साधनपंचक

साधनपंचक

डी०पी०कर्मकाण्ड के स्तोत्र श्रृंखला में श्रीमद् शङ्कराचार्यविरचित साधनपंचक को जो मनुष्य स्थिरचित्त से प्रतिदिन पाठ करता है, उसके मन में शान्ति प्राप्त होता है और वह परमार्थ के मार्ग में प्रश्सत होता हैं।

साधनपंचक
साधन पंचक

Sadhan panchakam

साधनपञ्चकम्

वेदो नित्यमधीयतां तदुदितं कर्म स्वनुष्ठीयतां

तेनेशस्य विधीयतामपचितिः काम्ये मतिस्त्यज्यताम् ।

पापौघः परिधूयतां भवसुखे दोषोऽनुसन्धीयता

मात्मेच्छा व्यवसीयतां निजगृहात्तूर्णं विनिर्गम्यताम् ॥१॥

सर्वदा वेदाध्ययन करो, इसके बताये हुए कर्मों का भलीभाँति अनुष्ठान करो, उनके द्वारा भगवान्की पूजा करो और काम्यकर्मो में चित्त को मत जाने दो, पापसमूह का परिमार्जन करो, संसारसुख में दोषानुसन्धान करो, आत्मजिज्ञासा के लिये प्रयत्न करो और शीघ्र ही गृह का त्याग कर दो ॥१॥

सङ्गः सत्सु विधीयतां भगवतो भक्तिर्दृढा धीयतां

शान्त्यादिः परिचीयतां दृढतरं कर्माशु सन्त्यज्यताम् ।

सद्विद्वानुपसर्म्यतां प्रतिदिनं तत्पादुका सेव्यतां

ब्रौकाक्षरमर्थ्यतां श्रुतिशिरोवाक्यं समाकर्ण्यताम् ॥ २॥

सज्जनों का सङ्ग करो, भगवान्की दृढ़ भक्ति का आश्रय लो, शम-दमादि का भली भाँति सञ्चय करो और कर्मो का शीघ्र ही दृढ़तापूर्वक त्याग कर दो, सच्चे (परमार्थ जाननेवाले) विद्वान के पास नित्य जाओ और उनकी चरणपादुका का सेवन करो, उनसे एकाक्षर ब्रह्म की जिज्ञासा करो और वेदों के महावाक्यों का श्रवण करो॥ २ ॥

वाक्यार्थश्च विचार्यतां श्रुतिशिरःपक्षः समाश्रीयतां 

दुस्तर्कात्सुविरम्यतां श्रुतिमतस्तर्कोऽनुसन्धीयताम् ।

ब्रह्मैवास्मि विभाव्यतामहरहर्गर्वः परित्यज्यतां

देहेऽहम्मतिरुज्झ्यतां बुधजनैर्वादः परित्यज्यताम् ॥३॥

महावाक्य के अर्थ का विचार करो, महावाक्य का आश्रय लो, कुतर्क से दूर रहो और श्रुति-सम्मत तर्क का अनुसन्धान करो; 'मैं भी ब्रह्म ही हूँ'-नित्य ऐसी भावना करो, अभिमान को त्याग दो, देह में अहंबुद्धि छोड़ दो और विचारवान् पुरुषों के साथ वाद-विवाद मत करो ॥ ३ ॥

क्षुद्वयाधिश्च चिकित्स्यतां प्रतिदिनं भिक्षौषधं भुज्यतां

स्वाद्वन्नं न तु याच्यतां विधिवशात्प्राप्तेन सन्तुष्यताम् ।

शीतोष्णादि विषह्यतां न तु वृथा वाक्यं समुच्चार्यता

मौदासीन्यमभीप्स्यतां जनकृपा नैष्ठुर्यमुत्सृज्यताम् ॥४॥

क्षुधारूप व्याधि की प्रतिदिन चिकित्सा करो, भिक्षारूप औषध का सेवन करो, स्वादु अन्न की याचना मत करो, दैवयोग से जो मिल जाय उसी से सन्तोष करो, सर्दी-गर्मी, सुख-दुःख आदि द्वन्द्वों को सहन करो और व्यर्थ वाक्य मत उच्चारण करो, उदासीनता धारण करो, अन्य मनुष्यों की कृपा की इच्छा तथा निष्ठुरता को त्याग दो॥४॥

एकान्ते सुखमास्यतां परतरे चेतः समाधीयतां

पूर्णात्मा सुसमीक्ष्यतां जगदिदं तद्बाधितं दृश्यताम् ।

प्राक्कर्म प्रविलाप्यतां चितिबलान्नाप्युत्तरैः श्लिष्यतां

प्रारब्धं त्विह भुज्यतामथ परब्रह्मात्मना स्थीयताम् ॥५॥

एकान्त में सुख से बैठो, परब्रह्म में चित्त लगा दो, पूर्णात्मा को अच्छी तरह देखो, और इस जगत्को उसके द्वारा बाधित देखो, सञ्चित कर्मो का नाश कर दो, ज्ञान के बल से क्रियमाण कर्मो से लिप्त मत होओ; प्रारब्ध कर्म को यहीं भोग लो, इसके बाद परब्रह्मरूप से (एकीभाव होकर) स्थित हो जाओ।। ५॥

यः श्लोकपञ्चकमिदं पठते मनुष्यः

सञ्चिन्तयत्यनुदिनं स्थिरतामुपेत्य ।

तस्याशु संसृतिदवानलतीव्रघोर

तापः प्रशान्तिमुपयाति चितिप्रसादात् ॥६॥

जो मनुष्य इन पाँचों श्लोकों को पढ़ता है और स्थिरचित्त से प्रतिदिन इनका मनन करता है, उसके संसारदावानल के तीव्र घोर ताप, आत्मप्रसाद के होने से शीघ्र ही शान्त हो जाते हैं ॥६॥

इति श्रीमच्छङ्कराचार्यविरचितं साधनपञ्चकं सम्पूर्णम्।

Post a Comment

0 Comments