अग्निपुराण अध्याय २२८

अग्निपुराण अध्याय २२८                         

अग्निपुराण अध्याय २२८ में युद्ध – यात्रा के सम्बन्ध में विचार का वर्णन है।

अग्निपुराण अध्याय २२८

अग्निपुराणम् अष्टाविंशत्यधिकद्विशततमोऽध्यायः

Agni puran chapter 228                    

अग्निपुराण दो सौ अट्ठाईसवाँ अध्याय

अग्निपुराणम्/अध्यायः २२८                         

अग्निपुराणम् अध्यायः २२८ – युद्धयात्रा

अथ अष्टाविंशत्यधिकद्विशततमोऽध्यायः

पुष्कर उवाच

यदा मन्येत नृपतिराक्रन्देन बलीयसा ।

पार्ष्णिग्राहोऽभिभूतो मे तदा यात्रां प्रयोजयेत् ।। १ ।।

पुष्टा योधा भृता भृत्याः प्रभूतञ्च बलं मम ।

मूलरक्षासमर्थोऽस्मि तैर्गत्वा शिविरे व्रजेत् ।। २ ।।

शत्रोर्वा व्यसने यायात् दैवाद्यैः पीडितं परं ।

भूकम्पो यान्दिशं याति याञ्च केतुर्व्यदूषयत् ।। ३ ।।

विद्विष्टनाशकं सैन्यं सम्भूतान्तःप्रकोपनं ।

शरीरस्फुरणे धन्ये तथा सुस्वप्नदर्शने ।। ४ ।।

निमित्ते शकुने धन्ये जाते शत्रुपुरं व्रजेत् ।

पदातिनागबहुलां सेनां प्रावृषि योजयेत् ।। ५ ।।

हेमन्ते शिशिरे चैव रथवाजिसमाकुलां ।

चतुरङ्गबलोपेतां वसन्ते वा शरनमुखे ।। ६ ।।

सेना पदातिबहुला शत्रून् जयति सर्वदा ।

अङ्गदक्षिणभागे तु शस्तं प्रस्फुरणं भवेत् ।। ७ ।।

न शस्तन्तु तथा वामे पृष्ठस्य हृदयस्य च ।

लाञ्छनं पिटकञ्चैव विज्ञेयं स्फुरणं तथा ।।

विपर्य्ययेणाभिहितं सव्ये स्त्रीणां शुभं भवेत् ।। ८ ।।

पुष्कर कहते हैंजब राजा यह समझ ले कि किसी बलवान् आक्रन्द* (राजा) के द्वारा मेरा पार्ष्णिग्राह* राजा पराजित कर दिया गया है तो वह सेना को युद्ध के लिये यात्रा करने की आज्ञा दे। पहले इस बात को समझ ले कि मेरे सैनिक खूब हृष्ट-पुष्ट हैं, भृत्यों का भलीभाँति भरण-पोषण हुआ है, मेरे पास अधिक सेना मौजूद है तथा मैं मूल की रक्षा करने में पूर्ण समर्थ हूँ; इसके बाद सैनिकों से घिरकर शिविर में जाय जिस समय शत्रु पर कोई संकट पड़ा हो, दैवी और मानुषी आदि बाधाओं से उसका नगर पीड़ित हो, तब युद्ध के लिये यात्रा करनी चाहिये। जिस दिशा में भूकम्प आया हो, जिसे केतु ने अपने प्रभाव से दूषित किया हो, उसी ओर आक्रमण करे। जब सेना में शत्रु को नष्ट करने का उत्साह हो, योद्धाओं के मन में विपक्षियों के प्रति क्रोध का भाव प्रकट हुआ हो, शुभसूचक अंग फड़क रहे हों, अच्छे स्वप्न दिखायी देते हों तथा उत्तम निमित्त और शकुन हो रहे हों, तब शत्रु के नगर पर चढ़ाई करनी चाहिये। यदि वर्षाकाल में यात्रा करनी हो तो जिसमें पैदल और हाथियों की संख्या अधिक हो, ऐसी सेना को कूच करने की आज्ञा दे। हेमन्त और शिशिर ऋतु में ऐसी सेना ले जाय, जिसमें रथ और घोड़ों की संख्या अधिक हो । वसन्त और शरद् के आरम्भ में चतुरंगिणी सेना को युद्ध के लिये नियुक्त करे। जिसमें पैदलों की संख्या अधिक हो, वही सेना सदा शत्रुओं पर विजय पाती है। यदि शरीर के दाहिने भाग में कोई अंग फड़क रहा हो तो उत्तम है। बायें अंग, पीठ तथा हृदय का फड़कना अच्छा नहीं है। इस प्रकार शरीर के चिह्नों, फोड़े-फुंसियों तथा फड़कने आदि के शुभाशुभ फलों को अच्छी तरह समझ लेना चाहिये। स्त्रियों के लिये इसके विपरीत फल बताया गया है। उनके बायें अंग का फड़कना शुभ होता है ॥ १-८ ॥

*१-२. अग्निपुराण के दो सौ तैंतीसवें और दो सौ चालीसवें अध्यायों में, महाभारत शान्तिपर्व में तथा 'कामन्दक- नीतिसार' के आठवें सर्ग में द्वादश राजमण्डल का वर्णन आया है। उसमें 'विजिगीषु को बीच में रखकर उसके सम्मुख की दिशा में पाँच राजमण्डलों का और पीछे की दिशा में चार राजमण्डलों का विचार किया गया है। अगल-बगल के दो बड़े राज्य 'मध्यम' और 'उदासीन मण्डल' कहे गये हैं। यथा-

अग्निपुराण अध्याय २२८

इस चित्र में विजिगीषु के पीछे वाला पार्ष्णिग्राह राजा का मण्डल है, जो विजिगीषु का शत्रुराज्य है। आक्रन्द विजिगीषु का मित्र होता है। पुष्कर कहते हैं जब कोई बलवान् आक्रन्द (मित्र) पार्ष्णिग्राह (शत्रु) को उसके राज्य पर चढ़ाई करके दबा दे तो उस शत्रु के दुर्बल पड़ जाने पर विजिगीषु अपने मित्रों के सहयोग से तथा अपनी प्रवल सेना द्वारा अपने सामनेवाले शत्रु राज्य पर चढ़ाई कर सकता है।

इत्यादिमहापुराणे आग्नेये यात्रा नाम अष्टाविंशत्यधिकद्विशततमोऽध्यायः ।

इस प्रकार आदि आग्नेय महापुराण में 'युद्धयात्रा का वर्णन' नामक दो सौ अट्ठाईसवाँ अध्याय पूरा हुआ ॥ २२८ ॥

आगे जारी.......... अग्निपुराण अध्याय 229

Post a Comment

0 Comments