Slide show
Ad Code
JSON Variables
Total Pageviews
Blog Archive
-
▼
2023
(355)
-
▼
July
(21)
- अग्निपुराण अध्याय ५७
- अग्निपुराण अध्याय ५६
- वैदिक मन्त्रसुधा
- वैदिक दीक्षान्त उपदेश
- कालिका पुराण अध्याय ३४
- कालिका पुराण अध्याय ३३
- कालिका पुराण अध्याय ३२
- मत्स्य स्तुति
- कालिका पुराण अध्याय ३१
- गरुड़ध्वज स्तवन
- कालिका पुराण अध्याय ३०
- कालिका पुराण अध्याय २९
- कालिका पुराण अध्याय २८
- महामाया योगनिद्रा स्तुति
- अग्निपुराण अध्याय ५५
- अग्निपुराण अध्याय ५४
- अग्निपुराण अध्याय ५३
- अग्निपुराण अध्याय ५२
- अग्निपुराण अध्याय ५१
- अग्निपुराण अध्याय ५०
- अग्निपुराण अध्याय ४९
-
▼
July
(21)
Search This Blog
Fashion
Menu Footer Widget
Text Widget
Bonjour & Welcome
About Me
Labels
- Astrology
- D P karmakand डी पी कर्मकाण्ड
- Hymn collection
- Worship Method
- अष्टक
- उपनिषद
- कथायें
- कवच
- कीलक
- गणेश
- गायत्री
- गीतगोविन्द
- गीता
- चालीसा
- ज्योतिष
- ज्योतिषशास्त्र
- तंत्र
- दशकम
- दसमहाविद्या
- देवी
- नामस्तोत्र
- नीतिशास्त्र
- पञ्चकम
- पञ्जर
- पूजन विधि
- पूजन सामाग्री
- मनुस्मृति
- मन्त्रमहोदधि
- मुहूर्त
- रघुवंश
- रहस्यम्
- रामायण
- रुद्रयामल तंत्र
- लक्ष्मी
- वनस्पतिशास्त्र
- वास्तुशास्त्र
- विष्णु
- वेद-पुराण
- व्याकरण
- व्रत
- शाबर मंत्र
- शिव
- श्राद्ध-प्रकरण
- श्रीकृष्ण
- श्रीराधा
- श्रीराम
- सप्तशती
- साधना
- सूक्त
- सूत्रम्
- स्तवन
- स्तोत्र संग्रह
- स्तोत्र संग्रह
- हृदयस्तोत्र
Tags
Contact Form
Contact Form
Followers
Ticker
Slider
Labels Cloud
Translate
Pages
Popular Posts
-
मूल शांति पूजन विधि कहा गया है कि यदि भोजन बिगड़ गया तो शरीर बिगड़ गया और यदि संस्कार बिगड़ गया तो जीवन बिगड़ गया । प्राचीन काल से परंपरा रही कि...
-
रघुवंशम् द्वितीय सर्ग Raghuvansham dvitiya sarg महाकवि कालिदास जी की महाकाव्य रघुवंशम् प्रथम सर्ग में आपने पढ़ा कि-महाराज दिलीप व उनकी प...
-
रूद्र सूक्त Rudra suktam ' रुद्र ' शब्द की निरुक्ति के अनुसार भगवान् रुद्र दुःखनाशक , पापनाशक एवं ज्ञानदाता हैं। रुद्र सूक्त में भ...
Popular Posts
मूल शांति पूजन विधि
मार्तण्ड भैरव स्तोत्रम्
कालिका पुराण अध्याय २८
कालिका पुराण अध्याय २८ में जगत की असारता का वर्णन किया गया है ।
कालिकापुराणम् अष्टाविंशोऽध्यायः सारासारनिरूपणम्
कालिका पुराण
अध्याय २८
Kalika puran chapter 28
कालिकापुराण अट्ठाईसवाँ अध्याय- सारासारनिरूपण
अथ कालिका
पुराण अध्याय २८
।। मार्कण्डेय
उवाच ॥
जगत् सर्वं तु
निःसारमनित्यं दुःखभाजनम् ।
उत्पद्यते क्षणादेतत्
क्षणादेतद्विपद्यते । । १ ॥
मार्कण्डेय
बोले- यह सम्पूर्ण जगत तत्त्वहीन, अनित्य तथा दुःखपूर्ण है। यह क्षण भर में ही उत्पन्न होता है और एक ही
क्षण में नष्ट भी हो जाता है ॥ १ ॥
तथैवोत्पद्यते
सारान्निःसारं जगदञ्जसा ।
पुनस्तस्मिन् विलीयन्ते
महाप्रलयसङ्गमे ॥२॥
यह सारहीन
जगत् जिस प्रकार सार (परम) तत्त्व से शीघ्रतापूर्वक उत्पन्न होता है वैसे ही महा
प्रलयकाल में पुनः उसी में विलीन हो जाता है ॥ २ ॥
उत्पत्तिप्रलयाभ्यां
तु जगन्निःसारतां हरिः ।
शम्भवे
दर्शयामास भावेन जगतां पतिः ॥३॥
संसार के
स्वामी भगवान् विष्णु ने शिव को भाव जगत में ही उत्पत्ति और प्रलय के माध्यम से
संसार की असारता दिखायी ।। ३ ।।
एकं शिवं
शान्तमनन्तमच्युतं परात्परं ज्ञानमयं विशेषम् ।
अद्वैतमव्यक्तमचिन्त्यरूपं
सारं त्वेकं नास्ति सारं तदन्यत् ।।४।।
एकमात्र शिव
ही शान्त, अन्तहीन, अच्युत,
पर से भी पर, ज्ञानमय, विशेष,
अद्वैत (भेदरहित), अव्यक्त, अचिन्त्यरूप, एवं सार तत्त्व हैं। उनसे भिन्न अन्य
कोई सार तत्त्व नहीं है ॥ ४ ॥
यस्मादेतज्जायते
विश्वमग्र्यं यस्माल्लीनं स्यात्तु पश्चात् स्थितञ्च ।
आकाशवन्मेघजालस्य
वृत्त्या यद्विश्वं वै ध्रियते तत्त्वसारम् ।।५।।
सर्वप्रथम यह
विश्व जिससे उत्पन्न होता है और स्थित होता है तथा अन्त में जिसमें लीन होता है ।
मेघसमूह को आकाश जिस प्रकार धारण करता है, उसी प्रकार जो विश्व को धारण करता है, वही
सारतत्त्व है ॥ ५ ॥
अष्टाङ्गयोर्गैर्यदवाप्तुमिच्छन्
योगी पुनात्यात्मरूपं सदैव ।
निवर्तते प्राप्य
यं नेह लोके तद्वै सारं सारमन्यन्न चास्ति ॥६॥
योगीवृन्द
यमनियमादि अष्टाङ्ग योग द्वारा जिसके प्राप्ति की इच्छा रखते हुए सदैव अपने को
पवित्र करते हैं तथा जिसको एक बार प्राप्त करके पुनः इस लोक, संसार में नहीं लौटते, वही सारतत्त्व है। उसके अतिरिक्त कोई दूसरा सार तत्त्व नहीं है ॥ ६ ॥
सारो द्वितीयो
धर्मस्तु यो नित्यप्राप्तये भवेत् ।
यो वै
निवर्तको नाम तत्रासारः प्रवर्तकः ॥७॥
दूसरा सार
धर्म है जो पूर्व वर्णित नित्य परमसार प्राप्ति का साधन है। जो निवृत्ति (बन्धन से
मुक्ति) दिलाने वाला है, वही असार तत्त्व प्रवृत्ति के बन्धन में डालने वाला है ।। ७ ।।
धर्मं शनैः सञ्चिनुयाद्वल्मीको
मृत्तिकां यथा ।
सहायार्थं परे
लोके पूर्वपापविमुक्तये ॥८॥
जिस प्रकार
वल्मीकि (बाँबी) में रहने वाली दीमक धीरे-धीरे मिट्टी का संग्रह करती है, उसी प्रकार धीरे-धीरे परलोक में सहायता
हेतु तथा पूर्व के पापों से छुटकारा पाने के लिये धर्म का सञ्चय करना चाहिये ॥ ८ ॥
एको धर्मः परं
श्रेयः सर्वसंसारकर्मसु ।
इतरे तु त्रयो
धर्माज्जायन्तेऽर्थादयोऽपरे ।। ९ ।।
संसार के सभी
कर्मों में एकमात्र धर्म, परम कल्याणकर है—अर्थ, काम,
मोक्षादि तीन अन्य धर्म से ही उत्पन्न होते हैं ।। ९ ॥
वरं
प्राणपरित्यागः शिरसो वाथ कर्तनम् ।
न तु
धर्मपरित्यागो लोके वेदे च गर्हितः ।। १० ।।
प्राण का
परित्याग कर देना अथवा शिर को कटवा देना उत्तम है, किन्तु धर्म का परित्याग उचित नहीं है। यह लोक और वेद दोनों
में ही निन्दित है ॥ १० ॥
धर्मेण
ध्रियते लोको धर्मेण ध्रियते जगत् ।
धर्मेणैव
सुराः सर्वे सुरत्वमगमन् पुरा ।। ११ ।।
धर्म से लोक
को धारण किया जाता है तथा धर्म से ही संसार को धारण किया जाता है । प्राचीनकाल में
देवताओं ने धर्म के द्वारा ही देवत्व को प्राप्त किया है ।। ११ ।
धर्मश्चतुस्पाद्भगवान्
जगत् पालयतेऽनिशम् ।
स एव मूलं
पुरुषो धर्म इत्यभिधीयते ।। १२ ।।
भगवान धर्म
स्वयं अपने सत्य, तप, दया, और दान इन चारों चरणों
से युक्त हो निरन्तर जगत का पालन करते हैं। वस्तुतः वह मूल पुरुष परमात्मा ही धर्म
कहा जाता है ॥ १२ ॥
सर्वं क्षरति
लोकेऽस्मिन् धर्मो नैव च्युतो भवेत् ।
धर्माद् यो न
विचलति स एवाक्षर उच्यते ।। १३ ।।
इस लोक में सब
कुछ नष्ट होता किन्तु धर्म कभी विचलित नहीं होता। जो धर्म से विचलित नहीं होता है
वही अक्षर कहा जाता है ॥ १३ ॥
एतद्वः कथितं
सारं निःसारं सकलं जगत् ।
यथा स्वयं
ददर्शासौ शम्भुर्ज्ञानेन स्वेऽन्तरे ।।१४।।
यह मैंने आप लोगों
से वह सारतत्त्व बताया तथा सारहीन समस्त जगत् का वर्णन किया, जिसे स्वयं भगवान् शिव ने अपने अन्तर में
ही ज्ञान के द्वारा देखा था ॥ १४ ॥
एतद्वै
दर्शयामास स विष्णुर्जगतां पतिः ।
स्वयं जग्राह
मनसा ध्यानेनात्मनि शङ्करः ।। १५ ।।
इस प्रकार का
संसार के स्वामी विष्णु ने दिखाया तथा शंकर ने अपने में मानसिक ध्यान द्वारा उसे
स्वयं ग्रहण किया ।। १५ ।।
सारं तत्त्वं
परमं निष्कलं यन्मूर्त्याहीनं मूर्तिमान् धर्म एषः ।
सारोऽन्त्योऽसौ
सारहीनं तदन्यज्-ज्ञात्वैवेत्थं याति नित्यं महाधीः ।।१६।।
जो सारतत्त्व
अपने मूर्तिहीन रूप में परम और सम्पूर्ण है, किन्तु मूर्तरूप में यही धर्म ही सार है । इससे भिन्न जो कुछ
है वह सारहीन है, जिसे जानकर महान बुद्धि वाले ज्ञानीजन
नित्य तत्त्व को प्राप्त करते हैं ।। १६ ।
॥ इति
श्रीकालिकापुराणे सारासारनिरूपणं नाम अष्टाविंशोऽध्यायः ॥ २८ ॥
कालिका पुराण अध्याय २८- संक्षिप्त कथानक
मार्कण्डेय
मुनि ने कहा- यह सम्पूर्ण जगत् सारहीन है, अनित्य है और महान दुःखों का पात्र अर्थात् आधार है। यह एक
ही क्षण में तो उत्पन्न होता है और एक ही क्षण में विपन्नता को प्राप्त हो जाया
करता है । यह निस्सार जगत शीघ्र ही उस भाँति सार से उत्पन्न होता है और फिर
महाप्रलय के संगम में उसमें विलीन हो जाया करते हैं। भगवान हरि ने उत्पत्ति और
प्रलयों से जगत की निःसारता शम्भु के लिए भाव से जगतों के पति ने दिखलाई थी। एक
शिव,
शान्त, अनन्त, अच्युत, पर से भी पर, ज्ञान से परिपूर्ण, विशेष अद्वैत, अव्यक्त और अचिन्त्य रूप ही सार है उससे अन्य सार नहीं है ।
जिससे यह उत्तम जगत् अर्थात् विश्व उत्पन्न होता है जिससे महास्थिति को प्राप्त
होता है और पीछे लीन हुआ करता है । मेघों के जल को आकाश की ही भाँति वृत्ति से जो
इस विश्व को धारण किया जाता है वह तत्व सार है । योगी के द्वारा योगी जिसकी
प्राप्ति के लिए इच्छा करता हुआ सदा ही आत्मरूप को पवित्र किया करता है और जिसको
प्राप्त करके वह निवृत्त हो जाया करता है । इस लोक में निश्चय ही अन्य कुछ सार
नहीं हैं।
द्वितीय सार
धर्म है जो नित्य ही प्राप्ति के लिए होता है। जो निवर्त्तक नाम है वहाँ पर असार
प्रवर्त्तक हैं। धर्म का धीरे-धीरे संचय करना चाहिए जिस प्रकार से वाल्मीक मिट्टी
का संचय किया करता । इस धर्म का संचय परलोक से सहायता के लिए और पूर्व में किए गये
पापों की विमुक्ति के लिए होता है। संसार के समस्त कर्मों में एक धर्म ही परमश्रेय
होता है और दूसरे तीनों अर्थात् अर्थ, काम और मोक्ष धर्म से ही समुत्पन्न हुआ करते हैं । तात्पर्य
यही है कि धर्म ही सबसे अधिक एवं प्रमुख होता है। प्राणों का त्यागकर देना श्रेष्ठ
है तथा शिर का काट देना ही अच्छा है किन्तु धर्म का परित्याग करना उचित नहीं है।
ऐसा करना लोक और वेद में बुरा होता है । धर्म से ही लोक को धारण किया जाता है और
धर्म से जगत् को धारण किया जाता है। धर्म के द्वारा ही सब सुरगण पहले सुरत्व को
प्राप्त हुए थे । चार चरणों वाला भगवत् धर्म निरन्तर इस जगत का पालन किया करता है
वह ही पुरुष मूल है जो ‘धर्म‘ इस नाम से कहा जाता है ।
इस लोक में
सभी कुछ क्षरित हो जाया करता है किन्तु धर्म कभी भी च्युत नहीं हुआ करता है । जो
पुरुष धर्म से कभी विचलित नहीं होता है वही ‘अक्षर‘ यह कहा जाता है । यह ही हमने आपको सार बतला दिया है और यह
सम्पूर्ण जगत सार से रहित है । जिस प्रकार से भगवान शम्भू ने अपने अन्तर में ज्ञान
से देखा था । जगतों के पति भगवान विष्णु ने यहीं दिखलाया था और शंकर ने स्वयं ही
ध्यान के द्वारा मन से आत्मा को ग्रहण किया था। जो सार तत्व,
परम, निष्फल है और मूर्ति से हीन हैं वही यह मूर्तिमान धर्म है ।
यह अन्यसार है, सार है और इसके अतिरिक्त अन्य सब सारहीन है। इसी प्रकार से इसका ज्ञान प्राप्त
करके महा बुद्धिमान नित्य ही गमन किया करते हैं ।
॥
श्रीकालिकापुराण में सारासारनिरूपण नामक अट्ठाइसवाँ अध्याय सम्पूर्ण हुआ ।। २८ ।।
आगे जारी..........कालिका पुराण अध्याय 29
Related posts
vehicles
business
health
Featured Posts
Labels
- Astrology (7)
- D P karmakand डी पी कर्मकाण्ड (10)
- Hymn collection (38)
- Worship Method (32)
- अष्टक (54)
- उपनिषद (30)
- कथायें (127)
- कवच (61)
- कीलक (1)
- गणेश (25)
- गायत्री (1)
- गीतगोविन्द (27)
- गीता (34)
- चालीसा (7)
- ज्योतिष (32)
- ज्योतिषशास्त्र (86)
- तंत्र (182)
- दशकम (3)
- दसमहाविद्या (51)
- देवी (190)
- नामस्तोत्र (55)
- नीतिशास्त्र (21)
- पञ्चकम (10)
- पञ्जर (7)
- पूजन विधि (80)
- पूजन सामाग्री (12)
- मनुस्मृति (17)
- मन्त्रमहोदधि (26)
- मुहूर्त (6)
- रघुवंश (11)
- रहस्यम् (120)
- रामायण (48)
- रुद्रयामल तंत्र (117)
- लक्ष्मी (10)
- वनस्पतिशास्त्र (19)
- वास्तुशास्त्र (24)
- विष्णु (41)
- वेद-पुराण (691)
- व्याकरण (6)
- व्रत (23)
- शाबर मंत्र (1)
- शिव (54)
- श्राद्ध-प्रकरण (14)
- श्रीकृष्ण (22)
- श्रीराधा (2)
- श्रीराम (71)
- सप्तशती (22)
- साधना (10)
- सूक्त (30)
- सूत्रम् (4)
- स्तवन (109)
- स्तोत्र संग्रह (711)
- स्तोत्र संग्रह (6)
- हृदयस्तोत्र (10)
No comments: