पूजन विधि, ज्योतिष, स्तोत्र संग्रह, व्रत कथाएँ, मुहूर्त, पुजन सामाग्री आदि

गोपिका विरह गीत

गोपिका विरह गीत

गोपिका विरह गीत गोपियों द्वारा गाया गया गोपी गीत है। जब भगवान कृष्ण वृंदावन छोड़कर मथुरा चले गए थे, तब अपने प्राण-प्यारे को वन,उपवन,नदी के तट पर बावरी हो कर ढूंढती फिर रही हैं। उनके साथ की हुयी क्रिड़ाओं की मधुर स्मृति-जन्य विरह में गोपियां क्रंदन करती हुई कहती हैं कि-

गोपिका विरह गीत

श्रीगोपिकाविरहगीतम्

Gopika virah geet

श्रीगोपिका विरह गीतम्

श्रीगोपिकाविरहगीतम्

गोपिकाविरहगीत

॥ गोपिका विरह गीत ॥

एहि मुरारे कुञ्जविहारे एहि प्रणतजनबन्धो

हे माधव मधुमथन वरेण्य केशव करुणासिन्धो

रासनिकुञ्जे गुञ्जति नियतं भ्रमरशतं किल कान्त

एहि निभृतपथपान्थ ।

त्वामिह याचे दर्शनदानं हे मधुसूदन शान्त ॥ १॥

हे मुरारे ! हे प्रणतजनों के बन्धु ! विहार-कुंज में आइये, आइये । हे माधव ! हे मधुमथन ! हे पूजनीय ! हे केशव ! हे करुणासिन्धो ! पधारिये । हे अद्वैतपथ के पथिक ! हे नाथ ! रासनिकुंज में सैकड़ों भ्रमर गूंज रहे हैं, पधारिये; हे शान्तिमय मधुसूदन ! आपके दर्शनदान की हम याचना करती हैं ॥ १ ॥  

शून्यं कुसुमासनमिह कुञ्जे शून्यः केलिकदम्बः

अदीनः केकिकदम्बः ।

मृदुकलनादं किल सविषादं रोदिति यमुना स्वम्भः ॥ २॥

हे नाथ ! आपके इस क्रीडास्थल कुंज में बिछा हुआ यह कुसुमासन और यह लीला-कदम्ब, सब आपके बिना सूना मालूम हो रहा है; मयूर आदि पक्षीगण दीन हो रहे हैं, मृदु कलरव करता हुआ श्रीयमुनाजी का निर्मल जल भी आपके वियोग में शोक के साथ रोता-सा जान पड़ता है ॥ २ ॥

नवनीरजधरश्यामलसुन्दर चन्द्रकुसुमरुचिवेश

गोपीगणहृदयेश ।

गोवर्द्धनधर वृन्दावनचर वंशीधर परमेश ॥ ३॥

हे नवीन कमल धारण करनेवाले ! हे मेघ की-सी श्यामल सुन्दरतावाले ! हे मोरपंख और पुष्पों से सुशोभित वेषधारी गोपीजनों के हृदयेश ! हे गोवर्धनधारी ! वृन्दावन-विहारी ! मुरलीधर ! हे प्रभो ! पधारिये ॥ ३ ॥  

राधारञ्जन कंसनिषूदन प्रणतिस्तावक चरणे

निखिलनिराश्रयशरणे ।

एहि जनार्दन पीताम्बरधर कुञ्जे मन्थरपवने ॥ ४॥

हे राधिकाजी को प्रसन्न करनेवाले ! कंस को मारनेवाले ! सभी निराश्रयों को आश्रय देनेवाले आपके चरणों में हमारा प्रणाम है, हे जनार्दन ! पीताम्बरधारी ! हे प्रभो ! इस मन्द-मन्द वायुवाले कुंज में पधारिये ! पधारिये!! पधारिये!!! ॥४॥  

इति श्रीगोपिकाविरहगीतं समाप्तम् ।

Post a Comment

Previous Post Next Post