticker

6/recent/ticker-posts

Slider

5/random/slider

Labels Cloud

Translate

Lorem Ipsum is simply dummy text of the printing and typesetting industry. Lorem Ipsum has been the industry's.

Pages

कर्मकाण्ड

Popular Posts

गणाधीश स्तोत्र

गणाधीश स्तोत्र

श्रीशिवा-शिव द्वारा श्रीगणेश का गुणगान गणाधीश स्तोत्र कहलाता है। इस स्तोत्र के पाठ करने से मनोवांक्षित फल की प्राप्ति होती है। 

गणाधीश स्तोत्र

गणाधीश स्तोत्रम्

Ganadhish stotram

गणाधीशस्तोत्रं शिवशक्तिकृतम्

श्रीशक्तिशिवावूचतुः ।

नमस्ते गणनाथाय गणानां पतये नमः ।

भक्तिप्रियाय देवेश भक्तेभ्यः सुखदायक ॥ १॥

श्रीशक्ति और शिव बोलेभक्तों को सुख देनेवाले देवेश्वर ! आप भक्तिप्रिय हैं तथा गणों के अधिपति हैं; आप गणनाथ को नमस्कार है ।

स्वानन्दवासिने तुभ्यं सिद्धिबुद्धिवराय च ।

नाभिशेषाय देवाय ढुण्ढिराजाय  ते नमः ॥ २॥

आप 'स्वानन्दलोक के वासी और सिद्धि-बुद्धि के प्राणवल्लभ हैं। आपकी नाभि में भूषणरूप से शेषनाग विराजते हैं; आप ढुण्डिराज देव को नमस्कार है।

वरदाभयहस्ताय नमः परशुधारिणे ।

नमस्ते सृणिहस्ताय नाभिशेषाय ते नमः ॥ ३॥

आपके हाथों में वरद और अभय की मुद्राएँ हैं। आप परशु धारण करते हैं। आपके हाथ में अङ्कुश शोभा पाता है और नाभि में नागराजः आपको नमस्कार है।

अनामयाय सर्वाय सर्वपूज्याय ते नमः ।

सगुणाय नमस्तुभ्यं ब्रह्मणे निर्गुणाय च ॥ ४॥

आप रोगरहित, सर्वस्वरूप और सबके पूजनीय हैं; आपको नमस्कार है। आप ही सगुण और निर्गुण ब्रह्म हैं; आपको नमस्कार है ।

ब्रह्मभ्यो ब्रह्मदात्रे  च गजानन नमोऽस्तु ते ।

आदिपूज्याय ज्येष्ठाय ज्येष्ठराजाय ते नमः ॥ ५॥

आप ब्राह्मणों को ब्रह्म (वेद एवं ब्रह्म-तत्त्व का ज्ञान) देते हैं; गजानन ! आपको नमस्कार है। आप प्रथम पूजनीय, ज्येष्ठ (कुमार कार्तिकेय के बड़े भाई ) और ज्येष्ठराज हैं; आपको नमस्कार है ।

मात्रे पित्रे च सर्वेषां हेरम्बाय नमो नमः ।

अनादये च विघ्नेश विघ्नकर्त्रे नमो नमः ॥ ६॥

सबके माता और पिता आप हेरम्ब को बारंबार नमस्कार है । विघ्नेश्वर ! आप अनादि और विघ्नों के भी जनक हैं; आपको बार-बार नमस्कार है।

विघ्नहर्त्रे स्वभक्तानां लम्बोदर नमोऽस्तु ते ।

त्वदीयभक्तियोगेन योगीशाः शान्तिमागताः ॥ ७॥

लम्बोदर ! आप अपने भक्तों का विघ्न हरण करनेवाले हैं; आपको नमस्कार है। योगीश्वरगण आपके भक्तियोग से शान्ति को प्राप्त हुए हैं।

किं स्तुवो योगरूपं तं प्रणमावश्च विघ्नपम् ।

तेन तुष्टो भव स्वामिन्नित्युकत्वा तं प्रणेमतुः ॥

तावुत्थाप्य  गणाधीश उवाच तौ महेश्वरौ ॥ ८ ॥

योगस्वरूप आपकी हम दोनों क्या स्तुति करें। आप विघ्नराज को हम दोनों प्रणाम करते हैं। स्वामिन् ! इस प्रणाम मात्र से आप संतुष्ट हो । ऐसा कहकर शिवा-शिव ने गणेशजी को प्रणाम किया ।

गणाधीश स्तोत्र फलश्रुति

श्रीगणेश उवाच ।

भवत्कृतमिदं स्तोत्रं मम भक्तिविवर्धनम् ॥ ९॥

तब उन दोनों को उठाकर गणाधीश ने कहा – “आप दोनों द्वारा किया गया यह स्तवन मेरी भक्ति को बढ़ानेवाला है।

भविष्यति च सौख्यस्य पठते शुण्वते प्रदम् ।

भुक्तिमुक्तिप्रदं चैव पुत्रपौत्रादिकं तथा ॥

धनधान्यादिकं सर्वं लभते तेन निश्चितम् ॥ १० ॥

जो इसका पठन और श्रवण करेगा, उसके लिये यह सौख्यप्रद होगा । इसके अतिरिक्त यह भोग और मोक्ष तथा पुत्र और पौत्र आदि को भी देनेवाला होगा । मनुष्य इस स्तोत्र के द्वारा धन-धान्य आदि सभी वस्तुएँ निश्चितरूप से प्राप्त कर लेता है।

इति शिवशक्तिकृतं श्रीगणाधीशस्तोत्रं समाप्तम् ॥

इस प्रकार 'श्रीशक्तिशिवकृत गणाधीश स्तोत्र' पूरा हुआ ॥

No comments:

vehicles

[cars][stack]

business

[business][grids]

health

[health][btop]