कौंरी पूजन सामग्री
भैरव अथवा गंगा पूजन विधि अथवा छत्तीसगढ़
कौंरी पद्धति- मृत्युपर्यंत दशम दिन (दशगात्र) को होने वाले पूजन कर्मकांड गंगा,
भैरव पूजन को ही छत्तीसगढ़ में कौंरी पुजा के नाम से जाना जाता है। इस
पूजन की सामग्री और साथ में गंगा व भैरवजी की आरती भी दिया जा रहा है ।
छत्तीसगढ़ कौंरी पूजन सामग्री
Chhattisagad kounri pujan samagri
छत्तीसगढ़ कौंरी (गंगा भैरव पूजन) सामग्री
दही- 10 रु० घी –
1 पाव
शक्कर- 10 रु० गुड़- 10 रु० गंगाजल - 1नग मौलीधागा - 1नग जनेऊ –
3 नग
गुलाल- 10 रु०
बंदन - 10 रु० कुमकुम- 10 रु० हल्दी- 10 नग सुपाड़ी- 10 नग पान- 5 नग लौंग- 10 रु० इलायची- 10 रु० धूपबत्ती - 1 नग सफ़ेदकपडा- सवामी० रुई –
5 रु०
उड़ददाल - 10 रु० पिसी हल्दी- 10रु० कपूर- 10 रु० हूम(दसांग)- 1 पाव नारियल -
4 नग अगरबत्ती – 1 नग लायचीदाना-
1 पाव
दीया-3नग माचिस- 1 नग हवन लकड़ी -1कि० जंवा - 1 पाव तिल-20
रु० नवग्रहसमिधा - 1 नग हवनसामग्रीपैकेट ध्वजा-
3 नग(लाल,सफ़ेद,काला)
कौंरी पूजन- घरेलू सामग्री
पीलाचाँवल लोटा (1कांसा का)- 2 नग थाली- 2 नग फूलमाला- 2 नग दोना पत्तल फूल, दुबी,
आमपत्ता, तुलसीदल चाँवल, कंडा, चाँवल आंटा का दीया- 1 नग
टिप- रोठ 3,5 या 7 बनाना है।
भैरव पूजन - छत्तीसगढ़ कौंरी (गंगा
भैरव पूजन )पद्धति के लिए पढ़ें-
पं॰ डी॰ दुबे कृत् गंगा भैरवपूजनछत्तीसगढ़ कौंरी पूजन पद्धति:
छत्तीसगढ़ कौंरी (गंगा भैरव
पूजन)पद्धति सामग्री
गंगाजी आरती
ॐ जय गंगे माता मैया जय गंगे माता ।
जो नर तुमको ध्याता मनवांछित फल
पाता ॥
ॐ जय गंगे माता.................. ॥
चंद्र-सी ज्योति तुम्हारी जल निर्मल
आता
मैया जल निर्मल आता ॥
शरण पड़े जो तेरी सो नर तर जाता ॥
ॐ जय गंगे माता.................. ॥
पुत्र सगर के तारे सब जग को ज्ञाता
मैया सब जग को ज्ञाता ।
कृपा दृष्टि हो तुम्हारी त्रिभुवन
सुख दाता ॥
ॐ जय गंगे माता.................. ॥
एक बार जो प्राणी शरणगति आता
मैया शरणगति आता ।
यम की त्रास मिटाकर परमगति पाता ॥
ॐ जय गंगे माता.................. ॥
भैरव पूजन - छत्तीसगढ़ कौंरी (गंगा
भैरव पूजन)पद्धति
भैरव आरती
जय भैरव देवा,
प्रभु जय भैंरव देवा ।
जय काली और गौरा देवी कृत सेवा ।।
तुम्हीं पाप उद्धारक दुख सिंधु तारक ।
भक्तों के सुख कारक भीषण वपु धारक ।।
वाहन शवन विराजत कर त्रिशूल धारी ।
महिमा अमिट तुम्हारी जय जय भयकारी ।।
तुम बिन देवा सेवा सफल नहीं होंवे ।
चौमुख दीपक दर्शन दुख सगरे खोंवे ।।
तेल चटकि दधि मिश्रित भाषावलि तेरी ।
कृपा करिए भैरव करिए नहीं देरी ।।
पांव घुंघरू बाजत अरु डमरू डमकावत ।
बटुकनाथ बन बालक जन मन हर्षावत ।।
बटुकनाथ जी की आरती जो कोई नर गावें
।
सो नर मनवांछित फल पावें ।।
छत्तीसगढ़ कौंरी पूजन सामग्री ।।
0 $type={blogger} :
Post a Comment