पार्वतीस्तुति

पार्वतीस्तुति

श्रीदेवीमहाभागवत पुराण के अन्तर्गत ब्रह्मा आदि देवताओं के द्वारा देवी पार्वती की स्तुति चार श्लोकों में की गयी है। माता पार्वती के इस स्तुति पाठ को करने से शीघ्र विवाह होता है साथ ही यह चारों पुरुषार्थ धर्म, अर्थ, काम, मोक्ष की प्राप्ति कराने वाला है।

पार्वतीस्तुति

पार्वतीस्तुतिः

Parvati stuti

पार्वती स्तुति

पार्वती स्तुतिः

पार्वती स्तवन

ब्रह्मादय ऊचुः

त्वं माता जगतां पितापि च हरः सर्वे इमे बालका-

     स्तस्मात्त्वच्छिशुभावतः सुरगणे नास्त्येव ते सम्भ्रमः ।

मातस्त्वं शिवसुन्दरि त्रिजगतां लज्जास्वरूपा यत-

     स्तस्मात्त्वं जय देवि रक्ष धरणीं गौरि प्रसीदस्व नः ॥ १॥

ब्रह्मा आदि देवताओं ने कहा- माता! शिवसुन्दरी ! आप तीनों लोकों की माता हैं और शिवजी पिता हैं तथा ये सभी देवतागण आपके बालक हैं । अपने को आपका शिशु मानने के कारण देवताओं को आपसे कोई भी भय नहीं है। देवि ! आपकी जय हो । गौरि ! आप तीनों लोकों में लज्जारूप से व्याप्त हैं, अतः पृथ्वी की रक्षा करें और हम लोगों पर प्रसन्न हों ॥ १ ॥

त्वमात्मा त्वं ब्रह्म त्रिगुणरहितं विश्वजननि

     स्वयं भूत्वा योषित्पुरुषविषयाहो जगति च ।

करोष्येवं क्रीडां स्वगुणवशतस्ते च जननीं

     वदन्ति त्वां लोकाः स्मरहरवरस्वामिरमणीम् ॥ २॥

विश्वजननी! आप सर्वात्मा हैं और आप तीनों गुणों से रहित ब्रह्म हैं। अहो, अपने गुणों के वशीभूत होकर आप ही स्त्री तथा पुरुष का स्वरूप धारण करके संसार में इस प्रकार की क्रीडा करती हैं और लोग आप जगज्जननी को कामदेव के विनाशक परमेश्वर शिव की रमणी कहते हैं॥२॥

त्वं स्वेच्छावशतः कदा प्रतिभवस्यंशेन शम्भुः पुमा-

     न्स्त्रीरूपेण शिवे स्वयं विहरसि त्रैलोक्यसम्मोहिनि ।

सैव त्वं निजलीलया प्रतिभवन् कृष्णः कदाचित्पुमान्

     शम्भुं सम्परिकल्प्य चात्ममहिषीं राधां रमस्यम्बिके ॥ ३॥

तीनों लोकों को सम्मोहित करनेवाली शिवे! आप अपनी इच्छा के अनुसार अपने अंश से कभी पुरुषरूप में शिव बन जाती हैं और स्वयं स्त्रीरूप में विद्यमान रहकर उनके साथ विहार करती हैं। अम्बिके ! वे ही आप अपनी लीला से कभी पुरुषरूप में कृष्ण का रूप धारण कर लेती हैं और उनमें शिव की परिभावना कर स्वयं कृष्ण की पटरानी राधा बनकर उनके साथ रमण करती हैं ॥ ३ ॥

प्रसीद मातर्देवेशि जगद्रक्षणकारिणि ।

विरम त्वमिदानीं तु धरणीरक्षणाय वै ॥ ४॥

जगत्की रक्षा करनेवाली देवेश्वरि ! माता ! प्रसन्न होइये और पृथ्वी की रक्षा के लिये अब इस लीलाविलास से विरत हो जाइये ॥ ४॥

॥ इति श्रीमहाभागवते महापुराणे ब्रह्मादयैः कृता पार्वतीस्तुतिः सम्पूर्णा ॥

॥ इस प्रकार श्रीमहाभागवतमहापुराणमें ब्रह्मादि देवताओंद्वारा की गयी पार्वतीस्तुति सम्पूर्ण हुई ॥

About कर्मकाण्ड

This is a short description in the author block about the author. You edit it by entering text in the "Biographical Info" field in the user admin panel.

0 $type={blogger} :

Post a Comment