कामेश्वरी स्तुति
श्री महाभागवतपुराण में युधिष्ठिर द्वारा
माता कामेश्वरी की स्तुति की गयी है। नित्य इस स्तुति का पाठ करने से समस्त
कामनाएं पूर्ण होती हैं और माता कामेश्वरी की कृपा प्राप्त होती है।
कामेश्वरीस्तुतिः
Kameshvari stuti
युधिष्टिरकृत कामेश्वरी स्तुति
श्रीमहाभागवतमहापुराणांतर्गत कामेश्वरीस्तुतिः
कामेश्वरी स्तुति
युधिष्टिर
नमस्ते परमेशानि ब्रह्मरूपे सनातनि
।
सुरासुरजगद्वन्द्ये कामेश्वरि
नमोऽस्तु ते ॥ १ ॥
युधिष्ठिर बोले- ब्रह्मरूपा सनातनी
परमेश्वरी ! आपको नमस्कार है। देवताओं, असुरों
और सम्पूर्ण विश्व द्वारा वन्दित कामेश्वरी ! आपको नमस्कार है ।
न ते प्रभावं जानन्ति ब्रह्माद्यास्त्रिदशेश्वराः।
प्रसीद जगतामाद्ये कामेश्वरि
नमोऽस्तु ते ॥ २ ॥
जगत्की आदिकारणभूता कामेश्वरी !
आपके प्रभाव को ब्रह्मा आदि देवेश्वर भी नहीं जानते हैं;
आप प्रसन्न हों, कामेश्वरी ! आपको नमस्कार है।
अनादिपरमा विद्या देहिनां देहधारिणी
।
त्वमेवासि जगद्वन्द्ये कामेश्वरि
नमोऽस्तु ते ॥ ३॥
जगद्वन्द्ये! आप अनादि,
परमा, विद्या और देहधारियों की देह को धारण
करनेवाली हैं, कामेश्वरी ! आपको नमस्कार है।
त्वं बीजं सर्वभूतानां त्वं
बुद्धिश्चेतना धृतिः ।
त्वं प्रबोधश्च निद्रा च कामेश्वरि
नमोऽस्तु ते ॥४॥
आप सभी प्राणियों की बीजस्वरूपा हैं,
आप ही बुद्धि, चेतना और धृति हैं, आप ही जागृति और निद्रा हैं। कामेश्वरी ! आपको नमस्कार है ।
त्वामाराध्य महेशोऽपि कृतकृत्यं हि
मन्यते ।
आत्मानं परमात्माऽपि कामेश्वरि
नमोऽस्तु ते ॥५॥
आपकी आराधना करके परमात्मा शिव भी
अपने-आपको कृतकृत्य मानते हैं, कामेश्वरी!
आपको नमस्कार है ।
दुर्वृत्तवृत्तसंहर्त्रि पापपुण्यफलप्रदे।
लोकानां तापसंहर्त्रि कामेश्वरि
नमोऽस्तु ते ॥ ६ ॥
दुराचारियों के दुराचरण का संहार
करनेवाली,
पाप-पुण्य के फल को देनेवाली तथा सम्पूर्ण लोकों के ताप का नाश
करनेवाली कामेश्वरी ! आपको नमस्कार है।
त्वमेका सर्वलोकानां
सृष्टिस्थित्यन्तकारिणी ।
करालवदने कालि कामेश्वरि नमोऽस्तु
ते ॥ ७ ॥
आप ही एकमात्र समस्त लोकों की
सृष्टि,
स्थिति और विनाश करनेवाली हैं। विकराल मुखवाली काली कामेश्वरी !
आपको नमस्कार है ।
प्रपन्नार्तिहरे मातः
सुप्रसन्नमुखाम्बुजे ।
प्रसीद परमे पूर्णे कामेश्वरि
नमोऽस्तु ते ॥ ८ ॥
शरणागतों की पीड़ा का नाश करनेवाली,
कमल के समान सुन्दर और प्रसन्न मुखवाली माता ! आप मुझ पर प्रसन्न
हों। परमे ! पूर्णे! कामेश्वरी ! आपको नमस्कार है ।
त्वामाश्रयन्ति ये भक्त्या यान्ति
चाश्रयतां तु ते ।
जगतां त्रिजगद्धात्रि कामेश्वरि
नमोऽस्तु ते ॥ ९ ॥
जो भक्तिपूर्वक आपके शरणागत हैं,
वे संसार को शरण देने योग्य हो जाते हैं। तीनों लोकों का पालन
करनेवाली देवी कामेश्वरी ! आपको नमस्कार है।
शुद्धज्ञानमये पूर्णे प्रकृतिः
सृष्टिभाविनी ।
त्वमेव मातर्विश्वेशि कामेश्वरि
नमोऽस्तु ते ॥ १० ॥
आप शुद्धज्ञानमयी,
सृष्टि को उत्पन्न करनेवाली पूर्ण प्रकृति हैं । आप ही विश्व की
माता हैं, कामेश्वरी ! आपको नमस्कार है।
॥ इति श्रीमहाभागवते महापुराणे
युधिष्ठिरकृता कामेश्वरीस्तुतिः सम्पूर्णा॥
॥ इस प्रकार श्रीमहाभागवतमहापुराण के अन्तर्गत युधिष्ठिर द्वारा की गयी कामेश्वरीस्तुति सम्पूर्ण हुई ।
0 $type={blogger} :
Post a Comment