recent

Slide show

[people][slideshow]

Ad Code

Responsive Advertisement

JSON Variables

Total Pageviews

Blog Archive

Search This Blog

Fashion

3/Fashion/grid-small

Text Widget

Bonjour & Welcome

Tags

Contact Form






Contact Form

Name

Email *

Message *

Followers

Ticker

6/recent/ticker-posts

Slider

5/random/slider

Labels Cloud

Translate

Lorem Ipsum is simply dummy text of the printing and typesetting industry. Lorem Ipsum has been the industry's.

Pages

कर्मकाण्ड

Popular Posts

गणेश पंचरत्न स्तोत्र

गणेश पंचरत्न स्तोत्र

जो व्यक्ति प्रतिदिन भक्ति के साथ श्री आदि शंकराचार्य द्वारा रचित इस श्रीगणेशजी की स्तुति गणेश पंचरत्न स्तोत्र का पाठ करता है, उसे अच्छा स्वास्थ्य, दोष रहित जीवन, अच्छे कौशल और शिक्षा, स्थिर धन के साथ एक पूर्ण जीवन, अच्छे बच्चे प्राप्त होते हैं।

गणेश पंचरत्न स्तोत्र

गणेश पंच रत्न स्तोत्रम्

Ganesh panch ratna stotram

श्रीगणेशपञ्चरत्नस्तोत्रम्

मुदाकरात्तमोदकं सदाविमुक्तिसाधकं

     कलाधरावतंसकं विलासिलोकरञ्जकम् ।

अनायकैकनायकं विनाशितेभदैत्यकं

     नताशुभाशुनाशकं नमामि तं विनायकम् ॥ १॥

जिन्होंने बड़े आनन्द से अपने हाथ में मोदक ले रखे हैं; जो सदा ही मुमुक्षु-जनों की मोक्षाभिलाषा की सिद्ध करनेवाले हैं; चन्द्रमा जिनके भालदेश के भूषण हैं; जो भक्तिभाव से विलासित होनेवाले लोगों के मन को आनन्दित करते हैं; जिनका कोई नायक या स्वामी नहीं है; जो एकमात्र स्वयं ही सबके नायक हैं; जिन्होंने गजासुर का संहार किया है तथा जो नतमस्तक पुरुषों के अशुभ का तत्काल नाश करनेवाले हैं, उन भगवान् विनायक को मैं प्रणाम करता हूँ।

नतेतरातिभीकरं नवोदितार्कभास्वरं

     नमत्सुरारिनिर्जरं नताधिकापदुद्धरम् ।

सुरेश्वरं निधीश्वरं गजेश्वरं गणेश्वरं

     महेश्वरं तमाश्रये परात्परं निरन्तरम् ॥ २॥

जो प्रणत न होनेवाले उद्दण्ड मनुष्यों के लिये अत्यन्त भयंकर हैं; नवोदित सूर्य के समान अरुण प्रभा से उद्भासित हैं। दैत्य और देवता-सभी जिनके चरणों में शीश झुकाते हैं; जो प्रणत भक्त का भीषण आपत्तियों से उद्धार करनेवाले हैं, उन सुरेश्वर, निधियों के अधिपति, गजेन्द्रशासक, महेश्वर, परात्पर गणेश्वर का मैं निरन्तर आश्रय ग्रहण करता हूँ।

समस्तलोकशङ्करं निरस्तदैत्यकुञ्जरं

     दरेतरोदरं वरं वरेभवक्त्रमक्षरम् ।

कृपाकरं क्षमाकरं मुदाकरं यशस्करं

     मनस्करं नमस्कृतां नमस्करोमि भास्वरम् ॥ ३॥

जो समस्त लोकों का कल्याण करनेवाले हैं; जिन्होंने गजाकार दैत्य का विनाश किया है; जो लम्बोदर, श्रेष्ठ, अविनाशी एवं गजराजवदन हैं कृपा, क्षमा और आनन्द की निधि हैं; जो यश प्रदान करनेवाले तथा नमनशील को मन से सहयोग देनेवाले हैं, उन प्रकाशमान देवता गणेश को मैं प्रणाम करता हूँ।

अकिञ्चनार्तिमार्जनं चिरन्तनोक्तिभाजनं

     पुरारिपूर्वनन्दनं सुरारिगर्वचर्वणम् ।

प्रपञ्चनाशभीषणं धनञ्जयादिभूषणं

     कपोलदानवारणं भजे पुराणवारणम् ॥ ४॥

जो अकिंचन-जनों की पीड़ा दूर करनेवाले तथा चिरंतन उक्ति (वेदवाणी) के भाजन ( वर्ण्य विषय) हैं; जिन्हें त्रिपुरारि शिव के ज्येष्ठ पुत्र होने का गौरव प्राप्त है; जो देव-शत्रुओं के गर्व को चूर्ण कर देनेवाले हैं। दृश्य-प्रपञ्च का संहार करते समय जिनका रूप भीषण हो जाता है; धनंजय आदि नाग जिनके भूषण हैं तथा जो गण्डस्थल से दान की धारा बहानेवाले गजेन्द्ररूप हैं, उन पुरातन गजराज गणेश का मैं भजन करता हूँ।

नितान्तकान्तदन्तकान्तिमन्तकान्तकात्मजं

     अचिन्त्यरूपमन्तहीनमन्तरायकृन्तनम् ।

हृदन्तरे निरन्तरं वसन्तमेव योगिनां

     तमेकदन्तमेव तं विचिन्तयामि सन्ततम् ॥ ५॥

जिनकी दन्तकान्ति नितान्त कमनीय है; जो अन्तक के अन्तक (मृत्युंजय) शिव के पुत्र हैं; जिनका रूप अचिन्त्य एवं अनन्त है; जो समस्त विघ्नों का उच्छेद करनेवाले हैं तथा योगियों के हृदय के भीतर जिनका निरन्तर निवास है, उन एकदन्त गणेश का मैं सदा चिन्तन करता हूँ ।

श्रीगणेश पञ्चरत्न स्तोत्रम् महात्म्य

महागणेशपञ्चरत्नमादरेण योऽन्वहं

     प्रजल्पति प्रभातके हृदि स्मरन् गणेश्वरम् ।

अरोगतामदोषतां सुसाहितीं सुपुत्रतां

     समाहितायुरष्टभूतिमभ्युपैति सोऽचिरात् ॥ ६॥

जो मनुष्य प्रतिदिन प्रातःकाल मन-ही-मन गणेश का स्मरण करते हुए इस 'महागणेश पञ्चरत्न का आदरपूर्वक उच्चस्वर से गान करता है, वह शीघ्र ही आरोग्य, निर्दोषता, उत्तम ग्रन्थों एवं सत्पुरुषों का सङ्ग, उत्तम पुत्र, दीर्घ आयु एवं अष्ट सिद्धियों को प्राप्त कर लेता है।

इति श्रीमच्छंकराचार्यकृतं गणेशपञ्चरत्नस्तोत्रं सम्पूर्णम् ॥

इस प्रकार श्रीशंकराचार्यद्वारा रचित 'श्रीगणेश पञ्चरत्न-स्तोत्र' पूरा हुआ ॥

No comments:

vehicles

[cars][stack]

business

[business][grids]

health

[health][btop]