recent

Slide show

[people][slideshow]

Ad Code

Responsive Advertisement

JSON Variables

Total Pageviews

Blog Archive

Search This Blog

Fashion

3/Fashion/grid-small

Text Widget

Bonjour & Welcome

Tags

Contact Form






Contact Form

Name

Email *

Message *

Followers

Ticker

6/recent/ticker-posts

Slider

5/random/slider

Labels Cloud

Translate

Lorem Ipsum is simply dummy text of the printing and typesetting industry. Lorem Ipsum has been the industry's.

Pages

कर्मकाण्ड

Popular Posts

श्रीकृष्ण कवच

श्रीकृष्ण कवच

श्रीकृष्ण कवच, जिसे पूर्वकाल में श्रीविष्णु के नाभिकमल पर विराजमान ब्रह्मा जी को भगवती योगमाया ने दिया था। उस समय जल में शयन करने वाले त्रिलोकीनाथ विष्णु जल के भीतर नींद ले रहे थे और ब्रह्मा जी मधु-कैटभ के भय से डरकर योगनिद्रा की स्तुति कर रहे थे। उसी अवसर पर योगनिद्रा ने उन्हें कवच का उपदेश दिया था।

श्रीकृष्ण कवच

श्रीकृष्ण कवच

योगनिद्रोवाच ।।

दूरीभूतं कुरु भयं भयं किं ते हरौ स्थिते ।

स्थितायां मयि च ब्रह्मन्सुखी तिष्ठ जगत्पते ।।

योगनिद्रा बोलीब्रह्मन्! तुम अपना भय दूर करो। जगत्पते! जहाँ श्रीहरि विराजमान हैं और मैं मौजूद हूँ, वहाँ तुम्हें भय किस बात का है? तुम यहाँ सुखपूर्वक रहो।

श्रीहरिः पातु ते वक्त्रं मस्तकं मधुसूदनः ।

श्रीकृष्णश्चक्षुषी पातु नासिकां राधिकापतिः ।।

श्रीहरि तुम्हारे मुख की रक्षा करें। मधुसूदन मस्तक की, श्रीकृष्ण दोनों नेत्रों की तथा राधिका पति नासिका की रक्षा करें।

कर्णयुग्मं च कण्ठं च कपालं पातु माधवः ।

कपोलं पातु गोविन्दः केशांश्च केशवः स्वयम् ।।

माधव दोनों कानों की, कण्ठ की और कपाल की रक्षा करें। कपोल की गोविन्द और केशों की स्वयं केशव रक्षा करें।

अधरोष्ठं हृषीकेशो दंतपंक्तिं गदाग्रजः ।

रासेश्वरश्च रसनां तालुकं वामनो विभुः ।।

हृषीकेश अधरोष्ठ की, गदाग्रज दन्तपंक्ति की, रासेश्वर रसना की और भगवान वामन तालु की रक्षा करें।

वक्षः पातु मुकुन्दश्च जठरं पातु दैत्यहा ।

जनार्दनः पातु नाभिं पातु विष्णुश्च ते हनुम् ।।

मुकुन्द तुम्हारे वक्षःस्थल की रक्षा करें। दैत्यसूदन उदर का पालन करें। जनार्दन नाभि की और विष्णु तुम्हारी ठोढ़ी की रक्षा करें।

नितंबयुग्मं गुह्यं च पातु ते पुरुषोत्तमः ।

जानुयुग्मे जानकीशः पातु ते सर्वदा विभुः ।।

पुरुषोत्तम तुम्हारे दोनों नितम्बों और गुह्य भाग की रक्षा करें। भगवान जानकीश्वर तुम्हारे युगल जानुओं (घुटनों)की सर्वदा रक्षा करें।

हस्तयुग्मं नृसिंहश्च पातु सर्वत्र संकटे ।

पादयुग्मं वराहश्च पातु ते कमलोद्भवः ।।

नृसिंह सर्वत्र संकट में दोनों हाथों की और कमलोंद्भव वराह तुम्हारे दोनों चरणों की रक्षा करों।

ऊर्ध्वं नारायणः पातु ह्यधस्तात्कमलापतिः ।

पूर्वस्यां पातु गोपालः पातु वह्नौ दशास्यहा ।।

ऊपर नारायण और नीचे कमलापति तुम्हारी रक्षा करें। पूर्व दिशा में गोपाल तुम्हारा पालन करें। अग्निकोण में दशमुखहन्ता श्रीराम तुम्हारी रक्षा करें।

वनमाली पातु याम्यां वैकुंठः पातु नैर्ऋतौ ।

वारुण्यां वासुदेवश्च सतो रक्षाकरः स्वयम् ।।

दक्षिण दिशा में वनमाली, नैऋत्यकोण में वैकुण्ठ तथा पश्चिम दिशा में सत्पुरुषों की रक्षा करने वाले स्वयं वासुदेव तुम्हारा पालन करें।

पातु ते संततमजो वायव्यां विष्टरश्रवाः ।

उत्तरे च सदा पातु तेजसा जलजासनः ।।

वायव्यकोण में अजन्मा विष्टरश्रवा श्रीहरि सदा तुम्हारी रक्षा करें। उत्तर दिशा में कमलासन ब्रह्मा अपने तेज से सदा तुम्हारी रक्षा करें।

ऐशान्यामीश्वरः पातु पातु सर्वत्र शत्रुजित् ।

जले स्थले चांतरिक्षे निद्रायां पातु राघवः ।।

ईशानकोण में ईश्वर रक्षा करें। शत्रुजित सर्वत्र पालन करें। जल, थल और आकाश में तथा निद्रावस्था में श्रीरघुनाथ जी रक्षा करें।

श्रीकृष्ण कवच फलश्रुति  

इत्येवं कथितं ब्रह्मन्कवचं परमाद्भुतम् ।

कृष्णेन कृपया दत्तं स्मृतेनैव पुरा मया ।।

ब्रह्मन! इस प्रकार परम अद्भुत कवच का वर्णन किया गया। पूर्वकाल में मेरे स्मरण करने पर भगवान श्रीकृष्ण के कृपापूर्वक मुझे इसका उपदेश दिया था।

शुंभेन सह संग्रामे निर्लक्ष्ये घोरदारुणे ।

गगने स्थितया सद्यः प्राप्तिमात्रेण सो जितः ।।

शुम्भ के साथ जब निर्लक्ष्य, घोर एवं दारुण संग्राम चल रहा था, उस समय आकाश में खड़ी हो मैंने इस कवच की प्राप्तिमात्र से तत्काल उसे पराजित कर दिया था।

कवचस्य प्रभावेण धरण्यां पतितो मृतः।

पूर्वं वर्षशतं खे च कृत्वा युद्धं भयावहम् ।।

मृते शुंभे च गोविन्दः कृपालुर्गगनस्थितः ।

मालां च कवचं दत्त्वा गोलोकं स जगाम ह ।।

इस कवच के प्रभाव से शुम्भ धरती पर गिरा और मर गया। पहले सैकड़ों वर्षों तक भयंकर युद्ध करके जब शुम्भ मर गया, तब कृपालु गोविन्द आकाश में स्थित हो कवच और माल्य देकर गोलोक को चले गये।

कल्पांतरस्य वृत्तांतं कृपया कथितं मुने ।।

अभ्यंतरभयं नास्ति कवचस्य प्रभावतः ।। ३२ ।।

मुने! इस प्रकार कल्पान्तर का वृत्तान्त कहा गया है। इस कवच के प्रभाव से कभी मन में भय नहीं होता है।

कोटिशः कोटिशो नष्टा मया दृष्टाश्च वेधसः ।

अहं च हरिणा सार्द्धं कल्पेकल्पे स्थिरा सदा ।।

मैंने प्रत्येक कल्प में श्रीहरि के साथ रहकर करोड़ों ब्रह्माओं को नष्ट होते देखा है।

इत्युक्त्वा कवचं दत्त्वा साऽन्तर्धानं चकार ह ।

निःशङ्को नाभिकमले तस्थौ स कमलोद्भवः ।।

ऐसा यह कवच देकर देवी योगनिद्रा अन्तर्धान हो गयी और कमलोद्भव ब्रह्मा भगवान विष्णु के नाभिकमल में नि:शंकभाव से बैठे रहे।

सुवर्णगुटिकायां च कृत्वेदं कवचं परम् ।

कण्ठे वा दक्षिणे बाहौ बध्नीयाद्यः सुधीः सदा ।।

विषाग्निजलशत्रुभ्यो भयं तस्य न जायते ।

जले स्थले चांतरिक्षे निद्रायां रक्षतीश्वरः ।।

जो इस उत्तम कवच को सोने के यंत्र में मढ़ाकर कण्ठ या दाहिनी बाँह में बाँधता है, उसकी बुद्धि सदा शुद्ध रहती है तथा उसे विष, अग्नि, सर्प और शत्रुओं से कभी भय नहीं होता। जल, थल और अन्तरिक्ष में तथा निद्रावस्था में भगवान सदा उसकी रक्षा करते हैं।

इति श्रीब्रह्मवैवर्ते महापुराणे श्रीकृष्णजन्मखण्डे श्रीकृष्ण कवच सम्पूर्ण: ।। १२ ।।

No comments:

vehicles

[cars][stack]

business

[business][grids]

health

[health][btop]