Slide show
Ad Code
JSON Variables
Total Pageviews
Search This Blog
Fashion
Menu Footer Widget
Text Widget
Bonjour & Welcome
About Me
Labels
- Astrology
- D P karmakand डी पी कर्मकाण्ड
- Hymn collection
- Worship Method
- अष्टक
- उपनिषद
- कथायें
- कवच
- कीलक
- गणेश
- गायत्री
- गीतगोविन्द
- गीता
- चालीसा
- ज्योतिष
- ज्योतिषशास्त्र
- तंत्र
- दशकम
- दसमहाविद्या
- देवता
- देवी
- नामस्तोत्र
- नीतिशास्त्र
- पञ्चकम
- पञ्जर
- पूजन विधि
- पूजन सामाग्री
- मनुस्मृति
- मन्त्रमहोदधि
- मुहूर्त
- रघुवंश
- रहस्यम्
- रामायण
- रुद्रयामल तंत्र
- लक्ष्मी
- वनस्पतिशास्त्र
- वास्तुशास्त्र
- विष्णु
- वेद-पुराण
- व्याकरण
- व्रत
- शाबर मंत्र
- शिव
- श्राद्ध-प्रकरण
- श्रीकृष्ण
- श्रीराधा
- श्रीराम
- सप्तशती
- साधना
- सूक्त
- सूत्रम्
- स्तवन
- स्तोत्र संग्रह
- स्तोत्र संग्रह
- हृदयस्तोत्र
Tags
Contact Form
Contact Form
Followers
Ticker
Slider
Labels Cloud
Translate
Pages
Popular Posts
-
मूल शांति पूजन विधि कहा गया है कि यदि भोजन बिगड़ गया तो शरीर बिगड़ गया और यदि संस्कार बिगड़ गया तो जीवन बिगड़ गया । प्राचीन काल से परंपरा रही कि...
-
रघुवंशम् द्वितीय सर्ग Raghuvansham dvitiya sarg महाकवि कालिदास जी की महाकाव्य रघुवंशम् प्रथम सर्ग में आपने पढ़ा कि-महाराज दिलीप व उनकी प...
-
रूद्र सूक्त Rudra suktam ' रुद्र ' शब्द की निरुक्ति के अनुसार भगवान् रुद्र दुःखनाशक , पापनाशक एवं ज्ञानदाता हैं। रुद्र सूक्त में भ...
Popular Posts
अभिलाषाष्टक स्तोत्र
त्रैलोक्यविजय श्रीकृष्ण कवच
परमहंस गीता अध्याय ५
परमहंस गीता श्रीमद्भागवतमहापुराण के पंचम स्कन्ध के अध्याय १४ अन्तर्गत इस अध्याय ५ में भवाटवी का स्पष्टीकरण का वर्णन है।
परमहंसगीता अध्याय ५
Paramahans geeta
परमहंस गीता पाँचवाँ अध्याय
भवाटवी का स्पष्टीकरण
परमहंस गीता पञ्चमोऽध्यायः
ॐ नमो भगवते वासुदेवाय ।
॥ पञ्चमोऽध्यायः ॥
स होवाच
य एष देहात्ममानिनां सत्त्वादिगुण-
विशेषविकल्पितकुशलाकुशलसमवहार-
विनिर्मितविविधदेहावलिभिर्वियोग-
संयोगादि अनादिसंसारानुभवस्य
द्वारभूतेन षडिन्द्रियवर्गेण
तस्मिन्
दुर्गाध्ववदसुगमेऽध्वन्यापतित
ईश्वरस्य
भगवतो विष्णोर्वशवर्तिन्या मायया
जीवलोकोऽयं यथा वणिक्सार्थोऽर्थपरः
स्वदेहनिष्पादितकर्मानुभवः श्मशानव-
दशिवतमायां संसाराटव्यां गतो
नाद्यापि
विफलबहुप्रतियोगेहस्तत्तापोपशमनीं
हरिगुरुचरणारविन्दमधुकरानुपदवी-
मवरुन्धे ॥ १॥
श्रीशुकदेवजी कहते हैं - हे राजन् !
देहाभिमानी जीवों के द्वारा सत्त्वादि गुणों के भेद से शुभ,
अशुभ और मिश्र- तीन प्रकार के कर्म होते रहते हैं। उन कर्मों के
द्वारा ही निर्मित नाना प्रकार के शरीरों के साथ होनेवाला जो संयोग-वियोगादिरूप
अनादि संसार जीव को प्राप्त होता है, उसके अनुभव के छः द्वार
हैं-मन और पाँच ज्ञानेन्द्रियाँ । उनसे विवश होकर यह जीवसमूह मार्ग भूलकर भयंकर वन
में भटकते हुए धन के लोभी बनजारों के समान परम समर्थ भगवान् विष्णु के आश्रित
रहनेवाली माया की प्रेरणा से बीहड़ वन के समान दुर्गम मार्ग में पड़कर संसार- वन में
जा पहुँचता है। यह वन श्मशान के समान अत्यन्त अशुभ है। इसमें भटकते हुए उसे अपने
शरीर से किये हुए कर्मों का फल भोगना पड़ता है। यहाँ अनेकों विघ्नों के कारण उसे
अपने व्यापार में सफलता भी नहीं मिलती तो भी यह उसके श्रम को शान्त करनेवाले श्रीहरि
एवं गुरुदेव के चरणारविन्द- मकरन्द-मधु के रसिक भक्त-भ्रमरों के मार्ग का अनुसरण
नहीं करता। इस संसारवन में मनसहित छः इन्द्रियाँ ही अपने कर्मों की दृष्टि से
डाकुओं के समान हैं ॥ १ ॥
यस्यामु ह वा एते षडिन्द्रियनामानः
कर्मणा दस्यव एव ते तद्यथा पुरुषस्य
धनं यत्किञ्चिद्धर्मौपयिकं बहु
कृच्छ्राधिगतं
साक्षात्परमपुरुषाराधनलक्षणो योऽसौ
धर्मस्तं तु साम्पराय उदाहरन्ति ।
तद्धर्म्यं
धनं
दर्शनस्पर्शनश्रवणास्वादनावघ्राण-
सङ्कल्पव्यवसायगृहग्राम्योपभोगेन
कुनाथस्याजितात्मनो यथा सार्थस्य
विलुम्पन्ति ॥ २॥
पुरुष बहुत-सा कष्ट उठाकर जो धन
कमाता है,
उसका उपयोग धर्म में होना चाहिये; वही धर्म
यदि साक्षात् भगवान् परमपुरुष की आराधना के रूप में होता है तो उसे परलोक में
निःश्रेयस का हेतु बतलाया गया है । किन्तु जिस मनुष्य का बुद्धिरूप सारथि विवेकहीन
होता है। और मन वश में नहीं होता, उसके उस धर्मोपयोगी धन को
ये मन सहित छः इन्द्रियाँ देखना, स्पर्श करना, सुनना, स्वाद लेना, सूँघना,
संकल्प-विकल्प करना और निश्चय करना– इन
वृत्तियों के द्वारा गृहस्थोचि विषयभोगों में फँसाकर उसी प्रकार लूट लेती हैं,
जिस प्रकार बेईमान मुखिया का अनुगमन करनेवाले एवं असावधान बनजारों के
दल का धन चोर डाकू लूट ले जाते हैं ॥२॥
अथ च यत्र कौटुम्बिका दारापत्यादयो
नाम्ना कर्मणा वृकसृगाला
एवानिच्छतोऽपि
कदर्यस्य कुटुम्बिन
उरणकवत्संरक्ष्यमाणं
मिषतोऽपि हरन्ति ॥ ३॥
ये ही नहीं,
उस संसार- वन में रहनेवाले उसके कुटुम्बी भी-जो नाम से तो स्त्री-
पुत्रादि कहे जाते हैं, किन्तु कर्म जिनके साक्षात् भेड़ियों
और गीदड़ों के समान होते हैं—उस अर्थलोलुप कुटुम्बी के धन को
उसकी इच्छा न रहने पर भी उसके देखते-देखते इस प्रकार छीन ले जाते हैं, जैसे भेड़िये गड़रियों से सुरक्षित भेड़ों को उठा ले जाते हैं ॥ ३ ॥
यथा ह्यनुवत्सरं
कृष्यमाणमप्यदग्धबीजं
क्षेत्रं पुनरेवावपनकाले
गुल्मतृणवीरुद्भि-
र्गह्वरमिव भवत्येवमेव गृहाश्रमः
कर्मक्षेत्रं
यस्मिन् न हि कर्माण्युत्सीदन्ति
यदयं
कामकरण्ड एष आवसथः ॥ ४॥
जिस प्रकार यदि किसी खेत के बीजों को
अग्नि द्वारा जला न दिया गया हो तो प्रतिवर्ष जोतने पर भी खेती का समय आने पर वह
फिर झाड़-झंखाड़, लता और तृण आदि से
गहन हो जाता है-उसी प्रकार यह गृहस्थाश्रम भी कर्मभूमि है, इसमें
भी कर्मों का सर्वथा उच्छेद कभी नहीं होता; क्योंकि यह घर
कामनाओं की पिटारी है ॥ ४ ॥
तत्र गतो दंशमशकसमापसदैर्मनुजैः
शलभशकुन्ततस्करमूषकादिभिरुपरुध्य-
मानबहिःप्राणः क्वचित्परिवर्तमानो-
ऽस्मिन्नध्वन्यविद्याकामकर्मभिरुपरक्त-
मनसानुपपन्नार्थं नरलोकं
गन्धर्वनगर-
मुपपन्नमिति मिथ्यादृष्टिरनुपश्यति
॥ ५॥
उस गृहस्थाश्रम में आसक्त हुए
व्यक्ति के धनरूप बाहरी प्राणों को डाँस और मच्छरों के समान नीच पुरुषों से तथा
टिड्डी,
पक्षी, चोर और चूहे आदि से क्षति पहुँचती रहती
है। कभी इस मार्ग में भटकते-भटकते यह अविद्या, कामना और
कर्मों से कलुषित हुए अपने चित्त से दृष्टिदोष के कारण इस मर्त्यलोक को, जो गन्धर्वनगर के समान असत् है, सत्य समझने लगता है
॥ ५ ॥
तत्र च क्वचिदातपोदकनिभान् विषया-
नुपधावति पानभोजनव्यवायादि
व्यसनलोलुपः ॥ ६॥
फिर खान-पान और स्त्री- प्रसंगादि
व्यसनों में फँसकर मृगतृष्णा के समान मिथ्या विषयों की ओर दौड़ने लगता है ॥ ६ ॥
क्वचिच्चाशेषदोषनिषदनं पुरीषविशेषं
तद्वर्णगुणनिर्मितमतिः
सुवर्णमुपादित्स-
त्यग्निकामकातर इवोल्मुकपिशाचम् ॥
७॥
कभी बुद्धि के रजोगुण से प्रभावित
होने पर सारे अनर्थों की जड़ अग्नि के मलरूप सोने को ही सुख का साधन समझकर उसे
पाने के लिये लालायित हो इस प्रकार दौड़-धूप करने लगता है,
जैसे वन में जाड़े से ठिठुरता हुआ पुरुष अग्नि के लिये व्याकुल होकर
उल्मुक-पिशाच की (अगिया बेताल की) ओर उसे आग समझकर दौड़े ॥ ७ ॥
अथ कदाचिन्निवासपानीयद्रविणा-
द्यनेकात्मोपजीवनाभिनिवेश एतस्यां
संसाराटव्यामितस्ततः परिधावति ॥ ८॥
कभी इस शरीर को जीवित रखनेवाले घर,
अन्न-जल और धन आदि में अभिनिवेश करके इस संसारारण्य में इधर-उधर
दौड़-धूप करता रहता है ॥ ८ ॥
क्वचिच्च वात्यौपम्यया
प्रमदयाऽऽरोह-
मारोपितस्तत्कालरजसा रजनीभूत
इवासाधुमर्यादो रजस्वलाक्षोऽपि
दिग्देवता अतिरजस्वलमतिर्न विजानाति
॥ ९॥
कभी बवंडर के समान आँखों में धूल
झोंक देनेवाली स्त्री गोद में बैठा लेती है तो तत्काल रागान्ध-सा होकर सत्पुरुषों की
मर्यादा का भी विचार नहीं करता । उस समय नेत्रों में रजोगुण की धूल भर जाने से बुद्धि
ऐसी मलिन हो जाती है कि अपने कर्मों के साक्षी दिशाओं के देवताओं को भी भुला देता
है ॥ ९ ॥
क्वचित्सकृदवगतविषयवैतथ्यः स्वयं
पराभिध्यानेन विभ्रंशितस्मृतिस्तयैव
मरीचितोयप्रायांस्तानेवाभिधावति ॥
१०॥
कभी अपने आप ही एकाध बार विषयों का
मिथ्यात्व जान लेने पर भी अनादिकाल से देह में आत्मबुद्धि रहने से विवेक-बुद्धि
नष्ट हो जाने के कारण उन मरुमरीचिकातुल्य विषयों की ओर ही फिर दौड़ने लगता है ॥ १०
॥
क्वचिदुलूकझिल्लीस्वनवदतिपरुषरभसाटोपं
प्रत्यक्षं परोक्षं वा
रिपुराजकुलनिर्भर्त्सितेना-
तिव्यथितकर्णमूलहृदयः ॥ ११॥
कभी प्रत्यक्ष शब्द करनेवाले उल्लू के
समान शत्रुओं की और परोक्षरूप से बोलनेवाले झींगुरों के समान राजा की अति कठोर एवं
दिल को दहला देनेवाली डरावनी डाँट-डपट से इसके कान और मन को बड़ी व्यथा होती है ॥
११ ॥
स यदा दुग्धपूर्वसुकृतस्तदा
कारस्कर-
काकतुण्डाद्यपुण्यद्रुमलताविषोदपानव-
दुभयार्थशून्यद्रविणान् जीवन्मृतान्
स्वयं
जीवन् म्रियमाण उपधावति ॥ १२॥
पूर्व पुण्य क्षीण हो जाने पर यह
जीवित ही मुर्दे के समान हो जाता है; और
जो कारस्कर एवं काकतुण्ड आदि जहरीले फलोंवाले पापवृक्षों, इसी
प्रकार की दूषित लताओं और विषैले कुओं के समान हैं तथा जिनका धन इस लोक और परलोक
दोनों के ही काम में नहीं आता और जो जीते हुए भी मुर्दे के समान हैं-उन कृपण
पुरुषों का आश्रय लेता है॥१२॥
एकदासत्प्रसङ्गान्निकृतमतिर्व्युदकस्रोतः
स्खलनवदुभयतोऽपि दुःखदं पाखण्ड-
मभियाति ॥ १३॥
कभी असत् पुरुषों के संग से बुद्धि
बिगड़ जाने के कारण सूखी नदी में गिरकर दुःखी होने के समान इस लोक और परलोक में
दुःख देनेवाले पाखण्ड में फँस जाता है ॥ १३ ॥
यदा तु परबाधयान्ध आत्मने नोपनमति
तदा हि पितृपुत्रबर्हिष्मतः
पितृपुत्रान् वा स खलु
भक्षयति ॥ १४॥
जब दूसरों को सताने से उसे अन्न भी
नहीं मिलता, तब वह अपने सगे पिता-पुत्रों को
अथवा पिता या पुत्र आदि का एक तिनका भी जिनके पास देखता है, उनको
फाड़ खाने के लिये तैयार हो जाता है ॥ १४ ॥
क्वचिदासाद्य गृहं
दाववत्प्रियार्थविधुर-
मसुखोदर्कं शोकाग्निना दह्यमानो
भृशं
निर्वेदमुपगच्छति ॥ १५॥
कभी दावानल के समान प्रिय विषयों से
शून्य एवं परिणाम में दुःखमय घर में पहुँचता है तो वहाँ इष्टजनों के वियोगादि से
उसके शोक की आग भड़क उठती है; उससे सन्तप्त
होकर वह बहुत ही खिन्न होने लगता है ॥ १५ ॥
क्वचित्कालविषमितराजकुलरक्षसापहृत-
प्रियतमधनासुः प्रमृतक इव विगतजीव-
लक्षण आस्ते ॥ १६॥
कभी काल के समान भयंकर राजकुलरूप
राक्षस इसके परम प्रिय धन रूप प्राणों को हर लेता है तो यह मरे हुए के समान
निर्जीव हो जाता है ॥ १६ ॥
कदाचिन्मनोरथोपगतपितृपितामहाद्यस-
त्सदिति स्वप्ननिर्वृतिलक्षणमनुभवति
॥ १७॥
कभी मनोरथ के पदार्थों के समान
अत्यन्त असत् पिता- पितामह आदि सम्बन्धों को सत्य समझकर उनके सहवास से स्वप्न के
समान क्षणिक सुख का अनुभव करता है ॥ १७ ॥
क्वचिद्गृहाश्रमकर्मचोदनातिभरगिरि-
मारुरुक्षमाणो लोकव्यसनकर्षितमनाः
कण्टकशर्कराक्षेत्रं प्रविशन्निव
सीदति ॥ १८॥
गृहस्थाश्रम के लिये जिस कर्मविधि का
महान् विस्तार किया गया है, उसका अनुष्ठान किसी
पर्वत की कड़ी चढ़ाई के समान ही है। लोगों को उस ओर प्रवृत्त देखकर उनकी देखा-देखी
जब यह भी उसे पूरा करने का प्रयत्न करता है, तब तरह तरह की
कठिनाइयों से क्लेशित होकर काँटे और कंकड़ों से भरी भूमि में पहुँचे हुए व्यक्ति के
समान दुःखी हो जाता है ॥ १८ ॥
क्वचिच्च दुःसहेन
कायाभ्यन्तरवह्निना
गृहीतसारः स्वकुटुम्बाय क्रुध्यति ॥
१९॥
कभी पेटकी असा ज्वालासे अधीर होकर
अपने कुटुम्बपर ही बिगड़ने लगता है ॥ १९ ॥
स एव पुनर्निद्राजगरगृहीतोऽन्धे
तमसि
मग्नः शून्यारण्य इव शेते
नान्यत्किञ्चन
वेद शव इवापविद्धः ॥ २०॥
फिर जब निद्रारूप अजगर के चंगुल में
फँस जाता है, तब अज्ञानरूप घोर अन्धकार में
डूबकर सूने वन में फेंके हुए मुर्दे के समान सोया पड़ा रहता है। उस समय इसे किसी
बात की सुधि नहीं रहती ॥ २० ॥
कदाचिद्भग्नमानदंष्ट्रो
दुर्जनदन्दशूकै-
रलब्धनिद्राक्षणो व्यथितहृदयेनानु-
क्षीयमाणविज्ञानोऽन्धकूपेऽन्धवत्पतति
॥ २१॥
कभी दुर्जनरूप काटनेवाले जीव इतना
काटते- तिरस्कार करते हैं कि इसके गर्वरूप दाँत, जिनसे यह दूसरों को काटता था, टूट जाते हैं । तब इसे
अशान्ति के कारण नींद भी नहीं आती तथा मर्मवेदना के कारण क्षण-क्षण में विवेकशक्ति
क्षीण होते रहने से अन्त में अन्धे की भाँति यह नरकरूप अन्धे कुएँ में जा गिरता है
॥ २१ ॥
कर्हि स्म चित्काममधुलवान्
विचिन्वन्
यदा परदारपरद्रव्याण्यवरुन्धानो
राज्ञा
स्वामिभिर्वा निहतः पतत्यपारे निरये
॥ २२॥
कभी विषय सुखरूप मधुकणों को
ढूँढ़ते-ढूँढ़ते जब यह लुक- छिपकर परस्त्री या परधन को उड़ाना चाहता है,
तब उनके स्वामी या राजा के हाथ से मारा जाकर ऐसे नरक में जा गिरता
है, जिसका ओर-छोर नहीं है॥ २२ ॥
अथ च तस्मादुभयथापि हि कर्मास्मि-
न्नात्मनः संसारावपनमुदाहरन्ति ॥
२३॥
इसी से ऐसा कहते हैं कि
प्रवृत्तिमार्ग में रहकर किये हुए लौकिक और वैदिक दोनों ही प्रकार के कर्म जीव को
संसार की ही प्राप्ति करानेवाले हैं ॥ २३ ॥
मुक्तस्ततो यदि बन्धाद्देवदत्त
उपाच्छिनत्ति
तस्मादपि विष्णुमित्र इत्यनवस्थितिः
॥ २४॥
यदि किसी प्रकार राजा आदि के बन्धन से
छूट भी गया तो अन्याय से अपहरण किये हुए उन स्त्री और धन को देवदत्त नाम का कोई
दूसरा व्यक्ति छीन लेता है और उससे विष्णुमित्र नाम का कोई तीसरा व्यक्ति झटक लेता
है। इस प्रकार वे भोग एक पुरुष से दूसरे पुरुष के पास जाते रहते हैं,
एक स्थान पर नहीं ठहरते ॥ २४ ॥
क्वचिच्च शीतवाताद्यनेकाधिदैविक-
भौतिकात्मीयानां दशानां
प्रतिनिवारणे-
ऽकल्पो दुरन्तचिन्तया विषण्ण आस्ते
॥ २५॥
कभी-कभी शीत और वायु आदि अनेकों
आधिदैविक,
आधिभौतिक और आध्यात्मिक दुःख की स्थितियों के निवारण करने में समर्थ
न होने से यह अपार चिन्ताओं के कारण उदास हो जाता है ।। २५ ।।
क्वचिन्मिथो व्यवहरन्
यत्किञ्चिद्धन-
मन्येभ्यो वा
काकिणिकामात्रमप्यपहरन्
यत्किञ्चिद्वा विद्वेषमेति
वित्तशाठ्यात् ॥ २६॥
कभी परस्पर लेन-देन का व्यवहार करते
समय किसी दूसरे का थोड़ा-सा- दमड़ी भर अथवा इससे भी कम धन चुरा लेता है तो इस
बेईमानी के कारण उससे वैर ठन जाता है ॥ २६ ॥
अध्वन्यमुष्मिन्निम उपसर्गास्तथा
सुखदुःखरागद्वेषभयाभिमानप्रमादोन्माद-
शोकमोहलोभमात्सर्येर्ष्यावमानक्षुत्पिपासा-
धिव्याधिजन्मजरामरणादयः ॥ २७॥
इस मार्ग में पूर्वोक्त विघ्नों के
अतिरिक्त सुख-दुःख, राग-द्वेष, भय, अभिमान, प्रमाद, उन्माद, शोक, मोह, लोभ, मात्सर्य, ईर्ष्या,
अपमान, क्षुधा पिपासा, आधि-व्याधि,
जन्म, जरा और मृत्यु आदि और भी अनेकों विघ्न
हैं॥२७॥
क्वापि देवमायया स्त्रिया
भुजलतोपगूढः
प्रस्कन्नविवेकविज्ञानो
यद्विहारगृहारम्भा-
कुलहृदयस्तदाश्रयावसक्तसुतदुहितृकलत्र-
भाषितावलोकविचेष्टितापहृतहृदय
आत्मान-
मजितात्मापारेऽन्धे तमसि प्रहिणोति
॥ २८॥
(इस विघ्न बहुल मार्ग में इस प्रकार
भटकता हुआ यह जीव ) किसी समय देवमाया रूपिणी स्त्री के बाहुपाश में पड़कर विवेकहीन
हो जाता है। तब उसी के लिये विहारभवन आदि बनवाने की चिन्ता में ग्रस्त रहता है तथा
उसी के आश्रित रहनेवाले पुत्र, पुत्री और
अन्यान्य स्त्रियों के मीठे-मीठे बोल, चितवन और चेष्टाओं में
आसक्त होकर, उन्हीं में चित्त फँस जाने से वह इन्द्रियों का
दास अपार अन्धकारमय नरकों में गिरता है ॥ २८ ॥
कदाचिदीश्वरस्य भगवतो
विष्णोश्चक्रा-
त्परमाण्वादि
द्विपरार्धापवर्गकालोपलक्षणा-
त्परिवर्तितेन वयसा रंहसा हरत
आब्रह्म-
तृणस्तम्बादीनां भूतानामनिमिषतो
मिषतां
वित्रस्तहृदयस्तमेवेश्वरं
कालचक्रनिजायुधं
साक्षाद्भगवन्तं यज्ञपुरुषमनादृत्य
पाखण्ड-
देवताः कङ्कगृध्रबकवटप्राया
आर्यसमय-
परिहृताः साङ्केत्येनाभिधत्ते ॥ २९॥
कालचक्र साक्षात् भगवान् विष्णु का
आयुध है। वह परमाणु से लेकर द्विपरार्धपर्यन्त क्षण-घटी आदि अवयवों से युक्त है।
वह निरन्तर सावधान रहकर घूमता रहता है, जल्दी-जल्दी
बदलनेवाली बाल्य, यौवन आदि अवस्थाएँ ही उसका वेग हैं। उसके
द्वारा वह ब्रह्मा से लेकर क्षुद्रातिक्षुद्र तृणपर्यन्त सभी भूतों का निरन्तर
संहार करता रहता है। कोई भी उसकी गति में बाधा नहीं डाल सकता। उससे भय मानकर भी
जिनका यह कालचक्र निज आयुध है, उन साक्षात् भगवान् यज्ञपुरुष
की आराधना छोड़कर यह मन्दमति मनुष्य पाखण्डियों के चक्कर में पड़कर उनके कंक,
गिद्ध, बगुला और बटेर के समान आर्यशास्त्र-
बहिष्कृत देवताओं का आश्रय लेता है- जिनका केवल वेद बाह्य अप्रामाणिक आगमों ने ही
उल्लेख किया है ॥ २९ ॥
यदा
पाखण्डिभिरात्मवञ्चितैस्तैरुरुवञ्चितो
ब्रह्मकुलं समावसंस्तेषां
शीलमुपनयनादि
श्रौतस्मार्तकर्मानुष्ठानेन भगवतो
यज्ञपुरुषस्या-
राधनमेव तदरोचयन् शूद्रकुलं भजते निगमा-
चारेऽशुद्धितो यस्य मिथुनीभावः
कुटुम्बभरणं
यथा वानरजातेः ॥ ३०॥
ये पाखण्डी तो स्वयं ही धोखे में
हैं;
जब यह भी उनकी ठगाई में आकर दुःखी होता है, तब
ब्राह्मणों की शरण लेता है। किन्तु उपनयन- संस्कार के अनन्तर श्रौतस्मार्तकर्मों से
भगवान् यज्ञपुरुष की आराधना करना आदि जो उनका शास्त्रोक्त आचार है, वह इसे अच्छा नहीं लगता; इसलिये वेदोक्त आचार के
अनुकूल अपने में शुद्धि न होने के कारण यह कर्मशून्य शूद्रकुल में प्रवेश करता है,
जिसका स्वभाव वानरों के समान केवल कुटुम्ब पोषण और स्त्री सेवन करना
ही है ॥ ३० ॥
तत्रापि निरवरोधः स्वैरेण
विहरन्नतिकृपण-
बुद्धिरन्योन्यमुखनिरीक्षणादिना
ग्राम्यकर्मणैव
विस्मृतकालावधिः ॥ ३१॥
वहाँ बिना रोक-टोक स्वच्छन्द विहार
करने से इसकी बुद्धि अत्यन्त दीन हो जाती है और एक-दूसरे का मुख देखना आदि
विषय-भोगों में फँसकर इसे अपने मृत्युकाल का भी स्मरण नहीं होता ॥ ३१ ॥
क्वचिद्द्रुमवदैहिकार्थेषु गृहेषु
रंस्यन् यथा
वानरः सुतदारवत्सलो व्यवायक्षणः ॥
३२॥
वृक्षों के समान जिनका लौकिक सुख ही
फल है- उन घरों में ही सुख मानकर वानरों की भाँति स्त्री- पुत्रादि में आसक्त होकर
यह अपना सारा समय मैथुनादि विषय-भोगों में ही बिता देता है ॥ ३२ ॥
एवमध्वन्यवरुन्धानो
मृत्युगजभयात्तमसि
गिरिकन्दरप्राये ॥ ३३॥
इस प्रकार प्रवृत्तिमार्ग में पड़कर
सुख-दुःख भोगता हुआ यह जीव रोगरूपी गिरि गुहा में फँसकर उसमें रहनेवाले मृत्युरूप
हाथी से डरता रहता है ॥ ३३ ॥
क्वचिच्छीतवाताद्यनेकदैविकभौतिका-
त्मीयानां दुःखानां
प्रतिनिवारणेऽकल्पो
दुरन्तविषयविषण्ण आस्ते ॥ ३४॥
कभी-कभी शीत,
वायु आदि अनेक प्रकार के आधिदैविक, आधिभौतिक
और आध्यात्मिक दुःखों की निवृत्ति करने में जब असफल हो जाता है, तब उस समय अपार विषयों की चिन्ता से यह खिन्न हो उठता है ॥ ३४ ॥
क्वचिन्मिथो व्यवहरन्
यत्किञ्चिद्धन-
मुपयाति वित्तशाठ्येन ॥ ३५॥
कभी आपस में क्रय-विक्रय आदि
व्यापार करने पर बहुत कंजूसी करने से इसे थोड़ा-सा धन हाथ लग जाता है ॥ ३५ ॥
क्वचित्क्षीणधनः
शय्यासनाशनाद्युपभोग-
विहीनो यावदप्रतिलब्धमनोरथोपगतादाने-
ऽवसितमतिस्ततस्ततोऽवमानादीनि
जनादभिलभते ॥ ३६॥
कभी धन नष्ट हो जाने से जब इसके पास
सोने,
बैठने और खाने आदि की भी कोई सामग्री नहीं रहती, तब अपने अभीष्ट भोग न मिलने से यह उन्हें चोरी आदि बुरे उपायों से पाने का
निश्चय करता है। इससे इसे जहाँ-तहाँ दूसरों के हाथ से बहुत अपमानित होना पड़ता है
॥ ३६ ॥
एवं
वित्तव्यतिषङ्गविवृद्धवैरानुबन्धोऽपि
पूर्ववासनया मिथ उद्वहत्यथापवहति ॥
३७॥
इस प्रकार धन की आसक्ति से परस्पर
वैर भाव बढ़ जाने पर भी यह अपनी पूर्व वासनाओं से विवश होकर आपस में विवाहादि
सम्बन्ध करता और छोड़ता रहता है ॥ ३७ ॥
एतस्मिन् संसाराध्वनि
नानाक्लेशोपसर्ग-
बाधित आपन्नविपन्नो यत्र यस्तमु ह
वावेतरस्तत्र विसृज्य जातं
जातमुपादाय
शोचन्मुह्यन्बिभ्यद्विवदन्
क्रन्दन्संहृष्यन्
गायन्नह्यमानः साधुवर्जितो
नैवावर्तते-
ऽद्यापि यत आरब्ध एष नरलोकसार्थो
यमध्वनः पारमुपदिशन्ति ॥ ३८॥
इस संसार मार्ग में चलनेवाला यह जीव
अनेक प्रकार के क्लेश और विघ्न-बाधाओं से बाधित होने पर भी मार्ग में जिस पर जहाँ
आपत्ति आती है अथवा जो कोई मर जाता है; उसे
जहाँ-का-तहाँ छोड़ देता है; तथा नये जन्मे हुओं को साथ लगाता
है, कभी किसी के लिये शोक करता है, किसी
का दुःख देखकर मूर्च्छित हो जाता है, किसी के वियोग होने की
आशंका से भयभीत हो उठता है, किसी से झगड़ने लगता है, कोई आपत्ति आती है तो रोने-चिल्लाने लगता है, कहीं
कोई मन के अनुकूल बात हो गयी तो प्रसन्नता के मारे फूला नहीं समाता, कभी गाने लगता है और कभी उन्हीं के लिये बँधने में भी नहीं हिचकता ।
साधुजन इसके पास कभी नहीं आते, यह साधुसंग से सदा वंचित रहता
है। इस प्रकार यह निरन्तर आगे ही बढ़ रहा है । जहाँ से इसकी यात्रा आरम्भ हुई है
और जिसे इस मार्ग की अन्तिम अवधि कहते हैं, उस परमात्मा के
पास यह अभी तक नहीं लौटा है ॥ ३८ ॥
यदिदं योगानुशासनं न वा एतदवरुन्धते
यन्न्यस्तदण्डा मुनय उपशमशीला
उपरतात्मानः समवगच्छन्ति ॥ ३९॥
परमात्मा तक तो योगशास्त्र की भी
गति नहीं है; जिन्होंने सब प्रकार के दण्ड
(शासन) - का त्याग कर दिया है, वे निवृत्तिपरायण संयतात्मा
मुनिजन ही उसे प्राप्त कर पाते हैं ॥ ३९ ॥
यदपि दिगिभजयिनो यज्विनो ये वै
राजर्षयः
किं तु परं मृधे शयीरन्नस्यामेव
ममेयमिति
कृतवैरानुबन्धायां विसृज्य
स्वयमुपसंहृताः ॥ ४०॥
जो दिग्गजों को जीतनेवाले और
बड़े-बड़े यज्ञों का अनुष्ठान करनेवाले राजर्षि हैं, उनकी भी वहाँ तक गति नहीं है। वे संग्रामभूमि में शत्रुओं का सामना करके
केवल प्राण परित्याग ही करते हैं तथा जिसमें 'यह' मेरी है, ऐसा अभिमान करके वैर ठाना था- उस पृथ्वी में
ही अपना शरीर छोड़कर स्वयं परलोक को चले जाते हैं। इस संसार से वे भी पार नहीं
होते ॥ ४० ॥
कर्मवल्लीमवलम्ब्य तत आपदः कथञ्चि-
न्नरकाद्विमुक्तः पुनरप्येवं
संसाराध्वनि वर्तमानो
नरलोकसार्थमुपयाति एवमुपरिगतोऽपि ॥
४१॥
अपने पुण्यकर्मरूप लता का आश्रय
लेकर यदि किसी प्रकार यह जीव इन आपत्तियों से अथवा नरक से छुटकारा पा भी जाता है
तो फिर इसी प्रकार संसार मार्ग में भटकता हुआ इस जनसमुदाय में मिल जाता है। यही
दशा स्वर्गादि ऊर्ध्वलोकों में जानेवालों की भी है ॥ ४१ ॥
तस्येदमुपगायन्ति -
आर्षभस्येह राजर्षेर्मनसापि
महात्मनः ।
नानुवर्त्मार्हति नृपो मक्षिकेव
गरुत्मतः ॥ ४२॥
[राजन् ! ] राजर्षि भरत के विषय में पण्डितजन
ऐसा कहते हैं-जैसे गरुड़जी की होड़ कोई मक्खी नहीं कर सकती,
उसी प्रकार राजर्षि महात्मा भरत के मार्ग का कोई अन्य राजा मन से भी
अनुसरण नहीं कर सकता ॥ ४२ ॥
यो दुस्त्यजान् दारसुतान्
सुहृद्राज्यं हृदिस्पृशः ।
जहौ युवैव मलवदुत्तमश्लोकलालसः ॥
४३॥
उन्होंने पुण्यकीर्ति श्रीहरि में
अनुरक्त होकर अति मनोरम स्त्री, पुत्र,
मित्र और राज्यादि को युवावस्था में ही विष्ठा के समान त्याग दिया
था; दूसरों के लिये तो इन्हें त्यागना बहुत ही कठिन है ॥ ४३
॥
यो दुस्त्यजान्
क्षितिसुतस्वजनार्थदारान्
प्रार्थ्यां श्रियं सुरवरैः
सदयावलोकाम् ।
नैच्छन्नृपस्तदुचितं महतां
मधुद्विट्
सेवानुरक्तमनसामभवोऽपि फल्गुः ॥ ४४॥
उन्होंने अति दुस्त्यज पृथ्वी,
पुत्र, स्वजन, सम्पत्ति
और स्त्री की तथा जिसके लिये बड़े-बड़े देवता भी लालायित रहते हैं, किन्तु जो स्वयं उनकी दयादृष्टि के लिये उन पर दृष्टिपात करती रहती थी- उस
लक्ष्मी की भी, लेशमात्र इच्छा नहीं की। यह सब उनके लिये
उचित ही था; क्योंकि जिन महानुभावों का चित्त भगवान् मधुसूदन
की सेवा में अनुरक्त हो गया है, उनकी दृष्टि में मोक्षपद भी
अत्यन्त तुच्छ है ॥ ४४ ॥
यज्ञाय धर्मपतये विधिनैपुणाय
योगाय साङ्ख्यशिरसे प्रकृतीश्वराय ।
नारायणाय हरये नम इत्युदारं
हास्यन् मृगत्वमपि यः समुदाजहार ॥
४५॥
उन्होंने मृग शरीर छोड़ने की इच्छा
होने पर उच्चस्वर से कहा था कि धर्म की रक्षा करनेवाले,
धर्मानुष्ठान में निपुण, योगगम्य, सांख्य के प्रतिपाद्य, प्रकृति के अधीश्वर, यज्ञमूर्ति सर्वान्तर्यामी श्रीहरि को नमस्कार है ।।४५।।
य इदं भागवतसभाजितावदातगुणकर्मणो
राजर्षेर्भरतस्यानुचरितं
स्वस्त्ययनमायुष्यं
धन्यं यशस्यं स्वर्ग्यापवर्ग्यं
वानुशृणो-
त्याख्यास्यत्यभिनन्दति च सर्वा
एवाशिष
आत्मन आशास्ते न काञ्चन परत इति ॥ ४६॥
राजन् ! राजर्षि भरत के पवित्र गुण
और कर्मों की भक्तजन भी प्रशंसा करते हैं। उनका यह चरित्र बड़ा कल्याणकारी,
आयु और धन की वृद्धि करनेवाला, लोक में सुयश
बढ़ानेवाला और अन्त में स्वर्ग तथा मोक्ष की प्राप्ति करानेवाला है। जो पुरुष इसे
सुनता या सुनाता है और इसका अभिनन्दन करता है, उसकी सारी
कामनाएँ स्वयं ही पूर्ण हो जाती हैं; दूसरों से उसे कुछ भी
नहीं माँगना पड़ता ॥ ४६ ॥
॥ इति श्रीमद्भागवते महापुराणे
परमहंसगीतायां पञ्चमोऽध्यायः ॥ ५ ॥
॥ परमहंसगीता सम्पूर्णा ॥
परमहंसगीता
का पूर्व अंक-
Related posts
vehicles
business
health
Featured Posts
Labels
- Astrology (7)
- D P karmakand डी पी कर्मकाण्ड (10)
- Hymn collection (37)
- Worship Method (32)
- अष्टक (55)
- उपनिषद (30)
- कथायें (127)
- कवच (63)
- कीलक (1)
- गणेश (27)
- गायत्री (1)
- गीतगोविन्द (27)
- गीता (39)
- चालीसा (7)
- ज्योतिष (33)
- ज्योतिषशास्त्र (86)
- तंत्र (183)
- दशकम (3)
- दसमहाविद्या (56)
- देवता (2)
- देवी (197)
- नामस्तोत्र (59)
- नीतिशास्त्र (21)
- पञ्चकम (10)
- पञ्जर (7)
- पूजन विधि (79)
- पूजन सामाग्री (12)
- मनुस्मृति (17)
- मन्त्रमहोदधि (26)
- मुहूर्त (6)
- रघुवंश (11)
- रहस्यम् (120)
- रामायण (48)
- रुद्रयामल तंत्र (117)
- लक्ष्मी (10)
- वनस्पतिशास्त्र (19)
- वास्तुशास्त्र (24)
- विष्णु (60)
- वेद-पुराण (692)
- व्याकरण (6)
- व्रत (23)
- शाबर मंत्र (1)
- शिव (56)
- श्राद्ध-प्रकरण (14)
- श्रीकृष्ण (24)
- श्रीराधा (3)
- श्रीराम (71)
- सप्तशती (22)
- साधना (10)
- सूक्त (30)
- सूत्रम् (4)
- स्तवन (125)
- स्तोत्र संग्रह (724)
- स्तोत्र संग्रह (7)
- हृदयस्तोत्र (10)
No comments: