गीता माहात्म्य अध्याय ११
इससे पूर्व आपने श्रीमद्भगवद्गीता
के ग्यारहवां अध्याय पढ़ा। ११वें अध्याय का नाम विश्वरूपदर्शन योग है। इसमें अर्जुन
ने भगवान का विश्वरूप देखा। विराट रूप का अर्थ है मानवीय धरातल और परिधि के ऊपर जो
अनंत विश्व का प्राणवंत रचनाविधान है, उसका
साक्षात दर्शन। विष्णु का जो चतुर्भुज रूप है, वह मानवीय
धरातल पर सौम्यरूप है।
जब अर्जुन ने भगवान का विराट रूप
देखा तो उसके मस्तक का विस्फोटन होने लगा। ‘दिशो
न जाने न लभे च शर्म’ ये ही घबराहट के वाक्य उनके मुख से
निकले और उसने प्रार्थना की कि मानव के लिए जो स्वाभाविक स्थिति ईश्वर ने रखी है,
वही पर्याप्त है। अब यहाँ गीता के इस अध्याय ११ का माहात्म्य अर्थात्
इसके पढ़ने सुनने की महिमा के विषय में पढेंगे।
गीता माहात्म्य - अध्याय ११
श्री महादेवजी कहते हैं:- प्रिये!
गीता के वर्णन से सम्बन्ध रखने वाली कथा और विश्वरूप अध्याय के पावन माहात्म्य को
सुनो,
विशाल नेत्रों वाली पार्वती! इस अध्याय के माहात्म्य का पूरा-पूरा
वर्णन नहीं किया जा सकता है, इसके सम्बन्ध में कई कथाएँ हैं,
उनमें से एक कथा कहता हूँ।
प्रणीता नदी के तट पर मेघंकर नाम से
विख्यात एक बहुत बड़ा नगर है, उसकी चारों
दीवार और द्वार बहुत ऊँचे हैं, वहाँ बड़े-बड़े विश्राम गृह
हैं, जहाँ के सोने के खम्भे शोभा बढा़ रहे हैं, उस नगर में श्रीमान, सुखी, शान्त,
सदाचारी तथा जितेन्द्रिय मनुष्यों का निवास है, वहाँ हाथ में शारंग नामक धनुष धारण करने वाले जगदीश्वर भगवान विष्णु
विराजमान हैं, वे परब्रह्म के साकार स्वरूप हैं, उनका गौरव-पूर्ण श्रीविग्रह भगवती लक्ष्मी के नेत्र-कमलों द्वारा पूजित
होता है, भगवान की वह झाँकी वामन-अवतार की है, मेघ के समान उनका श्यामवर्ण तथा कोमल आकृति है, वक्षस्थल
पर श्रीवत्स का चिह्न शोभा पाता है, वे कमल और वनमाला से
सुशोभित हैं, अनेक प्रकार के आभूषणों से सुशोभित हो भगवान
वामन रत्न से युक्त समुद्र के सदृश जान पड़ते हैं, पीताम्बर
से उनके श्याम विग्रह की कान्ति ऐसी प्रतीत होती है, मानो
चमकती हुई बिजली से घिरा हुआ मेघ शोभा पा रहा हो, उन भगवान
वामन का दर्शन करके जीव जन्म और संसार के बन्धन से मुक्त हो जाता है, उस नगर में मेखला नामक महान तीर्थ है, जिसमें स्नान
करके मनुष्य शाश्वत वैकुण्ठधाम को प्राप्त होता है, वहाँ जगत
के स्वामी करुणा के सागर भगवान नृसिंह का दर्शन करने से मनुष्य के सात जन्मों के
किये हुए घोर पाप से छुटकारा पा जाता है, जो मनुष्य मेखला
में गणेशजी का दर्शन करता है, वह सदा दुस्तर विघ्नों से पार
हो जाता है।
उसी मेघंकर नगर में एक श्रेष्ठ
ब्राह्मण थे, जो ब्रह्मचर्य परायण, ममता और अहंकार से रहित, वेद शास्त्रों में प्रवीण,
जितेन्द्रिय तथा भगवान वासुदेव के शरणागत थे, उनका
नाम सुनन्द था, प्रिये! वे शारंग धनुष धारण करने वाले भगवान
के पास गीता के ग्यारहवें अध्याय-विश्वरूप दर्शन का पाठ किया करते थे, उस अध्याय के प्रभाव से उन्हें ब्रह्मज्ञान की प्राप्ति हो गयी थी,
परमानन्द-संदोह से पूर्ण उत्तम ज्ञानमयी समाधी के द्वारा इन्द्रियों
के अन्तर्मुख हो जाने के कारण वे निश्चल स्थिति को प्राप्त हो गये थे और सदा जीवन
मुक्त योगी की स्थिति में रहते थे, एक समय जब बृहस्पति सिंह
राशि पर स्थित थे।
महायोगी सुनन्द ने गोदावरी तीर्थ की
यात्रा आरम्भ की, वे क्रमशः विरज
तीर्थ, तारा तीर्थ, कपिला संगम,
अष्ट तीर्थ, कपिला द्वार, नृसिंह वन, अम्बिका पुरी तथा करस्थानपुर आदि
क्षेत्रों में स्नान और दर्शन करते हुए विवाद मण्डप नामक नगर में आये, वहाँ उन्होंने प्रत्येक घर में जाकर अपने ठहरने के लिए स्थान माँगा,
परन्तु कहीं भी उन्हें स्थान नहीं मिला, अन्त
में गाँव के मुखिया ने उन्हें बहुत बड़ी धर्मशाला दिखा दी, ब्राह्मण
ने साथियों सहित उसके भीतर जाकर रात में निवास किया, सबेरा
होने पर उन्होंने अपने को तो धर्मशाला के बाहर पाया, किंतु
उनके और साथी नहीं दिखाई दिये, वे उन्हें खोजने के लिए चले,
इतने में ही मुखिया से उनकी भेंट हो गयी।
मुखिया ने कहाः- "मुनिश्रेष्ठ!
तुम सब प्रकार से दीर्घायु जान पड़ते हो, सौभाग्यशाली
तथा पुण्यवान पुरुषों में तुम सबसे पवित्र हो, तुम्हारे साथी
कहाँ गये? कैसे इस भवन से बाहर हुए? इसका
पता लगाओ, मैं तुम्हारे सामने इतना ही कहता हूँ कि तुम्हारे
जैसा तपस्वी मुझे दूसरा कोई दिखाई नहीं देता, विप्रवर!
तुम्हें किस महामन्त्र का ज्ञान है? किस विद्या का आश्रय
लेते हो तथा किस देवता की दया से तुम्हे अलौकिक शक्ति प्राप्त हो गयी हैं? ब्राह्मण देव! कृपा करके इस गाँव में रहो, मैं
तुम्हारी सब प्रकार से सेवा-सुश्रूषा करूँगा, यह कहकर मुखिया
ने मुनीश्वर सुनन्द को अपने गाँव में ठहरा लिया, वह दिन रात
बड़ी भक्ति से उसकी सेवा करने लगा, जब सात-आठ दिन बीत गये,
तब एक दिन प्रातःकाल आकर वह बहुत दुःखी हो महात्मा के सामने रोने
लगा और बोला "हाय! आज रात में राक्षस ने मेरे बेटे को खा लिया है, मेरा पुत्र बड़ा ही गुणवान और भक्तिमान था।
सुनन्द ने पूछाः- "कहाँ है वह
राक्षस?
और किस प्रकार उसने तुम्हारे पुत्र का भक्षण किया है?
मुखिया बोलाः- ब्राह्मण देव! इस नगर
में एक बड़ा भयंकर नर-भक्षी राक्षस रहता है, वह
प्रतिदिन आकर इस नगर में मनुष्यों को खा लिया करता था, तब एक
दिन समस्त नगर वासियों ने मिलकर उससे प्रार्थना की "राक्षस! तुम हम सब लोगों
की रक्षा करो, हम तुम्हारे लिए भोजन की व्यवस्था किये देते
हैं, यहाँ बाहर के जो पथिक रात में आकर नींद लेंगे, उनको खा जाना" इस प्रकार नागरिक मनुष्यों ने गाँव के मुझ मुखिया
द्वारा इस धर्मशाला में भेजे हुए पथिकों को ही राक्षस का आहार निश्चित किया,
अपने प्राणों की रक्षा करने के लिए उन्हें ऐसा करना पड़ा, आप भी अन्य राहगीरों के साथ इस घर में आकर सोये थे, किंतु
राक्षस ने उन सब को तो खा लिया, केवल तुम्हें छोड़ दिया है।
हे ब्राहमणश्रेष्ठ! तुममें ऐसा क्या
प्रभाव है, इस बात को तुम्हीं जानते हो,
इस समय मेरे पुत्र का एक मित्र आया था, किंतु
मैं उसे पहचान न सका, वह मेरे पुत्र को बहुत ही प्रिय था,
किंतु अन्य राहगीरों के साथ उसे भी मैंने उसी धर्मशाला में भेज दिया,
मेरे पुत्र ने जब सुना कि मेरा मित्र भी उसमें प्रवेश कर गया है,
तब वह उसे वहाँ से ले आने के लिए गया, परन्तु
राक्षस ने उसे भी खा लिया, आज सवेरे मैंने बहुत दुःखी होकर
उस पिशाच से पूछा "ओ दुष्टात्मन्! तूने रात में मेरे पुत्र को भी खा लिया,
तेरे पेट में पड़ा हुआ मेरा पुत्र जिससे जीवित हो सके, ऐसा कोई उपाय यदि हो तो बता।"
राक्षस ने कहाः- मुखिया! धर्मशाला
के भीतर घुसे हुए तुम्हारे पुत्र को न जानने के कारण मैंने भक्षण किया है,
अन्य पथिकों के साथ तुम्हारा पुत्र भी अनजाने में ही मेरा ग्रास बन
गया है, वह मेरे उदर में जिस प्रकार जीवित और रक्षित रह सकता
है, वह उपाय स्वयं विधाता ने ही कर दिया है, जो ब्राह्मण सदा गीता के ग्यारहवें अध्याय का पाठ करता हो, उसके प्रभाव से मेरी मुक्ति होगी और मरे हुओं को पुनः जीवन प्राप्त होगा,
यहाँ कोई ब्राह्मण रहते हैं, जिनको मैंने एक दिन
धर्मशाला से बाहर कर दिया था, वे निरन्तर गीता के ग्यारहवें
अध्याय का जप किया करते हैं, इस अध्याय के मंत्र से सात बार
अभिमन्त्रित करके यदि वे मेरे ऊपर जल का छींटा दें तो निःसंदेह मेरा शाप से उद्धार
हो जाएगा, इस प्रकार उस राक्षस का संदेश पाकर मैं तुम्हारे
निकट आया हूँ।
ग्रामपाल बोलाः- हे ब्राह्मण! पहले
इस गाँव में कोई किसान ब्राह्मण रहता था, एक
दिन वह अगहनी के खेत की क्यारियों की रक्षा करने में लगा था, वहाँ से थोड़ी ही दूर पर एक बहुत बड़ा गिद्ध किसी राही को मार कर खा रहा
था, उसी समय एक तपस्वी कहीं से आ निकले, जो उस राही को लिए दूर से ही दया दिखाते आ रहे थे, गिद्ध
उस राही को खाकर आकाश में उड़ गया, तब उस तपस्वी ने उस किसान
से कहा "ओ दुष्ट हलवाहे! तुझे धिक्कार है! तू बड़ा ही कठोर और निर्दयी है,
दूसरे की रक्षा से मुँह मोड़कर केवल पेट पालने के धंधे में लगा है,
तेरा जीवन नष्टप्राय है, अरे! शक्ति होते हुए
भी जो चोर, दाढ़वाले जीव, सर्प,
शत्रु, अग्नि, विष,
जल, गीध, राक्षस,
भूत तथा बेताल आदि के द्वारा घायल हुए मनुष्यों की उपेक्षा करता है,
वह उनके वध का फल पाता है।
जो शक्तिशाली होकर भी चोर आदि के
चंगुल में फँसे हुए ब्राह्मण को छुड़ाने की चेष्टा नहीं करता,
वह घोर नरक में पड़ता है और पुनः भेड़िये की योनि में जन्म लेता है,
जो वन में मारे जाते हुए तथा गिद्ध और व्याघ्र की दृष्टि में पड़े
हुए जीव की रक्षा के लिए 'छोड़ो....छोड़ो...' की पुकार करता है, वह परम गति को प्राप्त होता है,
जो मनुष्य गौओं की रक्षा के लिए व्याघ्र, भील
तथा दुष्ट राजाओं के हाथ से मारे जाते हैं, वे भगवान विष्णु
के परम पद को प्राप्त होते हैं जो योगियों के लिए भी दुर्लभ है, सहस्र अश्वमेध और सौ वाजपेय यज्ञ मिलकर शरणागत-रक्षा की सोलहवीं कला के
बराबर भी नहीं हो सकते, दीन तथा भयभीत जीव की उपेक्षा करने
से पुण्यवान पुरुष भी समय आने पर कुम्भीपाक नामक नरक में पकाया जाता है, तूने दुष्ट गिद्ध के द्वारा खाये जाते हुए राही को देखकर उसे बचाने में
समर्थ होते हुए भी जो उसकी रक्षा नहीं की, इससे तू निर्दयी
जान पड़ता है, अतः तू राक्षस हो जा।
हलवाहा बोलाः- महात्मन्! मैं यहाँ
उपस्थित अवश्य था, किंतु मेरे नेत्र
बहुत देर से खेत की रक्षा में लगे थे, अतः पास होने पर भी
गिद्ध के द्वारा मारे जाते हुए इस मनुष्य को मैं नहीं देख सका, अतः मुझ दीन पर आपको अनुग्रह करना चाहिए।
तपस्वी ब्राह्मण ने कहाः- जो प्रति
दिन गीता के ग्यारहवें अध्याय का जप करता है, उस
मनुष्य के द्वारा अभिमन्त्रित जल जब तुम्हारे मस्तक पर पड़ेगा, उस समय तुम्हे शाप से छुटकारा मिल जायेगा, यह कहकर
तपस्वी ब्राह्मण चले गये और वह हलवाहा राक्षस हो गया, अतः
द्विजश्रेष्ठ! तुम चलो और ग्यारहवें अध्याय से तीर्थ के जल को अभिमन्त्रित करो फिल
अपने ही हाथ से उस राक्षस के मस्तक पर उसे छिड़क दो।
मुखिया की यह सारी प्रार्थना सुनकर
ब्राह्मण के हृदय में करुणा भर आयी, वे
'बहुत अच्छा' कहकर उसके साथ राक्षस के
निकट गये, वे ब्राह्मण योगी थे, उन्होंने
विश्वरूप-दर्शन नामक ग्यारहवें अध्याय से जल अभिमन्त्रित करके उस राक्षस के मस्तक
पर डाला, गीता के ग्यारहवें अध्याय के प्रभाव से वह शाप से
मुक्त हो गया, उसने राक्षस-देह का परित्याग करके चतुर्भुजरूप
धारण कर लिया तथा उसने जिन सहस्रों प्राणियों का भक्षण किया था, वे भी शंख, चक्र और गदा धारण किये हुए चतुर्भुजरूप
हो गये, तत्पश्चात् वे सभी विमान पर सवार हुए।
मुखिया ने राक्षस से कहाः-
"निशाचर! मेरा पुत्र कौन है? उसे दिखाओ,"
उसके यों कहने पर दिव्य बुद्धिवाले राक्षस ने कहा 'ये जो तमाल के समान श्याम, चार भुजाधारी, माणिक के मुकुट से सुशोभित तथा दिव्य मणियों के बने हुए कुण्डलों से
अलंकृत हैं, हार पहनने के कारण जिनके कन्धे मनोहर प्रतीत
होते हैं, जो सोने के भुजबंदों से विभूषित, कमल के समान नेत्रवाले, हाथ में कमल लिए हुए हैं और
दिव्य विमान पर बैठकर देवत्व के प्राप्त हो चुके हैं, इन्हीं
को अपना पुत्र समझो,' यह सुनकर मुखिया ने उसी रूप में अपने
पुत्र को देखा और उसे अपने घर ले जाना चाहा, यह देख उसका
पुत्र हँस पड़ा और इस प्रकार कहने लगा।
पुत्र बोलाः- मुखिया! कई बार तुम भी
मेरे पुत्र बन चुके हो, पहले मैं तुम्हारा
पुत्र था, किंतु अब देवता हो गया हूँ, इन
ब्राह्मण देवता के प्रसाद से वैकुण्ठ-धाम को जाऊँगा, देखो,
यह निशाचर भी चतुर्भुज रूप को प्राप्त हो गया, ग्यारहवें अध्याय के माहात्म्य से यह सब लोगों के साथ श्रीविष्णु धाम को
जा रहा है, अतः तुम भी इन ब्राह्मणदेव से गीता के ग्यारहवें
अध्याय का अध्ययन करो और निरन्तर उसका जप करते रहो, इसमें
सन्देह नहीं कि तुम्हारी भी ऐसी ही उत्तम गति होगी, तात!
मनुष्यों के लिए साधु पुरुषों का संग सर्वथा दुर्लभ है, वह
भी इस समय तुम्हें प्राप्त है, अतः अपना अभीष्ट सिद्ध करो,
धन, भोग, दान, यज्ञ, तपस्या और पूर्वकर्मों से क्या लेना है?
विश्वरूप अध्याय के पाठ से ही परम कल्याण की प्राप्त हो जाती है।
सच्चिदानन्द स्वरूप श्रीकृष्ण नामक
ब्रह्म के मुख से कुरुक्षेत्र में अपने मित्र अर्जुन के प्रति जो अमृतमय उपदेश
निकला था,
वही श्रीविष्णु का परम तात्त्विक रूप है, तुम
उसी का चिन्तन करो, वह मोक्ष के लिए प्रसिद्ध रसायन, संसार-भय से डरे हुए मनुष्यों की आधि-व्याधि का विनाशक तथा अनेक जन्म के
दुःखों का नाश करने वाला है, मैं उसके सिवा दूसरे किसी साधन
को ऐसा नहीं देखता, अतः उसी का अभ्यास करो।
श्री महादेव कहते हैं:–
यह कहकर वह सबके साथ श्रीविष्णु के परम धाम को चला गया, तब मुखिया ने ब्राह्मण के मुख से उस अध्याय को पढ़ा फिर वे दोनों ही उसके
माहात्म्य से विष्णुधाम को चले गये, पार्वती! इस प्रकार
तुम्हें ग्यारहवें अध्याय की माहात्म्य की कथा सुनायी है, इसके
श्रवण मात्र से महान पातकों का नाश हो जाता है।
शेष जारी................ गीता माहात्म्य - अध्याय १२
0 Comments