पूजन विधि, ज्योतिष, स्तोत्र संग्रह, व्रत कथाएँ, मुहूर्त, पुजन सामाग्री आदि

सूर्य कवच स्तोत्र

सूर्य कवच स्तोत्र

याज्ञवल्क्य कृत इस सूर्य रक्षा कवच स्तोत्र को धारण करने और उसका नियमित पाठ करने से भगवान सूर्य की कृपा से सुख-समृद्धि, सुरक्षा और दीर्घायु की प्राप्ति होती है। प्रात: काल सूर्य नमस्कार करने के बाद सूर्य कवच का पाठ करना चाहिए। रविवार को विशेषरूप से इसका पाठ करना चाहिए ।

सूर्य कवच स्तोत्र

सूर्यरक्षाकवचस्तोत्रम्

सूर्य रक्षा कवच स्तोत्र

याज्ञवल्क्य उवाच ।

श्रृणुष्व मुनिशार्दूल सूर्यस्य कवचं शुभम् ।

शरीरारोग्यदं दिव्यं सर्वसौभाग्यदायकम् ॥ १॥

याज्ञवल्क्य जी बोले- हे मुनि श्रेष्ठ! सूर्य के शुभ कवच को सुनो, जो शरीर को आरोग्य देने वाला है तथा संपूर्ण दिव्य सौभाग्य को देने वाला है।

देदीप्यमानमुकुटं स्फुरन्मकरकुण्डलम् ।

ध्यात्वा सहस्रकिरणं स्तोत्रमेतदुदीरयेत् ॥ २॥

चमकते हुए मुकुट वाले डोलते हुए मकराकृत कुंडल वाले हजार किरण (सूर्य) को ध्यान करके यह स्तोत्र प्रारंभ करें।

शिरो मे भास्करः पातु ललाटं मेऽमितद्युतिः ।

नेत्रे दिनमणिः पातु श्रवणे वासरेश्वरः ॥ ३॥

मेरे सिर की रक्षा वे भास्कर करें। वे द्युतिरूप मेरे ललाट की रक्षा करें। नेत्र में दिनमणि तथा कान में वासरेश्वर  रक्षा करें।

घ्राणं धर्मंघृणिः पातु वदनं वेदवाहनः ।

जिह्वां मे मानदः पातु कण्ठं मे सुरवन्दितः ॥ ४॥

मेरी नाक की रक्षा धर्मघृणि, मुख की रक्षा देववंदित, जिव्हा की रक्षा मानद् तथा कंठ की रक्षा देव वंदित करें।

स्कन्धौ प्रभाकरः पातु वक्षः पातु जनप्रियः ।

पातु पादौ द्वादशात्मा सर्वाङ्गं सकलेश्वरः ॥ ५॥

स्कन्धों की रक्षा प्रभाकर और वक्ष की रक्षा जनप्रिय करें। पैरों की द्वादशात्मा (१२सूर्य रूप) और सब अंगों की वे सकलेश्वर रूप रक्षा करें।

सूर्यरक्षात्मकं स्तोत्रं लिखित्वा भूर्जपत्रके ।

दधाति यः करे तस्य वशगाः सर्वसिद्धयः ॥ ६॥

सूर्य रक्षात्मक इस स्तोत्र को भोजपत्र में लिखकर जो हाथ में धारण करता है तो संपूर्ण सिद्धियां उसके वश में होती हैं।

सुस्नातो यो जपेत्सम्यग्योऽधीते स्वस्थमानसः ।

स रोगमुक्तो दीर्घायुः सुखं पुष्टिं च विन्दति ॥ ७॥

स्नान करके जो कोई स्वच्छ चित्त से कवच पाठ करता है। वह रोग से मुक्त हो जाता है, दीर्घायु होता है, सुख तथा यश प्राप्त होता है।

॥ इति श्रीमद्याज्ञवल्क्यमुनिविरचितं सूर्यकवचस्तोत्रं सम्पूर्णम् ॥

Post a Comment

Previous Post Next Post