हनुमत् चतुर्विंशतिः
श्रीहनुमत् चतुर्विंशतिः भगवान
हनुमानजी को समर्पित एक प्रसिद्ध स्तोत्र है। इसमें २४ छंद हैं
जो हनुमानजी के २४ गुणों का वर्णन करता है। यह स्तोत्र भगवान हनुमानजी की महिमा,
शक्ति और कृपा का गुणगान करता है। इसे नियमित रूप से पढ़ने से भक्ति,
समर्पण, साहस, बुद्धि, ज्ञान और मन की शांति प्राप्त होती है तथा कष्टों और दुखों
से मुक्ति मिलती है।
हनुमत् चतुर्विंशति
Hanumat chaturvinshati
श्रीहनुमच्चतुर्विंशतिः
हनुमान चतुर्विंशति
श्रीहनुमत्चतुर्विंशतिः
यो बाल्येऽपि दिनेशं प्रोद्यन्तं
पक्वदिव्यफलबुद्ध्या ।
व्युदपतदाशु हि पुष्करमादातुं नौमि
तं समीरसुतम् ॥१॥
जो बाल्यावस्था में उदय होते हुए
सूर्य को पके हुए दिव्य फल समझकर, उसे लेने के लिए
तुरंत आकाश में उछल पड़े, उस वायुपुत्र (हनुमानजी) को मैं
नमस्कार करता हूँ।
यस्मै भगवान्ब्रह्मा
प्रायच्छद्वायुतृप्तये पूर्वम् ।
विविधान्वरांस्तं वन्दे
दुर्ज्ञेयदिव्यमहिमानम् ॥ २ ॥
जिसके लिए भगवान ब्रह्मा ने पहले
वायु को तृप्त करने के लिए विभिन्न वरदान दिए थे, उस दुर्जेय दिव्य महिमा वाले हनुमान को मैं प्रणाम करता हूँ।
सुरसावदनं विपुलं तरसा गत्वा
विनिर्गतं दृष्ट्वा ।
यं सुरनिकरा विस्मयमाजग्मुर्नौमि तं
महाप्राज्ञम् ॥ ३ ॥
जिन्होंने सुरसा के विशाल मुख में
प्रवेश करके और फिर सफलतापूर्वक बाहर निकल आये, ऐसे पराक्रम को देखकर देवताओं के
समूह भी आश्चर्यचकित हो गए थे, उन महाज्ञानी
हनुमानजी को मैं प्रणाम करता हूँ।
लङ्कापुराधिदैवतगर्वं
वेगाच्चपेटिकादानात् ।
निर्मूलं यश्चक्रे वन्दे तं
वायुसूनुममितबलम् ॥ ४ ॥
जिन्होंने लंका को जलाकर रावण के
अहंकार को चूर-चूर कर दिया था, उस असीम बलशाली वायुपुत्र को मैं प्रणाम करता हूँ।
गोष्पदवत्सरितांनिधिमुल्लङ्घ्याशोकविपिनगां
सीताम् ।
अद्राक्षीद्भयरहितो यस्तं प्रणमामि
शिंशुपामूले ॥ ५॥
जिन्होंने गोष्पद के समान नदी को
लांघकर अशोक वाटिका में शिंशपा(शिंशपा का अर्थ शीशम होता है,परंतु यहाँ इसका अर्थ अशोक
वृक्ष जाने) वृक्ष के नीचे बैठी सीताजी को देखा व उन्हें भयमुक्त किया,
मैं उस हनुमान जी को प्रणाम करता हूँ।
रामादेशश्रवणानन्दादुद्धूतशोकगन्धां
यः ।
सीतां चक्रे मतिमांस्तमहं प्रणमामि
शोकविच्छित्त्यै ॥ ६॥
जो रामजी के आदेश (सीताजी की खोज)
के श्रवण से आनंदित होकर, सीता को शोक से
मुक्त कर, बुद्धिमान बने, मैं उन हनुमानजी
को शोक विनाश के लिए प्रणाम करता हूँ।
योऽक्षकुमारप्रमुखान्प्रवरान्दनुजाञ्जघान
कुतुकेन ।
एकः सहायरहितस्तमहं प्रणमामि
गन्धवहसूनुम् ॥ ७॥
अक्षकुमार आदि श्रेष्ठ राक्षसों को
अकेले ही मारने वाले उस पवनपुत्र हनुमान जी को मैं प्रणाम करता हूं।
प्राप्य मणिं सीतायाः काननमसुरस्य
सत्वरं भङ्क्त्वा ।
दग्ध्वा लङ्कां योऽगाद्रघुवरनिकटं स
मामवतु ॥ ८॥
जो (हनुमानजी) सीता माता का मणि
प्राप्त करके, असुरों के वन को शीघ्रता से
नष्ट करके, लंका को जलाकर रघुवीर के पास गया, वह मेरी रक्षा करे।
सीताप्रोदितवचनान्यशेषतो यो निवेद्य
रघुवीरम् ।
चक्रे चिन्तारहितं वन्दे तं
चिन्तितार्थदं नमताम् ॥ ९॥
यह श्लोक हनुमान जी की स्तुति में
है,
जिसमें कहा गया है कि "जो सीता के वचनों को पूर्ण रूप से भगवान
राम को निवेदन करके, उन्हें चिंता से मुक्त करते हैं,
भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण करनेवाले उन हनुमान जी को मैं नमस्कार
करता हूँ।
समरे वक्षसि येन प्रहतः संमूर्छितः
ससंज्ञोऽथ ।
प्रशशंस रावणो यं तमतिबलानन्दवर्धनं
नौमि ॥ १०॥
यह हनुमान चालीसा की एक पंक्ति है,
जो हनुमान जी की स्तुति में है। इसका अर्थ है: "युद्ध में हनुमानजी
द्वारा वक्ष पर प्रहार करने से रावण (जो स्वयं एक शक्तिशाली योद्धा था) मूर्छित हो
गया और फिर होश में आने पर जिसकी प्रशंसा की, उस अत्यंत
बलवान और आनंद को बढ़ाने वाले हनुमान जी को मैं नमस्कार करता हूँ।
ओषधिगिरिमतिवेगान्नत्वाऽऽनीय
प्रवृद्धदिव्यतनुः ।
यो लक्ष्मणासुदानं चक्रे तं नौमि
गरुडनिभवेगम् ॥ ११॥
ओषधि पर्वत को अत्यंत वेग से लाने
से जिनका शरीर दिव्य रूप से प्रकाशित हो रहा था, जिन्होंने लक्ष्मण को जीवनदान
दिया, मैं उस गरुड़ के समान वेग वाले हनुमानजी को नमस्कार करता हूँ।
रघुपतिमुखारविन्दस्रवदागमशीर्षतत्त्वमकरन्दम्
।
आपीयागलमनिशं नन्दन्तं नौमि
पवनमूलधनम् ॥ १२॥
जो राम के मुखरूपी कमल से निकलने
वाले आगम (शास्त्र) के सार रूप अमृत को निरंतर पीकर आनंदित होते हैं मैं उस
पवनपुत्र को प्रणाम करता हूँ।
कनकाद्रिसदृशकायं कनकप्रदमाशु
नम्रजनपङ्क्तेः ।
रक्ताम्बुजास्यमीडे
सक्तान्तःकरणमिनकुलोत्तंसे ॥ १३॥
स्वर्ण पर्वत के समान शरीर वाले,
विनम्र लोगों को शीघ्र ही स्वर्ण (धन) प्रदान करने वाले, रक्त कमल
के समान मुख वाले, आसक्तजनों के आसक्ति पूर्ण करने वाले उन हनुमानजी की मैं स्तुति
करता हूँ।
कारुण्यजन्मभूमिं
काकुत्स्थाङ्घ्र्यब्जपूजनासक्तम् ।
कालाहितभयरहितं कामविदूरं नमामि
कपिमुख्यम् ॥१४॥
करुणा की जन्मभूमि,
काकुत्स्थ (राम) के चरण कमलों की पूजा में लीन, बुराई और भय से रहित, काम (इच्छा) से दूर, कपि (वानर) श्रेष्ठ हनुमान को मैं प्रणाम करता हूँ।
कुण्डलभासिकपोलं
मण्डलमङ्घ्रिप्रणम्रजन्तूनाम् ।
कुर्वन्तमीप्सितार्थैः
सर्वैर्युक्तं भजेऽञ्जनासूनुम् ॥ १५॥
जिनके कानों में कुण्डल चमकते हैं
और सभी जीव जिनके आगे झुकते हैं, जो सभी इच्छित वस्तुओं से युक्त हैं,
मैं उस अंजना के पुत्र हनुमानजी की पूजा करता हूँ।"
नयनजितहेमगर्वं
नवनयपारीणमञ्जनातनयम् ।
गतिविजितजनककीर्तिं मतिमतिनिशितां
ददानमहमीडे ॥१६॥
जो नेत्रों से सोने के गर्व को
जीतने वाले, नए ज्ञान में प्रवीण, अंजना के पुत्र, गति से पिता की कीर्ति को भी जीतने
वाले और तीव्र बुद्धि वाले हैं, उन हनुमान जी को मैं प्रणाम
करता हूँ।
पुरतो भव करुणाब्धे
भरताग्रजरणलग्नचित्ताब्ज ।
हर मम निखिलां चिन्तां करजितपाथोज
कलितवटुरूप ॥१७॥
हे करुणा के सागर,
मेरे सामने प्रकट हों, हे भरत के अग्रज (राम)
के चरणों में चित्त लगाए हुए, हे कमल के समान हाथों वाले,
वटुरूप (ब्रह्मचारी) धारण किए हुए, मेरी सारी
चिंताओं को दूर करो।
रविसुतमन्त्रिवरेण्यं
पविताडनसहनदक्षदिव्यहनुम् ।
कविशिष्यहरणचतुरं सवितृविनेयं नमामि
वातसुतम् ॥ १८॥
जो श्रेष्ठ पुत्र, श्रेष्ठ मंत्री,
सहनशील, शक्तिमान, दिव्य, बुद्धि और वाकपटुता में श्रेष्ठ, सूर्य के
परम शिष्य आज्ञाकारी और गुरुभक्त हैं ऐसे वायु पुत्र हनुमानजी को मैं नमन करता हूँ।
वक्षस्ताडितशैलं
रक्षःपतिसैन्यमर्दनप्रवणम् ।
रक्षाकरं
नमस्याम्यक्षाधिपदूतमनिलपुण्यचयम् ॥ १९॥
जिसने अपने वक्ष से पर्वत पर प्रहार
किया,
जो राक्षसराज की सेना को नष्ट करने में प्रवीण है, जो भक्तों की रक्षा करने वाला, इंद्र के दूत के समान और पवन का पुण्यपुंज
है, ऐसे हनुमानजी को मैं नमस्कार करता हूँ।
सुरदेशिकसदृशगिरं करजैर्हीरस्य
कठिनतागर्वम् ।
नरशृङ्गतां नयन्तं नरमनिशं नौमि
वाद्यमनिलसुतम् ॥ २०॥
जिसकी वाणी देवताओं के गुरु,
बृहस्पति के समान, नाखून हीरे जैसी कठोर है और जो मनुष्य को नरशृंग
(मानवता का शिखर) तक ले जाता है, मैं उस पवनपुत्र को, जो
वाद्यों में श्रेष्ठ है, हमेशा नमन करता हूँ।
श्रीपारिजातपादपमूले वासं करोषि किं
हनुमन् ।
अध्येतुमवनताखिलवाञ्छितदातृत्वमवनिजेड्दूत
॥ २१॥
ज्ञान और सभी इच्छाओं को पूरा करने
वाले,
पृथ्वी के पुत्र, हे रामदूत हनुमानजी, क्या आप स्वर्ग से आये और इच्छाओं को पूर्ण करनेवाले पारिजात वृक्ष के
नीचे निवास करते हैं?
पुरदग्धारं मनसिजजेतारं
भक्तमन्तुसहनचणम् ।
त्वामीशानं के वा न ब्रुवते ब्रूहि
वायुसूनो मे ॥ २२ ॥
लंका को जलाने वाले (हनुमानजी ने
लंका को जलाया था, इसलिए उन्हें
"पुरदग्धारं" कहा गया है।), कामदेव को जीतने वाले, भक्तों के कष्टों को दूर करनेवाले, हे पवनपुत्र! ऐसा कौन नहीं है जो आपको भगवान
शिव के समान न मानता हो?
पुरदग्धारं मनसिजजेतारं
रामनामरुचिविज्ञम् ।
हनुमन्भवन्तमीशं वदति न कः
प्रणतसर्वदोषसहम् ॥ २३ ॥
हे हनुमानजी आपने लंकापुरी को जलाया,
कामदेव को जीता, और राम नाम के रस को जानने
वाले प्रभु हैं, जो भी आपके सामने झुकता है, उसके सभी दोषों को सहन करते हैं, ऐसा कौन नहीं कहता?
सहमानापरमूर्ते सहस्व मानाथदूत मम
मन्तून् ।
पवमानपुण्यराशे प्लवमानाब्धौ नमामि
तव चरणौ ॥ २४ ॥
हे सहनशील,
परममूर्ति, पवनपुत्र, रामदूत,
पवित्र, पुण्य के राशि, एक
छलांग में समुद्र को पार करने वाले, अपनी मनोकामनाओं को पूर्ण
करने के लिए आपसे प्रार्थना कर रहा हूँ, मैं तुम्हारे चरणों में नमस्कार करता हूँ।
इति पूज्य श्रीसच्चिदानन्द शिवाभिनवनृसिंह भारती रचिता श्रीहनुमच्चतुर्विंशतिः समाप्ता ।

Post a Comment