Slide show
Ad Code
JSON Variables
Total Pageviews
Blog Archive
-
▼
2023
(355)
-
▼
November
(25)
- सूर्य अष्टक
- गजानन स्तोत्र
- त्रैलोक्य मंगल सूर्य कवच
- गणेश स्तवन
- गणेश पंचरत्न स्तोत्र
- गणाधीश स्तोत्र
- एकदन्तशरणागति स्तोत्र
- कालिका पुराण अध्याय ६८
- कालिका पुराण अध्याय ६७
- अम्बा अष्टक
- शिव कामा सुंदरी अष्टक
- गुरु अष्टक
- विन्ध्येश्वरी स्तोत्र
- कालिका पुराण अध्याय ६६
- कालिका पुराण अध्याय ६५
- कालिका पुराण अध्याय ६४
- तारा कवच
- तारा उपनिषद
- ताराष्टक
- कालिका पुराण अध्याय ६३
- विश्वकर्मा सूक्त
- नीम
- निर्गुण्डी
- नवग्रह पीड़ाहर स्तोत्र
- गीतगोविन्द सर्ग ६ धृष्ट वैकुण्ठ
-
▼
November
(25)
Search This Blog
Fashion
Menu Footer Widget
Text Widget
Bonjour & Welcome
About Me
Labels
- Astrology
- D P karmakand डी पी कर्मकाण्ड
- Hymn collection
- Worship Method
- अष्टक
- उपनिषद
- कथायें
- कवच
- कीलक
- गणेश
- गायत्री
- गीतगोविन्द
- गीता
- चालीसा
- ज्योतिष
- ज्योतिषशास्त्र
- तंत्र
- दशकम
- दसमहाविद्या
- देवी
- नामस्तोत्र
- नीतिशास्त्र
- पञ्चकम
- पञ्जर
- पूजन विधि
- पूजन सामाग्री
- मनुस्मृति
- मन्त्रमहोदधि
- मुहूर्त
- रघुवंश
- रहस्यम्
- रामायण
- रुद्रयामल तंत्र
- लक्ष्मी
- वनस्पतिशास्त्र
- वास्तुशास्त्र
- विष्णु
- वेद-पुराण
- व्याकरण
- व्रत
- शाबर मंत्र
- शिव
- श्राद्ध-प्रकरण
- श्रीकृष्ण
- श्रीराधा
- श्रीराम
- सप्तशती
- साधना
- सूक्त
- सूत्रम्
- स्तवन
- स्तोत्र संग्रह
- स्तोत्र संग्रह
- हृदयस्तोत्र
Tags
Contact Form
Contact Form
Followers
Ticker
Slider
Labels Cloud
Translate
Pages
Popular Posts
-
मूल शांति पूजन विधि कहा गया है कि यदि भोजन बिगड़ गया तो शरीर बिगड़ गया और यदि संस्कार बिगड़ गया तो जीवन बिगड़ गया । प्राचीन काल से परंपरा रही कि...
-
रघुवंशम् द्वितीय सर्ग Raghuvansham dvitiya sarg महाकवि कालिदास जी की महाकाव्य रघुवंशम् प्रथम सर्ग में आपने पढ़ा कि-महाराज दिलीप व उनकी प...
-
रूद्र सूक्त Rudra suktam ' रुद्र ' शब्द की निरुक्ति के अनुसार भगवान् रुद्र दुःखनाशक , पापनाशक एवं ज्ञानदाता हैं। रुद्र सूक्त में भ...
Popular Posts
मूल शांति पूजन विधि
मार्तण्ड भैरव स्तोत्रम्
अम्बा अष्टक
अम्बा अष्टक-
यह एक मधुर और बहुत ही काव्यात्मक कृति है। कई लोग इसे आदि
शंकराचार्य की रचना होने का दावा करते हैं लेकिन कुछ लोग इसे महाकवि कालिदास की
कृति बताते हैं। जो अश्व धाति वृथा नामक घोड़े की चाल जैसा दिखता है। इसे केरल में
प्रकाशित स्तोत्र की मलयालम पुस्तक है, इसे अम्बष्टकम् नाम दिया गया है।
अम्बाष्टकम् अथवा नवरत्नमञ्जरी
Ambashtakam or Navaratna manjari
अम्बा अष्टकम्
चेति
भावनाखिला खासी कदंब थारु वतिशु नाकी पाटलि,
कोटेरा चारु
थारा कोटि माने किराना कोटि कर्मभिथा पदा ।
पटेरा गांधी
कुचा सती कवितावा परिपत्ति माघधिपा सुथा,
घोटी कुलधा
अधिक धातीमुधरा मुख वीति रसेना थानुथम ॥ १॥
जिसकी सेवा
कदंब उद्यान में सभी देव युवतियां करती हैं, जिसके पैर सभी देवताओं के मुकुट की नोक पर रत्नों के
प्रतिबिंब से चमकते हैं, वह पर्वत की पुत्री अपने स्तनों को चंदन की धूप वाले कपड़े
से ढकती है और वह जिसमें अत्यधिक सक्रिय युवा घोड़ियों से भी अधिक उत्साह है,
वह देवी मुझे पान के साथ अपनी लार से कविता बनाने में महान
योग्यता का आशीर्वाद दें।
कुलथी गामा
भाया थुला वली ज्वालाखिला निज स्तुति विधौ
कोलाहा लक्षा
पिथकला मारे कुसल कीला पोषाना नाभा ।
स्थूला कुचे
जलधा नीला कुचे कलिथा लीला कदम्ब विपिने
सुलायुधा
प्रणति शीला विभथु हृद्धि सहायलाधि राजा थानया ॥ २॥
पर्वतों के
राजा की पुत्री मेरे मन को उज्ज्वल बनाए, जो उस ज्वाला के समान है जो बहती हुई भय की नदी को जला देती
है,
जो धनवान बादलों के समान देव कुमारियों के कल्याण को बढ़ाती
है और जिनके स्तन भारी हैं, जिनके काले लंबे बाल हैं, जो कदंब के पेड़ों के जंगल में घूमते हैं और जिन्हें भगवान
परमशिव को नमस्कार करने की आदत है, उनकी स्तुति में अपना व्यस्त समय बिताया ।
यथाश्रोयाला
गथिउ थथारा गज ए वस्तु कुथरापि निश्तुल शुका
सुथरामा काल
मुख सत्रासन प्राकार सुथ्राना करि चरण
।
छत्रनिला
थिरया पथराभि राम गुण मिथरामारि सम वधु
कुथरासा हनमनि
विचित्रकृती स्फुरिता पुत्रधि धन निपुण ॥
३॥
जो अतुलनीय
वस्त्र और आभूषण पहने हुए है, जिसके पैर इंद्र और अन्य देवताओं की रक्षा करते हैं,
जो पंखा रखती है और जिसका परिवहन हवा से भी तेज है,
जिसकी सुंदर आदतों वाली महिला मित्र हैं और जो देव युवतियों
के बराबर हैं, जो संसार की रक्षा करती है और जिसका शरीर रत्नजड़ित आभूषणों से
भी अधिक चमकीला है और जो धन और पुत्र देने में माहिर है,
वह जहां चाहे मेरे मन में बस जाए ।
द्वैपायन
प्रभृति सपयुधा त्रि दिवासा सोपना धूलि चरणा
पापहस्व मनुजा
पानूलिना जन थपापनोधा निपुणा ।
नीपालाय
सुरबिधुपालका दुरिथ कूपध उधनचयथु मम
रूपाभिका
शिखरि भूपाला वंश मणि धीपयिथा भगवती ॥ ४॥
मुझे उसके
द्वारा दुख के इस गहरे कुएं से बचाया जाए, जिसके पैर स्वर्ग की सीढ़ी हैं,
यहां तक कि वेद व्यास और अन्य ऋषियों को भी शाप देने में
सक्षम हैं, जो उनसे सभी पीड़ाओं को दूर करने में विशेषज्ञ हैं,
एकाग्रता के साथ अपने नामों को दोहराने में लगी हुई,
जो कदंब वन में रहती है, जिसके धूप के धुएं के संपर्क में आने के कारण हल्के सफेद
बाल हैं और जिसका बहुत सुंदर चेहरा है और जो हिमवान के परिवार में रत्न जड़ित दीपक
है।
यल्ली भिर
अथमा थानु थलीसा क्रुथ प्रिया कपालीशु खेलदि भया
व्यालीना
कुल्यासिथा चूली भरा चरण धूलि लासन मुनिवारा ।
भलीब्रुथि
श्रावसि थाली धालम वहथि यालीका शोभा थिलाका
साली करोथु
मामा काली मन स्वपदा नालेका सेवना विधौ ॥ ५॥
मेरा मन दिव्य
आनंद पीने वाली मधुमक्खी की तरह हो जाए, जब मैं देवी काली के चरण कमलों की पूजा करता हूं,
जो अपनी सहेलियों के साथ कदंब वन में खेलती है,
अपने शरीर में थाल बजाकर समय का ध्यान रखती है,वह कौन है वह नेवला डर के सांप के खिलाफ काम कर रही है,
जिसके बहुत घने बाल हैं, जिसके ऋषि उसके पैरों की धूल पहनने के कारण चमकते हैं,
जो व्याली नामक आभूषण के बजाय अपने कानों में ताड़ के पत्ते
पहनती है और जो चमकती है उसके माथे पर तिलक के साथ।
न्यांगकारे
वापुशी कंकला रक्त वापुशी कंकाधि पक्ष विषये
थ्वाम
कामनामायासि किम कारणं हृदय पंगारी मय गिरिजाम ।
शंख शिला निसी
थडंगयामना पद संग समाना सुमानो
जजमकरी मनाथा
थिमंगनु पेथा ससि संगै वक्त्र कमलम् ॥ ६॥
हे मन,
तू अपनी अभिलाषा इस शरीर में क्यों रखता है,
जिसमें मल और मूत्र रहता है
और जिसे खून, हड्डियां, और मांस आदि वस्तुएं शक्ति देती हैं?
इसके बजाय क्या तू पर्वत की पुत्री के प्रति समर्पण नहीं कर
सकते,
जो मन की सारी गंदगी को नष्ट कर देती है,
जिसका चेहरा चंद्रमा जैसा है और जिसके पैर देवों की उच्च
प्रार्थनाओं और इच्छाओं से घिरे हुए हैं और वह तेज उपकरण है जो भय और संदेह के
पत्थर को भी तोड़ देता है ।
कम्भवथी समा
विदम्बा, गैलेना नवा थुम्भापा वीणा सविधा
सांबा हुलेया
ससि भिम्बाभिरामा मुख संभधिथा स्थान भारा ।
अंबा कुरंगा
माधा जम्बाला रोचिरिहा लाम्बालाका दिसाथु मय
बिम्बाधरम
विनाथ संभायुधाधिनी कुरम्भा, कदंब विपिने ॥ ७॥
मुझे देवी माँ
से वह सब आशीर्वाद मिले जो अच्छा है, जिसके घने स्तन और बहुत सुंदर गर्दन है,
जो शिव के निकट है, भगवान सुब्रमण्यम के सुंदर चंद्रमा जैसे चेहरे की निकटता, जो अपने माथे पर कस्तूरी का तिलक पहनते हैं, जिनके बाल हमेशा उड़ते रहते हैं,
जिनके होंठ बिंबा फल की तरह लाल होते हैं और जिनकी इंद्र और
अन्य देवता कदम्ब वन में पूजा करते हैं।
इदानकी रमणी
बंध भावे हृदय बंधावतीव रसिका
संधावति भुवना
संधारनेप्य अमृतसिंधा उधार निलय ।
गंधानुभाण
मुहूर अंधली वीथा कच बंध समर्पयथु मय
सं धमभानुमति
संधानमसु पद संधान मपयगा सुधा ॥ ८॥
देवी पार्वती,
जिनके हाथों में एक चमकता हुआ तोता है,
जो अपने प्रिय भगवान शिव पर प्रेम के चिह्नों की वर्षा करती
हैं, मुझे प्रसन्नता, आत्मा के प्रकाश की बुद्धि और उनके चरणों जैसे कमल के
शाश्वत आनंद का आशीर्वाद दें, जो सृष्टि के स्थान के साथ-साथ अमृत के अत्यंत विशेष समुद्र
में भी रहती है और जिसकी घनी चोटी है और जो फूलों की सुगंध से आकर्षित होकर
मधुमक्खियों से घिरी हुई है।
इति श्रीमच्छङ्कराचार्यविरचितमम्बाष्टकं सम्पूर्णम् ॥
Related posts
vehicles
business
health
Featured Posts
Labels
- Astrology (7)
- D P karmakand डी पी कर्मकाण्ड (10)
- Hymn collection (38)
- Worship Method (32)
- अष्टक (54)
- उपनिषद (30)
- कथायें (127)
- कवच (61)
- कीलक (1)
- गणेश (25)
- गायत्री (1)
- गीतगोविन्द (27)
- गीता (34)
- चालीसा (7)
- ज्योतिष (32)
- ज्योतिषशास्त्र (86)
- तंत्र (182)
- दशकम (3)
- दसमहाविद्या (51)
- देवी (190)
- नामस्तोत्र (55)
- नीतिशास्त्र (21)
- पञ्चकम (10)
- पञ्जर (7)
- पूजन विधि (80)
- पूजन सामाग्री (12)
- मनुस्मृति (17)
- मन्त्रमहोदधि (26)
- मुहूर्त (6)
- रघुवंश (11)
- रहस्यम् (120)
- रामायण (48)
- रुद्रयामल तंत्र (117)
- लक्ष्मी (10)
- वनस्पतिशास्त्र (19)
- वास्तुशास्त्र (24)
- विष्णु (41)
- वेद-पुराण (691)
- व्याकरण (6)
- व्रत (23)
- शाबर मंत्र (1)
- शिव (54)
- श्राद्ध-प्रकरण (14)
- श्रीकृष्ण (22)
- श्रीराधा (2)
- श्रीराम (71)
- सप्तशती (22)
- साधना (10)
- सूक्त (30)
- सूत्रम् (4)
- स्तवन (109)
- स्तोत्र संग्रह (711)
- स्तोत्र संग्रह (6)
- हृदयस्तोत्र (10)
No comments: