सत्यनारायण पूजन सामाग्री
सत्यनारायण (गृह प्रवेश सहित)पूजन सामाग्री- हिंदू धर्म में सत्यनारायणपूजा-व्रत का विशेष महत्व होता है। इसमें भगवान सत्यनारायण की पूजा की जाती है, जोकि भगवान विष्णु के कई रूपों में एक हैं। सत्यनारायण का अर्थ है कि संसार में एकमात्र भगवान नारायण ही सत्य हैं और बाकी सब मोह माया है।
सत्यनारायण पूजन सामाग्री
श्री सत्यनारायण व्रत कथा अर्थात
सत्य ही भगवान का स्वरूप हैं ऐसा मानकर श्री सत्यनारायण कथा व पूजन किया जाता हैं
। नए घर में कदम रखना लोगों के लिए एक खास मौका होता है क्योंकि यह किसी की जिंदगी
में नई शुरुआत को दर्शाता है। गृह प्रवेश समारोह आयोजित करना उनके लिए सौभाग्य
लाएगा। गृह प्रवेश एक हिंदू अनुष्ठान है जिसमें शुभ मुहूर्त पर पूजा समारोह आयोजित
किया जाता है।
भारत में बोली जाने वाली विभिन्न
भाषाओं में गृह प्रवेश को अलग-अलग नामों से भी जाना जाता है। इसे तेलुगु में गृह
प्रवेश या गृहप्रवेसम और बंगाली में गृहोप्रोबेष कहा जाता है।
गृह प्रवेश पर पूजा का महत्व
गृह प्रवेश मुहूर्त पर पूजा करने से
बुरी शक्तियों से घर की सुरक्षा सुनिश्चित होती है और सकारात्मक ऊर्जा आती है।
गृह प्रवेश अनुष्ठान पवित्र और
दिव्य वातावरण बनाते हुए घर, उसके आस-पास
और हवा को शुद्ध और आध्यात्मिक बनाने में मदद करता है।
यह घर के निवासियों के लिए समृद्धि,
सौभाग्य और अच्छा स्वास्थ्य लाता है।
गृह प्रवेश अनुष्ठान करने से किसी
के जीवन के नए चरण में आने वाली समस्याओं को दूर किया जा सकता है।
गृह प्रवेश पूजा घर के निवासियों की
सुरक्षा के लिए देवताओं के आशीर्वाद और नौ ग्रहों का आह्वान करने और अशुभ घटनाओं
को रोकने में मदद करती है।
गृह प्रवेश पूजा कब करें?
गृह प्रवेश पूजा और घर में प्रवेश
करने के लिए माघ, फाल्गुन, वैशाख और ज्येष्ठ के महीनों को सबसे अच्छा माना जाता है। आषाढ़, श्रावण, भाद्रपद, अश्विन और
पौष के महीने गृह प्रवेश के लिए ठीक नहीं हैं।
सत्यनारायण पूजन सामाग्री
दुध-1 पाव
दही-1 पाव
घी-1 पाव
शहद-1 नग
गुड़ - 1 कि.
शक्कर -1कि.
गंगाजल -1नग
गुलाबजल -1नग
मौलीधागा-2नग
जनेऊ -5नग
अष्टगंध -1नग
गुलाल -5रू.
बंदन -5रू.
कुमकुम -5रू.
हूम(दसांग) -1पाव
अगरबत्ती -2नग
पंचमेवा -10रू.
नारियल-4नग(1सुखा)
पान(कपरी)-15नग
लौंग -10रु.
इलायची -10रु.
हल्दी -10नग
सुपाड़ी -10नग
काजू -10रु.
किशमिश -10रु.
खारिक -10रू.
बादाम -10रू.
खोबरा -10रू.
मरीच -10रू.
रूई -10रू.
कपूर - 5रू.
पीलाकपड़ा
-सवा मी.
गमछा -1नग
केला,सेब,मिठाई
केशर -10रू.
इत्र (छोटा)-1नग
हवन लकड़ी-1कि.
हवनमाली -1नग
जॅवा -10रु.
तिल(काला) -10रु.
सर्वोषधी -1नग
नवग्रह समिधा-1नग
जटामासी -10रु.
भोजपत्र -10रु.
कमलगट्टा -10रु.
चंदनचूरा -10रु.
नारियल गिरी-1नग
उड़ददाल -5 रु.
सत्यनारायण पूजन सामाग्री- गंगापुजन(बोर) सामग्री
साड़ी, ब्लाउज, लहंगा,
श्रृंगार सामान
पंचरत्न-1नग
गंगा बालू
सर्वोषधी -1नग
कछुवा(चाँदी का)-1 नग
पंचगव्य (गोबर,गोमूत्र)
दीया-5नग
सत्यनारायण पूजन सामाग्री- गृहप्रवेश
सामग्री
बर्तन-5नग
बर्तन हांथा के लिए-1नग
लालकपड़ा-सवा मी.
(फुल, दूबी आमपत्ता केलापत्ता तुलसीदल)
सभी प्रकार की समस्याओं ग्रह बाधा,
पित्र दोष, वास्तु दोष, बाहरी
बाधा} के समाधान एवं धार्मिक अनुष्ठान यज्ञ, हवन, कर्मकांड,प्रवचन} हेतु संपर्क करें । -पं.डी.पी.दुबे
0 Comments