recent

Slide show

[people][slideshow]

Ad Code

Responsive Advertisement

JSON Variables

Total Pageviews

Blog Archive

Search This Blog

Fashion

3/Fashion/grid-small

Text Widget

Bonjour & Welcome

Tags

Contact Form






Contact Form

Name

Email *

Message *

Followers

Ticker

6/recent/ticker-posts

Slider

5/random/slider

Labels Cloud

Translate

Lorem Ipsum is simply dummy text of the printing and typesetting industry. Lorem Ipsum has been the industry's.

Pages

कर्मकाण्ड

Popular Posts

शिव कामा सुंदरी अष्टक

शिवकाम सुंदरी अष्टक

शिवकाम सुंदरी अष्टकम का अनुवाद पी.आर.रामचंदर द्वारा किया गया है (शिवकामा सुंदरी चिदम्बरम मंदिर में भगवान नटराज के अलावा पीठासीन देवी हैं, यह अष्टक ऋषि व्याघ्र पद ( बाघ के भ्रूण वाले ऋषि) द्वारा लिखा गया है जो उनकी स्तुति करते हैं।)

शिव कामा सुंदरी अष्टक

शिव कामा सुंदरी अष्टकं

Shiva Kama Sundari Ashtakam

पुण्डरीक पुरा मध्य वसिनिं, नृथ राज सह ध्गर्मिनिं ।

अध्रि राज थानयां, धिने धिने चिन्थयामि शिवकामा सुन्दरीं ॥१॥

मैं प्रतिदिन शिवकाम सुंदरी के बारे में सोचता हूं, जो कमल के फूलों के शहर के बीच में रहती है, जो नर्तकियों के राजा की विवाहित पत्नी है, और जो पहाड़ों के राजा की बेटी है।

ब्रह्म विष्णु धाम देव पूजिथं, बहु स्रीपद्म सुक वथस शोबिथं ।

बहुलेय कलपन नथ्मजं, धिने धिने चिन्थयामि शिवकामा सुन्दरीं ॥२॥

मैं प्रतिदिन शिवकामा सुंदरी के बारे में सोचता हूं, जिनकी ब्रह्मा और विष्णु की दुनिया में देवों द्वारा पूजा की जाती है, जो अपने हाथों में कमल और एक तोता रखती हैं और जो अपने बेटे के रूप में भगवान सुब्रमण्यम को पकड़कर चमकती हैं।

वेद शीर्ष विनुथ आत्मा वैभवं, वन्चिथर्थ फल धन ततःपरं ।

व्यास सूनु मुखथपर्चिथं, धिने धिने चिन्थयामि शिवकामा सुन्दरीं ॥३॥

मैं प्रतिदिन शिवकाम सुंदरी के बारे में सोचता हूं, जिनकी महिमा वेदों के प्रमुखों द्वारा गाई गई है, जो भक्तों की इच्छाओं को पूरा करने में रुचि रखते हैं, और जिनकी शुक ब्रह्म जैसे ऋषियों द्वारा पूजा की जाती है।

शोदसर्न पर देवथं उमां, पञ्च बन अनिस योथ्भव वेशनां ।

परिजथ थारु मूल मण्डपं, धिने धिने चिन्थयामि शिवकामा सुन्दरीं ॥४॥

मैं रोजाना शिवकाम सुंदरी के बारे में सोचता हूं, कौन देवी उमा हैं जो सोलह साल की हैं, जिन्होंने मन्मथा को फिर से जीवित कर दिया। पाँच बाण, और जो पारिजात वृक्ष की जड़ों के ऊपर प्रार्थना कक्ष में रहता है।

विस्वयोनिम् अमलं अनुथामं, वग विलास फलधं विचक्षणं ।

वारि वह सधृस लम्बरं, धिने धिने चिन्थयामि शिवकामा सुन्दरीं ॥५॥

मैं प्रतिदिन शिवकाम सुंदरी के बारे में सोचता हूं, जो ब्रह्मांड की शुद्ध अतुलनीय मां है, जिसके शब्द हमेशा सत्य होते हैं, जो बुद्धिमान है, और जो उसके बाल घने काले बादलों के समान लहराते हैं।

नन्दिकेस विनुथ अथम वैभवं, श्र्व नममन्थु जपक्रुतः सुख प्रदं ।

नास हीन पथथं, नदेस्वरिम्, धिने धिने चिन्थयामि शिवकामा सुन्दरीं ॥६॥

मैं प्रतिदिन शिवकामा सुंदरी के बारे में सोचता हूं, जिनकी महानता के कारण नंदी देव उन्हें नमस्कार करते हैं, जो अपने नाम का जप करने वालों के लिए जीवन को सुखद बनाती हैं, और अपने भक्तों को विनाश से बचाती हैं और वह हैं नृत्य की देवी।

सोमे सूर्य हुथ बुक्थाभिर लोचनं, सर्व मोहन करीं सुधीदिनां ।

थ्री वर्ग परमाथम सोउख्य्थां, धिने धिने चिन्थयामि शिवकामा सुन्दरीं ॥७॥

मैं प्रतिदिन शिवकाम सुंदरी के बारे में सोचता हूं, जिनकी आंखों के रूप में सूर्य, चंद्रमा और अग्नि हैं, जो हर किसी को आकर्षित करती हैं और अच्छाई का आशीर्वाद देती हैं। बुद्धि, जो धर्म, धन और मोक्ष की तीन अवस्थाओं से ऊपर है और व्यक्ति को दिव्य सुख प्रदान करती है।

पुण्डरीक चरण ऋषिणा कर्थं स्तोत्रं, येथातः अन्वहम् पदन्थि ये ।

पुण्डरीक पुरा नयिकं अम्बिकं, य दृष्टिं अकिलं महेश्वरी ॥८॥

यदि कोई व्याघ्रपाद ऋषि द्वारा रचित इस प्रार्थना को बिना किसी असफलता के पढ़ता है, तो वह देवी, जो भगवान शिव की नगरी की रानी है, उन पर दया करेगी और उनकी इच्छाओं को पूरा करेगी।

इतिश्री: शिवकाम सुंदरी अष्टकम् ॥

No comments:

vehicles

[cars][stack]

business

[business][grids]

health

[health][btop]